Etawah News : 24 ग्राम पंचायत में भरे जायंगे रिक्त पद

इटावा : ग्राम पंचायत में रोजगार प्राप्त करने वाले युवाओ के लिए सुनहेरा अवसर | इटावा जिले में 24 ग्राम पंचायतों में सहायक पंचायत, डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों के लिए जल्दी भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जायेगी |

ग्राम में मिनी सचिवालय को शुरू किया गया है | जिसके अतिरिक्त व्यवस्थाओं को देखने और डाटा एंट्री करने के लिए पंचायत सहायको की तेनाती की गयी है | जिनकी देख रेख में सभी कार्य को किया जायेगा |

इटावा जिले के 24 ग्राम पंचायत में सहायक पंचायत के रिक्त पद काफ़ी समय से रिक्त है | जिनको पूर्ण करने के लिए काफ़ी समय से प्रयास किये जा रहे थे |  राज्य सरकार की ओर से इन सभी सहायक पंचायत पदों को भरने के लिए निर्देश जारी कर दिए है |

ग्राम सहायक पंचायत के रिक्त पदों की आवेदन की प्रक्रिया 14 जनवरी से शुरू कर दी जायेगी | इस आवेदन के लिए ग्रामो में 14 से 16 जनवरी तक आवेदन के लिए आमंत्रित किया जायेगा |

17 जनवरी से 2 फरवरी तक विकास खंड कार्यालय, डीपीआरऔ कार्यालय और ग्राम पंचायत कार्यलयों में आवेदन को लिया जायेगा | 3 फरबरी से 8 फरबरी तक डीपीआरऔ कार्यालय और विकास खंड कार्यालय में आये आवेदन को ग्राम पंचायत कार्यलयों में भेजने के प्रक्रिया शुरू होगी |

9 फरबरी से 16 फरबरी तक ग्राम पंचायतो में मेरिट के अनुसार सूचि तैयार की जायेगी | जिसके बाद प्रशासनिक  ग्राम पंचायत समिती को विचार विमष करने के लिए सोंपा जायेगा | जिसके बाद जिला स्तरीय समिति को सूचि भेजी जायेगी |

24 फरबरी को जिला अधिकारी को सूचि प्रदान की जायेगी | जिसके बाद मेरिट के अनुसार चयन उमीदवारो को  25 से 27 फरबरी के बीच ग्राम पंचायत में नियुक्ति पत्र जारी किया जायेगा |

नोट – सभी उमीदवारो का चयन हाईस्कूल और इंटर के अंको पर आधारित मेरिट के अनुसार चयन प्रक्रिया होगा |

यह भी पढ़े : इटावा में 10 लाख लोगो की प्यास भुजायेगा 160 करोड़ रुपए |

Leave a Comment

error: Content is protected !!
पिहू सिंह की हॉट परफॉर्मेंस ने मचाया धमाल – फेंस हुए घायल “Ullu की बोल्ड अभिनेत्री मुस्कान अग्रवाल का फिल्मी सफर “ठुकरा के मेरा प्यार” की एक्ट्रेस Sanchita Basu बनीं लाखों दिलों की धड़कन हर कोई ले सकेगा अपने परिवार के लिए कार , कीमत सिर्फ ?