Migration Certificate |  Migration Certificate in hindi |

यदि आप Migration Certificate के बारे में जानना चाहते है |तो आपबिल्कुल सही जगह आये है जिसमे आज हम इस आर्टिकल Migration Certificate in hindi के ऊपर विस्तार से समझाने का प्रयास करेंगे |

जिसमे हम आज what is migration certificate in hindi  , Migration Certificate Kya Hai , migration certificate meaning in hindi , migration certificate kya hota hai , migration certificate kaise banwaye  (application for migration certificate)  इन सभी बिन्दुओ को देखेंगे |

नमस्कार दोस्तों , आप सभी का एक बार फिर Everythingpro.in में स्वागत है | आज का यह आर्टिकल Migration Certificate in hindi आपको हर बार की तरह एक बेहतर व अच्छी सीख प्रदान करेगा |

Migration Certificate in hindi

जब हम स्कूल कॉलेज से अपनी पढाई पूरी कर रहे होते है | या बहुत से युवा होंगे जो वर्तमान में अपनी पढाई को पूर्ण कर रहे होंगे |

कॉलेज में पढ़ रहे युवाओ ने Cast Certificate , Domicial Certificate , Character Certificate  के साथ – साथ Migration Certificate  का नाम भी सुना होगा | यदि जिन व्यक्तियों ने नहीं सुना है | तो आज वो इस आर्टिकल को पढ़ कर इस migration certificate meaning के बारे में सब जान जायेंगे |

Migration certificate meaning in hindi

migration certificate  = प्रवास प्रमाण पत्र

migration certificate  = स्थानान्तरण प्रमाण पत्र  

Migration certificate kya hota hai

ऊपर दियें Migration certificate हिंदी के अर्थ से आप समझ गये होंगे | कि माइग्रेशन सर्टिफिकेट को स्थानान्तरण प्रमाण पत्र  बोला जाता है |

Migration Certificate Kya Hai –  यह स्कूल कॉलेज में ठीक TC (Transfer सर्टिफिकेट) की भाँती कार्य करता है |

जब हम एक ही विधालय से दूसरे विधालय में प्रवेश लेते है तो हमे अन्य विधालय में प्रवेश लेने के लिए TC (Transfer सर्टिफिकेट) की आवश्यकता पड़ती है |  

Migration Certificate in hindi – एक यूनिवर्सिटी से अन्य किसी यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने के लिए Migration Certificate की आवश्यकता पड़ती है |

what is migration certificate in hindi

इस migration certificate को और बेहतर समझाने का प्रयास करते है | यह migration certificate यूनिवर्सिटी के स्थानान्तरण करने पर काम आता है |

इसको हम एक उदाहरण देकर समझाने का प्रयास करते है |

मान लेते है आप उत्तराखंड में अपनी फैमिली के साथ रहते है | और उत्तराखंड यूनिवर्सिटी से अपनी प्रथम वर्ष की स्नातक पूरी कर रहे है |

आपके पिता का जॉब का ट्रांसफर उत्तरप्रदेश राज्य में हो गया है | तो आपको अपनी स्नातक की अन्य वर्ष पूरी करने के लिए | उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने के लिए migration certificate की आवश्यकता होगी |

types of migration certificate  (माइग्रेशन सर्टिफिकेट के प्रकार ) –

माइग्रेशन सर्टिफिकेट  दो प्रकार के होते है –

  • Inter college migration certificate
  • Inter university migration certificate

Inter college migration certificate  –

इस सर्टिफिकेट की तब आवश्यकता पड़ती है | जब कोई विधार्थी एक बोर्ड से दूसरे अन्य बोर्ड में प्रवेश लेता है |

example – मोहन ने बिहार बोर्ड से उत्तर प्रदेश बोर्ड में प्रवेश लेने के लिए Inter college migration certificate  की आवश्यता पड़ी |

Inter university migration certificate  

ठीक इसी प्रकार यदि एक विश्वविद्यालय से अन्य विश्वविद्यालय में प्रवेश लेते है तोInter university migration certificate  की आवश्यकता होती है |

Application for migration certificate (migration certificate kaise banwaye ) –

वर्तमन में हर चीज इन्टरनेट के माध्यम से सरल व सुलभ हो गयी है | ठीक इसी प्रकार से आप Application for migration certificate को भी पूर्ण कर सकते है |

आप जिस बोर्ड या यूनिवर्सिटी है | उसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर Migration Certificate online application को आवेदन कर सकते है |

जिसमे आपको बेसिक डिटेल्स को भरना होगा | जैसे – नाम , पिता का नाम , जाति , धर्म , पता , आदि | चीजों को भरने के बाद आपको सबमिट करना होगा | जो approve होने के बाद आपको Migration Certificate प्राप्त हो जायेगा | जिसको आप प्रवेश लेने वाले यूनिवर्सिटी में सबमिट कर सकते है |

Migration Certificate fees ( माइग्रेशन सर्टिफिकेट की शुल्क )

हर बोर्ड व यूनिवर्सिटी में अलग अलग शुल्क को रखा गया है | हर यूनिवर्सिटी में लघभग (300 से 500) रुपय शुल्क लगती है |

Conclusion –  

हम उम्मीद करते है कि यह आर्टिकल Migration Certificate in hindi  पसंद आया होगा |

जिसमे what is migration certificate in hindi  application for migration certificate आदि सभी बिंदुओं पर जबाब देने का प्रयास किया है |

यदि आपके मन में इस आर्टिकल Migration Certificate in hindi से रिलेटेड कोई भी प्रश्न मन में हो तो नीचे दिए कमेंट बॉक्स में अपनी राय व प्रश्न पूछे |

अपने मित्रो तक यह जानकारी जरुर साँझा करे | ऐसे ही हर फायदेमंद पोस्ट पढने के लिए नीचे दिए बेल आइकॉन व join telegram से हमसे जुड़े |

जिससे हर दिन इंट्रेस्टेड पोस्ट आप तक पहुचे | अपना कीमती वक़्त देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद | आपका दिन मंगल हो |

Join Telegram
Please share your friends

Leave a Comment

error: Content is protected !!
अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price infinix hot 40 pro 5g Review, Specification , Price tecno spark 20 pro plus Review, Specification , Price