iot meaning in hindi | what is iot in hindi | iot technology के साथ बढ़ रहे है युवा-

iot meaning in hindi

iot meaning in hindi | what is iot in hindi | iot technology के साथ बढ़ रहे है युवा-

iot meaning in hindi– आईओटी (iot) तकनीक के बारे में आप सबी ने जरुर सुना होगा |

यदि आपने सुना नहीं है तो देखा जरुर होगा | और हम विश्वास रखते है आपने जो भी चीज देखी होगी उसको देख कर आप थोडा हैरान जरुर हुए होंगे , पर आपको यह नहीं पता होगा कि यह सब आईओटी तकनीक की वजह से हो रही है |

यदि आप आईओटी तकनीक के बारे में थोडा भी नहीं जानते , तो आज हम यह article इसी लिये लिखा है कि हम आप सभी को इस आईओटी तकनीक के बारे में बताये | चलिए शुरू करते है-

आज हर सेक्टर में iot technology को उपयोग में लिया जा रहा है | चाहे हम बात करे ऑटो सेक्टर से लेकर टेलिकॉम सेक्टर और हेल्थकेयर की बड़ी से बड़ी कंपनिया आज इस तकनिकी का उपयोग कर रही है |

Industiral area में इस तकनिकी की वजह से मालिको की लागत कम हो रही है व दूसरी तरफ इस तकनिकी से लोगो को सुविधा मिल रही है | वो हर रोजमर्रा की life को आसान बना दिया है |

iot full form in hindi internet of thing

Iot technology क्या है ? |what is iot in hindi| iot meaning in hindi |

Iot की फुल फॉर्म  internet of thing हैयदि हम आपसे कहे कि आप ऑफिस जाते वक़्त अपने घर की लाइट, फेन या ac खुली छोड़ आये है और ऑफिस पहुचने के बाद आपको ध्यान आता है कि में अपने घर की सभी चीजे on कर आया |

तो आपको वापिस अपने घर जाने की जरूरत नहीं है आप इस iot technology से अपने फ़ोन के माध्यम से लाइट,फेन या ac को off कर सकते है |

यदि हम और समझाने कि कोसिस करे यदि आप अपने ऑफिस से घर के लिए निकल रहे है और आप चाहते है की आपके रूम का ac on हो जाये ताकि जब तक आप पहुचे तो रूम ठंडा मिले या कार में लगा सेंसर आपको यह पहले से ही बता दे की इस रोड पर जाम है या नहीं |

कहू हमारी फ्रिज में कुछ भी खाने को नहीं है तो फ़ोन के माध्यम से हमे पता लग जाये की हमारी फ्रिज में कुछ भी नहीं है खाने को और भी बहुत सारी चीजे है जो यह सब इस iot technology की वजह से ही होती है |

हम आपको सरल भाषा में बताने की कोसिस करते है , इसमें अपने ध्यान दिया होगा कि हर चीज जैसे फेन , ac या लाइट या तो on हो रही है या off हो रही है |

तो  internet of thing वह technology है जिसमे यह सब चीजे internet of thing है मतलब सबी डिवाइस या उपकरण जो की internet से connect होती है जिससे हम कही भी बैठकर इन सब चीजे को control कर सकते है |

अपने देखा होगा कि हमारे घर में कैमरा लगा है और हम कही बहार है और उसकी सभी तस्वीरे अपने फोन में देख रहे है यह सब भी इस internet of thing के वजह से होता है |

हम वीडियो कालिंग , वीडियो कांफ्रेसिंग तो पहले से ही कर रहे है, पर अब स्मार्ट फ्रिज , स्मार्ट ac , स्मार्ट वाच , लाइट आदि घर में उपयोग होने से internet of thing का उपयोग और बढ़ गया है |

One think the change life in Hindi ( E-book )

अगर आप अपने जीवन में सफल व बहुत पैसे कमाना चाहते है | तो यह E-book आपकी पूरी जिन्दगी बदल सकती है | आपने अक्सर सुना होगा कि एक सफल व्यक्ति बुक्स जरुर पढ़ता है | क्योकि बुक्स हमे ऐसी सीख देती है जो अनमोल होती है | इस E- Book में ऐसे सीक्रेट बिज़नस की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है | जो बेहद ही कम लोगो को जानकारी है |

बहुत कम निवेश में सिर्फ 5 से 10 रुपय के निवेश में आपको कुछ ही महीने में 50 से 90 हज़ार तक कमा के दे सकता है | इस ई –बुक ने कई लोग की जिंदगी बदली है | और आगे भी बदलेगी | इस ई-बुक से खुद हम लाखो रुपय कमा रहे है | दोस्तों 199./- रुपय बेहद ही छोटी रकम होती है जो अक्सर लोग खाने पीने में खर्च कर देते है |

