डार्क ब्लू लहंगे में Sara Ali khan ने किया रैंप वाक उड़ा मजाक, जाने पूरी जानकारी

Sara Ali khan– सारा अली खान हाल ही में एक रैंप वाक करते हुए एक इवेंट में दिखी | जिसमे उन्होंने डार्क ब्लू कलर का लहंगा पहना हुआ था |

डार्क ब्लू कलर लहंगे में सारा अली खान (sara ali khan) बेहद सुंदर दिख रही थी | पर सोशल मीडिया पर हो रही है ट्रोल |

उभरता सितारा है सारा –

सारा अली खान (sara ali khan) बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक उभरता सितारा है | सारा अली खान (sara ali khan) बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना चुकी है | उनको चाहने वालो में फेंस की संख्या लाखो में है |

सारा अली खान (sara ali khan) अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपने नर्म व्यव्हार के कारण भी फेंस के दिलो पर राज करती है |

सुपर स्टार सैफ़ अली खान की बेटी सारा अली खान (sara ali khan) की अक्सर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होती है जिसमे वो अपने फेंस के गिफ्ट व फेंस के द्वारा लाया गया भोजन खाती हुई नजर आती है |

वाकई ये किसी भी स्टार को उनके फेंस के दिल में खास जगह बनाने का मुख्य कारण होता है | सारा अली खान (sara ali khan) की क्यूट स्माइल फेंस को बेहद पसंद आती है |

इसी कारण से सारा अली खान (sara ali khan) के फेंस की संख्या लाखों में है | परन्तु जब सारा अली खान (sara ali khan) को चाहने वालो की संख्या इतनी अधिक है | तो क्यों हो रही है सोशल मीडिया पर ट्रोल , चलिए जानते है |

सोशल मीडिया पर हो रही ही ट्रोल –

सारा अली खान (sara ali khan) हाल ही में एक इवेंट में  रैंप वाक करती हुई नजर आई | जिसमे वो हेवी डार्क ब्लू कलर का एम्ब्रॉयडरी लहंगा पहने हुए रैंप वाक पर अपने जलबे बिखेरते हुए दिख रही है |

पर सच्चाई यह भी कि जिस प्रकार हाथों की सभी उगलियाँ एक सामान नही होती ठीक उसी प्रकार लोगो की सोंच भी एक समान नहीं होती है | सोशल मीडिया पर कुछ लोग सारा अली खान को रैंप वाक पर चलना पसंद नहीं आया |

जिसमे कोई यूजर – ओवर एक्टिंग की दूकान व कोई चलना तक नहीं आता ठीक से , जबरदस्ती क्यों कर रही हो आदि कमेंट बॉक्स में अपनी अपनी राय दे कर ट्रोल कर रहे है |

फिरहाल एक्ट्रेस सारा अली खान (sara ali khan) का रैंप वाक हमे बेहद पसंद आया | आपको सारा अली खान का यह रैंप वाक कैसा लगा ? निचे कमेंट सेक्शन में जरुर बताये |

ऐसे ही बॉलीवुड की हॉट अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेश करके ज्वाइन टेलीग्राम से जुड़े | जिससे हर जानकारी आपसे न छूटे | आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद |

यह भी पढ़े :

Please share your friends

Leave a Comment

Noise colorfit ultra smart watch| Specification | Price Noise colorfit Qube smart watch| Specification | Price Noise colorfit pulse smart watch| Specification | Price Noise colorfit pro 3 smart watch | Specification | Price