SSC क्या है ? | SSC की full form क्या होती है ? |कर्मचारी चयन आयोग क्या है | सम्पूर्ण जानकारी –  

अधिकतर युवाओ से आपस में बात करते हुए इस शब्द SSC (कर्मचारी चयन आयोग) के बारे में जरुर सुना होगा | और यदि बहुत से विधार्थी को इस SSC के बारे में जनकारी नहीं है | तो यह article उन युवाओ व स्टूडेंट्स के लिये है जो SSC की सम्पूर्ण जानकारी पाना चाहते है |

जिसमे हम अपने article के माध्यम से स्टूडेंट व युवाओ के सभी सवालों को दूर करने का प्रयास करेंगे | आपको SSC से सम्बन्धित सभी जानकारी , इस article के लास्ट तक आपको मिल जायेगी |

SSC full form – Staff Selection Commission

SSC full form in hindi – कर्मचारी चयन आयोग

SSC का मतलब क्या होता है ? (ssc ka matlab kya hota hai) –

भारत के सबसे महत्वपूर्ण विभागों में से एक विभाग SSC (Staff Selection Commission) कर्मचारी चयन आयोग है | जिसका कार्य देश के युवाओ के लिये समय समय पर सरकारी नौकरी की नियुक्ति का आयोजन कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा होता है |

जो देश के युवा को सरकारी नौकरी दे कर रोजगार प्रदान करता है |

SSC कर्मचारी चयन आयोग का इतिहास |History of Staff Selection Commission- 

यदि हम थोडा SSC के इतिहास के बारे में बात करे तो वर्ष 1975 में भारत सरकार के द्वारा एक आयोग का गठन किया गया | जिसका नाम अधीनस्थ सेवा आयोग (Subordinate Service Commission) रखा गया |

वर्ष 1977 में इस अधीनस्थ सेवा आयोग का नाम बदलकर कर्मचारी चयन आयोग कर दिया गया | जिसको वर्तमान में युवा SSC (Staff Selection Commission) के नाम से जानते है |

SSC द्वारा की गयी नियुक्ति के लिये उमीदवार को (10 +2) होना अनिवार्य होता है |

आपकी जानकारी के लिये बता दे कि SSC पूर्णरूप से केंद्र सरकार के अंतर्गत कार्य करती है | जो भारत के विभिन्न मंत्रालय व विभागों के लिये ग्रुप B और ग्रुप C के लिये , हर वर्ष समय – समय पर भर्ती निकालती है |

SSC के द्वारा करायी गयी मुख्य परीक्षा (ssc kaun se exam krati hai) –

  • SSC CHSL
  • SSC CGL
  • SSC MTS
  • SSC JE
  • SSC JHT
  • SSC CPO
  • SSC Stenographer

Full form SSC CHSLCombined Higher Secondary Level Exam

Full form SSC CGL – Combined Graduate Level Exam

Full form SSC MTS – Multi Tasking Staff

Full form SSC JE – Junior Engineer

Full form SSC CPO – Central Police Organization

Full form SSC JHT – Junior Hindi Translator

SSC Exam की न्यूनतम योग्यता –

SSC MTS –  SSC Multi Tasking Staff आवेदन के लिये अभ्यर्थी की न्यूनतम योग्यता 10 वी पास होना अनिवार्य है |

SSC CHSL – SSC Combind Higher Secondry Level Exam आवेदन के लिये अभ्यर्थी की योग्यता (10+2)  पास होना अनिवार्य है |

SSC CGLSSC Combind Graduate Leval Exam आवेदन के लिये अभ्यर्थी की योग्यता स्नातक का  पास होना अनिवार्य है |

SSC Junior Engineer – जूनियर इंजीनियर के लिये अभ्यर्थी को इंजीनियरिंग में डिप्लोमा / डिग्री होना अनिवार्य होता है |

एसएससी के अन्य एग्जाम के आवेदन लिये न्यूनतम योग्यता (10+2) होना चाहिए |

SSC (Staff Selection Commission) कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा कुछ मुख्य पद –

कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा कुछ मुख्य पद है जिनके लिये SSC हर वर्ष समय समय पर इन पदों के लिये भर्तिया कि नियुक्ति करता है –

  • Lower Division Clerk (LDC) / junior Secretarite Assistant
  • Assistant Section officer (ASO)
  • Center Excise Inspector (CEI)
  • Income Tax Inspector  (ITI)
  • Assistant Enforcement officer (AEO)
  • Postal Inspector
  • Divisional Accountant
  • Tax Assistant
  • Data Entry Operator (DEO)
  • Constable
  • Sub Inspector
  • Junior Engineer
  • Stenographer
  • Junior / Senior Hindi Translator

कर्मचारी चयन आयोग का वेतन (SSC Salary) –

कर्मचारी चयन आयोग का वेतन निर्भर करता है कि आप किस विभाग में किस पोस्ट पर कार्यरत है | हर विभाग के पद के लिये अलग अलग वेतन निर्धारित किया गया है | न्यूनतम वेतन 5200 – 20,200 से शुरुआत होती है |

Conclusion-

हम उम्मीद करते है की SSC क्या है ? SSC को आवेदन के लिये क्या योग्यता चाहिए होती है ? SSC  salary कितनी देता है ? SSC से सम्बन्धित सभी जानकारी इस article में आपको प्राप्त हो गयी होगी |

यदि आपको लगता है कि इस article में कुछ सुधार की आवश्यकता है तो हमे comment box में जरुर बताये | यदि आपका कोई भी सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में अपनी राय व सवाल पूछे |

हर स्टूडेंट्स को हमारे पोर्टल के बारे में बताये | जिससे हम उनकी सभी उलझने दूर कर सके |

यह article आपको अच्छा लगा हो अपने मित्र व बच्चो तक जरुर शेयर करे | ऐसे ही लाभकारी व ज्ञान को बढाने वाले article पढने के लिये, नीचे दी गयी घंटी से, हम से जुड़े रहे | अपना कीमती वक़्त देने के लिये बहुत बहुत धन्यवाद |

सफलता का मन्त्र :

  • अपने लक्ष्य की सम्पूर्ण जानकारी का होना |
  • हमेशा अपने लक्ष्य को पाने के लिये कड़ी मेहनत करते रहे |
  • सबसे जरुरी बात , खुद अपनी क़ाबलियत पर विश्वास रखे |
  • कभी भी निराश न हो |
  • अगर आप गलतियाँ कर रहे है , तो निराश बिल्कुल न हो , वल्कि ख़ुशी मनाये की आप कुछ नया जरुर सीख रहे है |
  • जो व्यक्ति कहता है , उसने अपने जीवन में कुछ गलतियाँ नहीं की , यकीन माने उसने अपने जीवन में कुछ नया नहीं सीखा |

चिंता व परेशान न हो यदि आप अपने करियर सम्बन्धित किसी भी समस्या से जुंझ रहे है | तो नीचे दिये कमेंट बॉक्स में हमे बताये |

हमेशा ध्यान रखे , उचित मार्गदर्शन से ही असंभव को संभव किया जा सकता है | हमसे अपनी समस्या व उलझने साँझा करे | हम हर संभव मदद आपकी करेंगे |

आपके उज्जवल भविष्य के लिये हमारी टीम Everythingpro.in की तरफ से बहुत बहुत शुभकामनाएँ….

Leave a Comment

error: Content is protected !!
यामिनी मल्होत्रा मचा रही है अपनी आदाओ से कहर Indian Hockey Team Paris Olympics 2024 अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price