पर यह 199./- रुपय की छोटी सी रकम आपके पूरी जिंदगी को बदल सकती है | साथ ही इस ई – बुक को खरीदने वाले लोगो को एक अवसर प्राप्त होगा | जिसमे वो जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ घर से लाखो रुपय कमा सकते है |

आज यह 199./- रुपय आपके आने वाले भविष्य या सफलता पर निर्भर करता है | आप स्टूडेंट्स, हाउसवाइफ, किसी भी उम्र का व्यक्ति हो | चाहे वो जॉब या कोई बिज़नस भी करता हो | उसके बाद भी आप इस ई – बुक में बताये गयी बातो से अपना जीवन को नये शिखर पर लाया जा सकता है |

इस 199./- रुपय रकम से अधिक फोन के रिचार्ज हो जाते है | पर बहुत कम लोग अपने जीवन को बदलने के लिए इन्वेस्ट करते है | यह 199./- रुपय कि इन्वेस्टमेंट आपको जिंदगी भर लाखो रुपय रिटर्न कर के दे सकती है |

आज निर्भर आप पर करता है इस छोटी रकम से अपने जीवन को परिवर्तित करना चाहते है या जिस तरह जीवन वितीत कर रहे है वेसा ही करना चाहते है | अपने आप से एक बात अवश्य पूछे जो काम आज आप कर रहे है क्या उस काम से आपके सभी सपने पूरे हो सकते है यदि जबाब आये हाँ तो आपको इस ई – बुक खरीदने की आवश्यकता नहीं है और यदि जबाब आये नहीं तो आप को पता है क्या करना है ?

 हमारी एक्सपर्ट व बिज़नस एडवाइजर ने ऐसे बिज़नस के बारे में बताया गया है जिन्होंने ई – बुक का मूल्य 999./- रुपय रखा गया | पर स्टूडेंट्स को ध्यान में रखते हुए यह 999./- रुपय एक स्टूडेंट व निम्न स्थर के व्यक्ति के लिये बेहद ही अधिक हो सकते थे |

इसलिए हमारी टीम ने सिर्फ़ 199./- रुपय रखा जिससे हर स्टूडेंट्स अपनी मंजिलो के रास्ते को देख सके व जीवन में बेहद ही सफल हो सके | ई-बुक अभी 50% डिस्काउंट में मिल रही है |

यानी अभी आप इस ई –बुक को खरीदते है तो सिर्फ 99./- रुपय में यह ई –बुक आपको प्राप्त हो जायेगी | जरा विचार करे यह 99./- रुपय कितनी छोटी रकम है जो आपको महीने के लाखो रुपय के रिटर्न के रूप में देगी | Amazon पर सर्च कर के  या नीचे दिये Buy Now E-Book से ई – बुक खरीदे |

Buy Now E-Book

आने वाले समय में इस तकनिकी में होगी दो गुना बढ़त (iot meaning in hindi)

internet of thing के वजह से ही स्मार्ट घर और स्मार्ट सिटी देखने को मिल जाती है जो असल में स्मार्ट उपकरण होते है न की घर या सिटी |

एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2023 तक देश में internet यूजर की संख्या लघभग 90 करोड़ के साथ साथ इस तरह ऑटोमेटेड डिवाइस की संख्या  2 अरब तक पहुच जाएगी |

जिसके कारण युवा अपना भविष्य इस फील्ड में बना सकते है और एक अच्छा पैसा कमा सकते है | फ़ोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार 2021 में यह मार्केट 2 दूना बढ़ने जा रहा है |

पूरी दुनिया में है आईओटी तकनीक की डिमांड (iot meaning in hindi) –   

अपनी बढती उपयोगिता के कारण internet of thing आजकल बहुत डिमांड में है और यह डिमांड भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में इसकी डिमांड है |

internet से कनेक्ट डिवाइस के बाद यह तकनिकी कारो में यह बहुत देखने को मिल जाती है |

एक आकड़ो के अनुसार , पिछले 2-3 साल में आईओटी प्रोफेशनल की डिमांड 200 फीसदी तक बढ़ी है | एक अनुमान के दुनियाभर में लघभग 30.6 बिलियन आईओटी उपकरण है |

युवा के लिए करियर की है बहुत संभावनाए (iot meaning in hindi)

इस तकनिकी के आईओटी प्रोफेशनल की डिमांड स्टार्टअप के अलावा सॉफ्टवेयर डेवलमेंट , एम्बडेड सिस्टम, हेल्थ केयर , manufacturing आदि कम्पनी में देखी जा रही है |

