Migration Certificate |  Migration Certificate in hindi |

यदि आप Migration Certificate के बारे में जानना चाहते है |तो आपबिल्कुल सही जगह आये है जिसमे आज हम इस आर्टिकल Migration Certificate in hindi के ऊपर विस्तार से समझाने का प्रयास करेंगे |

जिसमे हम आज what is migration certificate in hindi  , Migration Certificate Kya Hai , migration certificate meaning in hindi , migration certificate kya hota hai , migration certificate kaise banwaye  (application for migration certificate)  इन सभी बिन्दुओ को देखेंगे |

नमस्कार दोस्तों , आप सभी का एक बार फिर Everythingpro.in में स्वागत है | आज का यह आर्टिकल Migration Certificate in hindi आपको हर बार की तरह एक बेहतर व अच्छी सीख प्रदान करेगा |

Migration Certificate in hindi

जब हम स्कूल कॉलेज से अपनी पढाई पूरी कर रहे होते है | या बहुत से युवा होंगे जो वर्तमान में अपनी पढाई को पूर्ण कर रहे होंगे |

कॉलेज में पढ़ रहे युवाओ ने Cast Certificate , Domicial Certificate , Character Certificate  के साथ – साथ Migration Certificate  का नाम भी सुना होगा | यदि जिन व्यक्तियों ने नहीं सुना है | तो आज वो इस आर्टिकल को पढ़ कर इस migration certificate meaning के बारे में सब जान जायेंगे |

Migration certificate meaning in hindi

migration certificate  = प्रवास प्रमाण पत्र

migration certificate  = स्थानान्तरण प्रमाण पत्र  

Migration certificate kya hota hai

ऊपर दियें Migration certificate हिंदी के अर्थ से आप समझ गये होंगे | कि माइग्रेशन सर्टिफिकेट को स्थानान्तरण प्रमाण पत्र  बोला जाता है |

Migration Certificate Kya Hai –  यह स्कूल कॉलेज में ठीक TC (Transfer सर्टिफिकेट) की भाँती कार्य करता है |

जब हम एक ही विधालय से दूसरे विधालय में प्रवेश लेते है तो हमे अन्य विधालय में प्रवेश लेने के लिए TC (Transfer सर्टिफिकेट) की आवश्यकता पड़ती है |  

Migration Certificate in hindi – एक यूनिवर्सिटी से अन्य किसी यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने के लिए Migration Certificate की आवश्यकता पड़ती है |

what is migration certificate in hindi

इस migration certificate को और बेहतर समझाने का प्रयास करते है | यह migration certificate यूनिवर्सिटी के स्थानान्तरण करने पर काम आता है |

इसको हम एक उदाहरण देकर समझाने का प्रयास करते है |

मान लेते है आप उत्तराखंड में अपनी फैमिली के साथ रहते है | और उत्तराखंड यूनिवर्सिटी से अपनी प्रथम वर्ष की स्नातक पूरी कर रहे है |

आपके पिता का जॉब का ट्रांसफर उत्तरप्रदेश राज्य में हो गया है | तो आपको अपनी स्नातक की अन्य वर्ष पूरी करने के लिए | उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने के लिए migration certificate की आवश्यकता होगी |

types of migration certificate  (माइग्रेशन सर्टिफिकेट के प्रकार ) –

माइग्रेशन सर्टिफिकेट  दो प्रकार के होते है –

  • Inter college migration certificate
  • Inter university migration certificate

Inter college migration certificate  –

इस सर्टिफिकेट की तब आवश्यकता पड़ती है | जब कोई विधार्थी एक बोर्ड से दूसरे अन्य बोर्ड में प्रवेश लेता है |

example – मोहन ने बिहार बोर्ड से उत्तर प्रदेश बोर्ड में प्रवेश लेने के लिए Inter college migration certificate  की आवश्यता पड़ी |

Inter university migration certificate  

ठीक इसी प्रकार यदि एक विश्वविद्यालय से अन्य विश्वविद्यालय में प्रवेश लेते है तोInter university migration certificate  की आवश्यकता होती है |

Application for migration certificate (migration certificate kaise banwaye ) –

वर्तमन में हर चीज इन्टरनेट के माध्यम से सरल व सुलभ हो गयी है | ठीक इसी प्रकार से आप Application for migration certificate को भी पूर्ण कर सकते है |

आप जिस बोर्ड या यूनिवर्सिटी है | उसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर Migration Certificate online application को आवेदन कर सकते है |

जिसमे आपको बेसिक डिटेल्स को भरना होगा | जैसे – नाम , पिता का नाम , जाति , धर्म , पता , आदि | चीजों को भरने के बाद आपको सबमिट करना होगा | जो approve होने के बाद आपको Migration Certificate प्राप्त हो जायेगा | जिसको आप प्रवेश लेने वाले यूनिवर्सिटी में सबमिट कर सकते है |

Migration Certificate fees ( माइग्रेशन सर्टिफिकेट की शुल्क )

हर बोर्ड व यूनिवर्सिटी में अलग अलग शुल्क को रखा गया है | हर यूनिवर्सिटी में लघभग (300 से 500) रुपय शुल्क लगती है |

Conclusion –  

हम उम्मीद करते है कि यह आर्टिकल Migration Certificate in hindi  पसंद आया होगा |

जिसमे what is migration certificate in hindi  application for migration certificate आदि सभी बिंदुओं पर जबाब देने का प्रयास किया है |

यदि आपके मन में इस आर्टिकल Migration Certificate in hindi से रिलेटेड कोई भी प्रश्न मन में हो तो नीचे दिए कमेंट बॉक्स में अपनी राय व प्रश्न पूछे |

अपने मित्रो तक यह जानकारी जरुर साँझा करे | ऐसे ही हर फायदेमंद पोस्ट पढने के लिए नीचे दिए बेल आइकॉन व join telegram से हमसे जुड़े |

जिससे हर दिन इंट्रेस्टेड पोस्ट आप तक पहुचे | अपना कीमती वक़्त देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद | आपका दिन मंगल हो |

Join Telegram

Leave a Comment

error: Content is protected !!
यामिनी मल्होत्रा मचा रही है अपनी आदाओ से कहर Indian Hockey Team Paris Olympics 2024 अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price