Google ने लोंच किया भारत में अपना नया स्मार्टफोन Google pixel 4a जाने कीमत-

एक हमारा स्मार्टफोन ही है जो आज शायद हमारे सबसे करीब रहता है | जो आज हमारे जीवन का एक बहुत बड़ा किरदार निभा रहा है | क्योकि इस स्मार्टफोन के बिना आज शायद कोई कार्य होना असंभव सा लगता है |(Google pixel 4a)

हर दिन नये नये स्मार्ट फ़ोन में नये feature आते रहते है | पहले ऐसा होता था कि आप कोई नया स्मार्टफोन लाये है तो उसका क्रेज कई महीनो तक रहता था |

 यदि आप आज कोई नया स्मार्टफोन लेते है और कल तक एक दूसरा स्मार्टफोन नये feature के साथ निकल जाता है |

वेसे तो हर दिन कोई न कोई कम्पनीयां अपना  स्मार्टफोन लोंच करती ही रहती है | पर इस बार google भी अपने स्मार्टफ़ोन को बाजार में लेकर आ गया है और नये नये feature के साथ धमाल मचा रहा है |

बड़ी- बड़ी कम्पनी को टक्कर  दे रहा है | चलिए आप सब बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे | कि google ने अपने स्मार्टफोन को market में किस कीमत पर उतारा है व इसके feature क्या है ? चलिए शुरू करते है-

Google pixel 4a-

गूगल ने, google pixel 4a को भारत में लोंच कर दिया है | अभी हाल ही में करीब 1-2 महीने पहले google ने यह स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लोंच किया था | जिसकी शुरुआती कीमत $349 थी जो भारत के करीब 25,500 रूपए |

यह भी google pixel 4 की तरह है जिसमे भी होल-पंच डिस्प्ले है व पीछे बिलकुल google pixel 4 की तरह कैमरा एरिया वर्गाकार के आकर का है जो की google pixel 4 की तरह दीखता है | हम आपको बता देते है की google pixel 4 को भारत में लोंच नहीं किया गया है | जिसकी जगह google pixel 4a ने ले ली है |

Google pixel 4a की भारत में कीमत-

भारत में google pixel 4a की कीमत अभी 31,999/ रुपय रखी गयी है परन्तु कम्पनी का कहना है कि समय  इसकी कीमित में गिरावट देखने को मिलेगी जिसे करीब 29,999/ रुपय में भारतीय बाजार में बेचा जायेगा |

यह भी पढ़े –

Google pixel के specification व features-

  • सबसे पहले हम बात कर लेते है इसके कैमरे की इसमें रियल कैमरा 12 मेगापिक्सेल व फ्रंट कैमरा यहा 8 मेगापिक्सेल दिया गया है |
  • मेमोरी में यहा रेम 6 gb दी गयी है व स्टोरेज 128 gb दी गयी है |
  • बेट्री इसमें 3140 mah की बेट्री दी गयी है जो की 18 वाट की fast चार्जिंग को पूरी तरह से सपोर्ट करता है |
  • google ने display 5.8 इंच दी गयी है |
  • यह अभी ब्लैक कलर में ही उपलव्ध है |
  • कनेक्टिविटी option में wi-fi 802.11 ac , 4g volte, bluetooth 5.0 ,gps, nfc, usb c type  और 3.5 mm हैडफ़ोन जेक दिया गया है | क्वालकॉम स्नेपड्रेगन
  • एंड्राइड 10 पर यह काम करता है | प्रोसेसर क्वालकॉम स्नेपड्रेगन दिया गया है |

अपने मित्रो को यह article जरुर शेयर करे | यदि आप हमेशा अपने आप को अपडेट रखना चाहते है तो नीचे दी गयी घंटी से हमसे जुड़े | जिससे हर लाभकारी जानकारी आप के फोन तक पहुचे |

ऐसे ही अपना प्यार व विश्वास बनाये रखे | आप सभी का Everythingpro.in की टीम की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद |

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Indian Hockey Team Paris Olympics 2024 अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price infinix hot 40 pro 5g Review, Specification , Price