जिसमे आईओटी सॉफ्टवेयर डेवलपर , आईओटी एम्बडेड सिस्टम , आईओटी इंजिनियर के रूप में अपनी सेवा दे रहे है |

यह भी पढ़े :

आईओटी इंजिनियर बनने के लिए किस योग्यताए की जरूरत पढ़ती है –

आईओटी तकनिकी के उपकरण की बढती मांग को देख कर कई संस्थानों में यह बीटेक प्रोग्राम के रूप में करायी जाती है | जो की internet of thing या  एम्बडेड सिस्टम के नाम से कराया जा रहा है | जिसको करने के लिए आपके पास 12वी पीसीएम विषय के साथ होना जरुरी है |

आईओटी इंजिनियर की सेलरी पैकेज (iot engineer salary) –

जिस तरह आईओटी तकनिकी के उपकरण की मांग मार्केट में दिन पर दिन बढती जा रही है उस हिसाब से कम्पनी भी इनकी शुरुआती सेलरी भी बहुत अच्छी देती  है | आईओटी प्रोफेशनल की शुरुआती सेलरी 6 से 8 लाख तक के पैकेज ऑफर हो रहे है |

उम्मीद करते है हम कि हमारा यह article Iot in hindi क्या होता है ? आप सभी को पसंद आया होगा | यदि आपको लगता है की इस article में कुछ सुधार करना चहिये तो आप हमे comment कर के बता सकते है |

अपने मित्रो तक सोशल मीडिया पर जरुर share करे | नीचे दिये bell icon को प्रेस कर के हमसे जुड़े | जिससे हर अपडेट आप तक पहुचे | अपना कीमती वक़्त देने के लिये आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद |

Join Telegram

ध्यान दे यदि join telegram बटन काम न करे | तो एक या दो बार पेज को रिफ्रेश करे | या टेलीग्राम पर जा कर सर्च करे @everythingpro_in और ज्वाइन करे | धन्यवाद

2021 की Top technology (Top trends technology in 2021)-

2021 की Top technology (Top trends technology in 2021)-

Technology  इतनी तेजी से बढ़ रही है कि हमारे जानने से पहले ही तकनिकी एक नये रूप में हमारे सामने आ जाती है | दिन पर दिन हमे तकनिकी में एक नया रूप देखने को मिल जाता है | हमे इन बढती तकनिकी को जानना चाहिए व हमे अपनी इच्छा के अनुसार इन तकनिकी में अपना रोजगार खोजना चाहिए |

हमारे कहने का मतलब यह है कि दिन पर दिन तकनिकी में सुधार होता चला जा रहा है जिसके साथ साथ इन  तकनिकी क्षेत्र में नोकरियो कि संभावना भी अधिक होती चली जा रही है | बस आपको अपनी skills व अपनी रूचि के अनुसार क्षेत्र को चुनना है |

 आज हम आपको अपने इस article के माध्यम से 2020 की वो तकनिकी के बारे में बताने जा रहे है जो 2020 के पहले पैरदान पर है | चलिए प्रयास करते है थोडा आपको इन तकनिकी के बारे मे बताना-

Top trending technology :

Artificial Intelligence (AI)-

AI का नाम अपने जरुर सुना होगा | क्या आप जानते है ? Artificial Intelligence (AI) क्या है ? यदि नहीं तो हम थोडा आपको इसके बारे में बताने का प्रयास करते है |  Artificial Intelligence (AI) को हिंदी में कृत्रिम बुद्धिमत्ता कहते है |

अगर में और सिंपल भाषा में समझाने का प्रयास करू तो AI का मुख्य अर्थ है कृत्रिम दिमाग या कृत्रिम होशियारी | Artificial Intelligence में मशीनों को इतना विकशित किया जाता है कि उनका दिमाग एक इंसान की भलीभांति काम करे |

इन मशीनों को इस रूप में तैयार किया जाता है की वो इन्सान की तरह विचार कर सके व विचार ही नही उस का समाधान भी कर सके | इसलिए इसको Al मतलब Artificial Intelligence कहते है|

यह Artificial Intelligence कुछ इस तरह से बनाया जाता है कि यह उसी प्रकार काम करे | जैसे एक इंसानी दिमाग काम करता है | यह सबसे पहले समस्या को डिटेक्ट करती है कि आखिर समस्या है क्या ? फिर उसके बाद यह process करती है , decide करती है कि किस प्रकार, इस समस्या को solve करना है |

