Google ने लोंच किया भारत में अपना नया स्मार्टफोन Google pixel 4a जाने कीमत-

एक हमारा स्मार्टफोन ही है जो आज शायद हमारे सबसे करीब रहता है | जो आज हमारे जीवन का एक बहुत बड़ा किरदार निभा रहा है | क्योकि इस स्मार्टफोन के बिना आज शायद कोई कार्य होना असंभव सा लगता है |(Google pixel 4a)

हर दिन नये नये स्मार्ट फ़ोन में नये feature आते रहते है | पहले ऐसा होता था कि आप कोई नया स्मार्टफोन लाये है तो उसका क्रेज कई महीनो तक रहता था |

 यदि आप आज कोई नया स्मार्टफोन लेते है और कल तक एक दूसरा स्मार्टफोन नये feature के साथ निकल जाता है |

वेसे तो हर दिन कोई न कोई कम्पनीयां अपना  स्मार्टफोन लोंच करती ही रहती है | पर इस बार google भी अपने स्मार्टफ़ोन को बाजार में लेकर आ गया है और नये नये feature के साथ धमाल मचा रहा है |

बड़ी- बड़ी कम्पनी को टक्कर  दे रहा है | चलिए आप सब बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे | कि google ने अपने स्मार्टफोन को market में किस कीमत पर उतारा है व इसके feature क्या है ? चलिए शुरू करते है-

Google pixel 4a-

गूगल ने, google pixel 4a को भारत में लोंच कर दिया है | अभी हाल ही में करीब 1-2 महीने पहले google ने यह स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लोंच किया था | जिसकी शुरुआती कीमत $349 थी जो भारत के करीब 25,500 रूपए |

यह भी google pixel 4 की तरह है जिसमे भी होल-पंच डिस्प्ले है व पीछे बिलकुल google pixel 4 की तरह कैमरा एरिया वर्गाकार के आकर का है जो की google pixel 4 की तरह दीखता है | हम आपको बता देते है की google pixel 4 को भारत में लोंच नहीं किया गया है | जिसकी जगह google pixel 4a ने ले ली है |

Google pixel 4a की भारत में कीमत-

भारत में google pixel 4a की कीमत अभी 31,999/ रुपय रखी गयी है परन्तु कम्पनी का कहना है कि समय  इसकी कीमित में गिरावट देखने को मिलेगी जिसे करीब 29,999/ रुपय में भारतीय बाजार में बेचा जायेगा |

यह भी पढ़े –

Google pixel के specification व features-

  • सबसे पहले हम बात कर लेते है इसके कैमरे की इसमें रियल कैमरा 12 मेगापिक्सेल व फ्रंट कैमरा यहा 8 मेगापिक्सेल दिया गया है |
  • मेमोरी में यहा रेम 6 gb दी गयी है व स्टोरेज 128 gb दी गयी है |
  • बेट्री इसमें 3140 mah की बेट्री दी गयी है जो की 18 वाट की fast चार्जिंग को पूरी तरह से सपोर्ट करता है |
  • google ने display 5.8 इंच दी गयी है |
  • यह अभी ब्लैक कलर में ही उपलव्ध है |
  • कनेक्टिविटी option में wi-fi 802.11 ac , 4g volte, bluetooth 5.0 ,gps, nfc, usb c type  और 3.5 mm हैडफ़ोन जेक दिया गया है | क्वालकॉम स्नेपड्रेगन
  • एंड्राइड 10 पर यह काम करता है | प्रोसेसर क्वालकॉम स्नेपड्रेगन दिया गया है |

अपने मित्रो को यह article जरुर शेयर करे | यदि आप हमेशा अपने आप को अपडेट रखना चाहते है तो नीचे दी गयी घंटी से हमसे जुड़े | जिससे हर लाभकारी जानकारी आप के फोन तक पहुचे |

ऐसे ही अपना प्यार व विश्वास बनाये रखे | आप सभी का Everythingpro.in की टीम की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद |

Please share your friends

Leave a Comment

error: Content is protected !!
होली के रंगों से बचने के लिये चेहरे पर लगाये ये चीजे. बालो को हेल्दी रखने के लिये घर पर बनाये हेयर जेल बालों को एक हफ्ते में कितनी बार और कव तेल लगाये सोने से पहले खाएं रोज एक इलायची मिलेंगे कई फायेदे