पर्स में रखे यह कुछ चीज़े, कभी भी ख़ाली नही रहेगा पर्स

हर व्यक्ति चाहता है कि उसके ऊपर माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहे | साथ ही उनका पर्स पैसो से भरा रहे | परन्तु कुछ लोग ऐसे होते है जिनका सुबह तो पर्स पैसों से भरा रहता है परन्तु शाम होते होते पर्स में कुछ भी नहीं बचता |

अनगिनत खर्च व हानियों से बचने के लिए पर्स में कुछ महत्वपूर्ण उपाय करने से आपके पास धन की कमी नहीं होगी | साथ ही आपको जीवन में जब भी धन की आवश्यकता होगी | तो आपके पर्स में पैसों की कमी नहीं होगी |  चलिए जानते है कुछ महत्वपूर्ण उपाय |

पर्स में रखे यह चीज़े हमेशा देगा धन –

वास्तु शास्त्र में पर्स के लिए उल्लेख किया गया है | जिसमे पर्स में कुछ उपाय करने से सदेव आवश्यकता अनुसार आपको धन प्राप्त होता रहेगा | जानते है वो कुछ उपाय

चावल का रखना –

पर्स में चावल रखना बेहद ही शुभ माना गया है | ऐसा करने से आपके पर्स में धन टिका रहता है | साथ ही अनगिनत खर्च से बचाता है |

लाल रंग कागज –

वास्तु शास्त्र के अनुसार लाल रंग का कागज पर्स में रखने चहिये | लाल रंग के कागज में अपनी मनोकामना लिखने से रेश्मी धागे से बांध कर रखने से आपकी मनोकामना पूर्ण होती है |

माँ लक्ष्मी की तस्वीर –

माता लक्ष्मी की तस्वीर पर्स में रखने से आपके पास धन आता है | साथ ही धन की कमी होने से बचाता है |

पिपल का पत्ता –

पीपल का पत्ता रखने से आपका पर्स धन से भरा रहेगा | साथ ही किसी भी शुभ कार्य में खर्च धन के साथ पीपल का पत्ता रखना शुभकारी होता है |

चांदी का सिक्का –

यदि आपके पास चांदी का सिक्का है तो पर्स में रखे यह सिक्का आपको दिन रात आपके धन में वृधि करेगा | ध्यान देने योग्य बात यह है कि चांदी का सिक्का रखने से पहले घर के पूजा घर में माँ लक्ष्मी को अर्पित करके ही पर्स में रखे |

ऐसे ही लाभदायक जानकारी के लिए पेज को रिफ्रेश कर के ज्वाइन टेलीग्राम से जुड़े | जिससे हर फायदेमंद जानकारी आप तक पहुचे | आपका दिन मंगल हो ….. जय श्री राम  

यह भी पढ़े :

नोट : इस लेख में किसी भी जानकारी / सामिग्री / गणना आदि की सटीकता की गारंटी नहीं है | यह जानकारी विभिन्न माध्यमो / ज्योतिषियों / प्रवचनों / पंचांग व धर्मग्रंथो से संग्रित कर के इस जानकारी को आप सभी के सामने पहुचा

Leave a Comment

error: Content is protected !!
यामिनी मल्होत्रा मचा रही है अपनी आदाओ से कहर Indian Hockey Team Paris Olympics 2024 अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price