इस Artificial Intelligence में इंसानी दिमाग कि वो सबी खूबी दी गयी है जो एक इंसान के दिमाग में होता है |

आज Artificial Intelligence technology बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है | जो कि आने वाले समय के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी |

Machine learning technology

यह मशीन लर्निंग एक प्रकार से artificial intelligence का ही हिस्सा है | जैसा आपको पता ही होगा कंप्यूटर एक प्रोग्रामिंग पर काम करता है | परन्तु मशीन लर्निंग एक ऐसी तकनिकी है जिसमे कंप्यूटर बिना प्रोग्रामिंग के काम करता है |

Artificial intelligence (AI) सिस्टम को यह सुविधा प्रदान करता है कि जिससे वो automatically learn कर सके | व जरूरत पड़ने पर खुद सुधार कर सके | मशीन लर्निंग तेजी से सबी प्रकार के उद्योगों में आ रही है |

Machine learning application डेटा एनालिटिक्स, डेटा माइनिंग और पैटर्न मान्यता के लिए उपयोग किया जाता है। उपभोक्ता के अंत में, मशीन लर्निंग पावर वेब सर्च रिजल्ट्स, रीयल-टाइम विज्ञापन और नेटवर्क घुसपैठ का पता लगाने के लिए कर सकते है।

मशीन लर्निंग aplication डेटा एनालिटिक्स, डेटा माइनिंग और पैटर्न मान्यता के लिए उपयोग किया जाता है। उपभोक्ता के अंत में, मशीन लर्निंग पावर वेब सर्च रिजल्ट्स, रीयल-टाइम विज्ञापन और नेटवर्क घुसपैठ का पता लगाने के लिए केवल कुछ ही कार्यों को कर सकता है।

Robotic Process Automation-

यह RPA तकनिकी भी दिन पर दिन एक नये शिखर पर पहुचती जा रही है | यदि आप नही जानते है कि (RPA) Robotic process automation क्या होता है ? तो हम थोडा इसके बारे में भी आप सबी को बता देते है |

RPA को मुख्य रूप से industrial area के लिए डिज़ाइन किया गया था | हर इंडस्ट्रियल एरिया में कुछ कार्य होते है जो दिन प्रतिदिन इंसानी हाथो के द्वारा किये जाते है , जिनमे गलती होने की संभावना भी बढ़ जाती है | जिसके लिए Robotic process automation (RPA) को उपयोग में लाया गया |

RPA एक ऐसा robotic टूल्स या रोबोटिक software है जिसके द्वारा आप खुद का software तैयार कर सकते है जो आपके लिए कार्य करता है | software रोबोट किसी भी प्रकार के मैनुअल बिज़नस प्रीक्रिया को स्वचालित (automated) करने में सक्षम होते है |

 Internet of Thing (IoT)-

IoT मतलब Internet of Thing ऐसी technology जिसमे हम उपयोग में लेने वाले उपकरण को एक दूसरे से  इन्टरनेट से connect कर सकते है | सिम्पल भाषा में बताने की कोसिस करू तो हमारे घरो में use होने वाले उपकरण को हम internet of thing technology के माध्यम से control कर सकते है | चलिए और अच्छे तरह से समझाने कि कोसिस करते है |

मान लिया आप यदि घर से बहार है और आप घर आने से पहले आप चाहते है कि आपके रूम का ac on हो जाये ताकि जब तक आप घर पहुचे तब तक आपको अपना रूम ठंडा मिले या कहू यदि आप घर से निकल गये है और अपना ac off करना भूल गये है तो आप (IoT) internet of thing technology के माध्यम से आप अपने घर का ac on/off कर सकते है |

दूसरा उदहारण लेता हूँ यदि आप अपने बिस्तर पर लेते हुए है और आपके रूम की लाइट on है जो आप बिना उठे बंद करना चाहते है तो यह भी आप IoT technology कि मदद से कर सकते है |

उम्मीद करते है हम कि यह मेरा article top trending technology in hindi आपको पसंद आया होगा और आज इस article से कुछ नया जरुर सिखा होगा | ऐसे ही interested व motivation article पढने के लिये | हमारी website से जुड़े रहे | अपने परिवार व मित्र के साथ यह article share जरुर करे | इस article को पढने के लिये व अपना कीमती वक़्त देने के लिये बहुत बहुत धन्यवाद |

error: Content is protected !!
हर कोई ले सकेगा अपने परिवार के लिए कार , कीमत सिर्फ ? बड़ी बहन नेहा शर्मा को अच्छे से टक्कर देती है आयशा शर्मा Alaya f का बेक़ाबू हॉट अवतार चेतना पांडेय ने लगायी पानी में आग