यदि सपनो की गाड़ी की बात आती है तो उन गाडियों में top सूची पर होती है Rolls-Royce | इसकी कीमत देखकर कर हर आदमी का यह सपना ही रह जाता है |
Rolls-Royce का मालिक कौन है ?
कार एक ऐसा नाम है जो इंसान के सपनो से जुड़ा हुआ है , हर इंसान का सपना होता है की उसकी अपनी कार हो और कारो की भरमार हो पर हम आपको बताने जा रहे हे कारो में सबसे श्रेष्ठ कार की ,जो की पूरी दुनिया में बहुत कम लोगो के पास है , जो की है Rolls Royce इस कार को खरीदने के लिए कम्पनी ग्राहक का बैंक बैलेंस नही बल्कि उसकी हेशियत देखती है /
500 Rolls-Royce है एक ही आदमी के पास
अगर आप अपने आस पास 500 लोगो का सर्व करे तो शायद ही किसी के पास Rolls Royce हो , लेकिन इस दुनिया में एक आदमी ऐसा भी हें जिसके पास अकेले 500 Rolls Royce है , जी हां वो है लन्दन में रहने वाले सुल्तान ऑफ़ ब्रूनी हस्सनल बोल्कि जिनके पास
2000 कारो का कलेक्शन है जिनकी कुल संपत्ति 20 billion dollor है ,फोर्ब्स सूची के अनुसार वे दुनिया के सबसे अमीर रोयल्स इंसान है जिनके पास 5 billion dollor की कारे है
कंपनी ग्राहक में क्या देख कर देती है कार–
अब तक कार खरीदने के लिए लोगो के पास पैसा होना जरुरी माना जाता था जो की है भी , लेकिन rolls Royce एक ऐसा ब्रांड है जो अपने ग्राहक में रूपए नही बल्कि उसमे कुछ और बाते भी देखती है जैसे की
कार खरीदने वाले का बैकग्राउंड अच्छा होना चाहिए ,क्लास अच्छा होना चाहिए और सबसे महत्त्वपूर्ण की ग्राहक में परमानद की भावना यानी जो जीवन को आनन्द के साथ जीता हो ऐसा कार खरीदने वाला हो |
Rolls-Royce ब्राण्ड का मालिक कौन ?
मै आपको बताता चलू कि Rolls Royce खुद एक कंपनी नही है बल्कि एक कंपनी का ब्रांड है और वो हे BMW जी हां ,दरअसल BMW स्वमस्वामित्व वाला जर्मन ग्रुप की कंपनी है जिसने 1998 में BMW को स्थापित करने के बाद Rolls Royce के Brand Name और logo का लाइसेंस प्राप्त कर लिया |
आप ये जान कर हेरान हो जायेंगे कि इस कार ने grill trademarks जानी मानी कार कंपनी ब्रांड Volkswagen AG से लिया है |
भारत में कितनी है Rolls Royce है
India में अमीरों की कमी नही है वैसे तो कंपनी ने कोई भी ऐसी रिपोर्ट publish नही की है जिसमे ये कहा जाए की कितनी कार Rolls Royce की है लेकिन इंडस्ट्री ऑफिसियल के मुताविक 26 से 32 कारे हो सकती है जो की जल्द ही तीन संख्या का आकड़ा छूने वाला है ,अगर आप जैसे पाठको का साथ और प्यार रहा तो क्या पता मेरे पास भी हो और आपके पास भी हों |
भारत में किस किसके पास है Rolls Royce
यू तो भारत में गिने चुने लोग ही हें जिनके पास ये सबसे मंहगी कारो में से एक ROLLS ROYCE कार है,
भारत में ये कार मुकेश अम्बानी के पास है , होना भी चाहिए वर्ना इतना रूपए होने का क्या फायदा, इसके साथ साथ ये कार अमिताभ बच्चन ,अजय देवगन तथा T Series के मालिक भूसन कुमार के साथ साथ कई बड़े businessmen के पास है | अगर आपको मेरे इस article से कुछ जानकारी मिली हो या post अच्छी लगी हो तो आप share भी कर सकते है |
यह भी पढ़े :
- क्या आपका बेटा भी खेलता है गेम तो जरुर पढ़े |
- कपल चेलेंज फोटो उपलोड करने से पहले ध्यान रखे |
- यदि आप online payment करते है तो ध्यान दे इन बातो को |
हम उम्मीद करते है यह article आपको जरुर पसंद आया होगा | अपने परिवार व मित्र के साथ व सोशल मीडिया पर जरुर share करे | ऐसे ही interested article को पढने के लिये हमसे जुड़े रहे |यदि यह article आपको पसंद आया हो तो नीचे दिये bell icon से हमसे जुड़े | जिससे ऐसे ही interested व लाभकारी article आप तक पहुचे | अपनी राय comment box में जरुर दे |आप सभी को अपना कीमती वक़्त देने के लिये बहुत बहुत धन्यवाद |