lymphocytes meaning in hindi | what is lymphocytes in hindi |

lymphocytes meaning in hindi | what is lymphocytes in hindi |

दोस्तों आज हम यह आर्टिकल lymphocytes meaning in hindi के बारे में विस्तार से बात करेंगे | जिसमे हम lymphocytes kya hai (what is lympocytes) , लिम्फोसाइट्स की मात्रा शरीर में कितनी होनी चहिये ? लिम्फोसाइट्स के बढ़ जाने का कारण (cause of high lymphocytes) , लिम्फोसाइट्स को कैसे बढ़ाये ? (How to increase lymphocytes) आदिपर बात करेंगे ?

आप सभी का एक बार फिर Everythingpro.in में स्वागत है | हम उम्मीद करते है आप स्वाथ्य व खुस होंगे |

lymphocytes meaning in hindi (लिम्फोसाइट्स क्या है ? –

तो चलिए दोस्तों समझने का प्रयास करते है कि लिम्फोसाइट्स क्या है ? (lymphocytes kya hai) या लिम्फोसाइट्स का मतलब क्या होता है ? (lymphocytes meaning in hindi). जब भी मानव के शरीर में किसी भी प्रकार के बेक्टेरिया या  वाइरस या फंगस होता है | या बेक्टेरिया हमारे शरीर पर अटेक करते है |

तो मानव के शरीर में मोजूद white blood cell जिन्हें सफ़ेद रक्त कोशिकाए बोलते है | white blood cell इन सभी बेक्टेरिया से लड़ कर इन्हें समाप्त कर देती है | या मार देती है |

परन्तु कुछ परिस्थति में यह होता है कि सफ़ेद रक्त कोशिकाए (white blood cell) इन बेक्टेरिया को समझ नहीं पाती है | कि यह मानव शरीर के लिए हानिकारक है या नहीं ?

पर इस स्थिति में जिसमे सफ़ेद रक्त कोशिकाए (white blood cell) इन बेक्टेरिया को समाप्त नहीं करती है | तो इस परिस्थति में , इन बेक्टेरिया या वाइरस को खत्म करने का कार्य लिम्फोसाइट्स (lymphocytes) करता है |

जिसके कारण हमारे शरीर में वाइरस का प्रभाव नहीं पड़ता है | और हमारा शरीर स्वाथ्य रहता है | दूसरे शब्दों में हम कह सकते है कि लिम्फोसाइट्स (lymphocytes) हमारे शरीर को वाइरस से प्रोटेक्ट करता है |

हमारे सही खान पान से कभी कभी यह होता है कि lymphocytes level high हो जाती है | याकभी lymphocytes level low हो जाती है |

लिम्फोसाइट्स (lymphocytes) का अधिक होना या कम होना हमारे शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है |

लिम्फोसाइट्स (lymphocytes) की एक निश्चितमात्रा सिमित होती है | यदि यह उस मात्रा से कम या अधिक हो तो यह हमारे शरीर के लिए हानिकारक होता है |

यह भी पढ़े : Bestie meaning in hindi

मानव शरीर में लिम्फोसाइट्स की मात्रा (lymphocytes level kitna hona chahiye) –

जिस प्रकार मानव शरीर में सफ़ेद रक्त कोशिकाए (white blood cell) की एक सीमित मात्रा होती है | उसी प्रकार लिम्फोसाइट्स (lymphocytes) की एक अधिकतम व न्यूनतम मात्रा होती है |

यदि हमारे शरीर में लिम्फोसाइट्स (lymphocytes) एक सीमित मात्रा से अधिक या कम हो तो यह शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है |

मानव शरीर में लिम्फोसाइट्स (lymphocytes) की 20% से 40% के अंतर्गत होती है | न्यूनतम मात्रा 1500 व अधिकतम मात्रा 3000 होनी चाहिए |

Lymphocytes badhne se kya hota hai – लिम्फोसाइट्स के बढ़ने क्या होता है

जब मानव शरीर में बाहरी वाइरस या संक्रमण शरीर पर अटेक करते है | तो उन वाइरस से लड़ने के लिए लिम्फोसाइट्स व रक्त कोशिकाए की मात्रा बढ़ने लगती है | अधिक मात्रा बढ़ने से शरीर में बुखार आदि समस्या का सामना करना पड़ सकता है | अधिक मात्रा बढ़ जाना lymphocytosis कहलाता है |

cause of high lymphocytes ( लिम्फोसाइट्स के बढ़ जाने का कारण )

अब समझने का प्रयास करते है कि लिम्फोसाइट्स (lymphocytes) किन रोगों से बढ़ती है |

  • TV – यदि कोई व्यक्ति TV रोग से पीड़ित है | तो उसके शरीर में लिम्फोसाइट्स (lymphocytes) की मात्रा बढ़ने लगती है |
  • रिकेट्स नामक रोग से पीड़ित वाले व्यक्ति में भी  मात्रा बढ़ने लगती है |
  • मालनूटिशन नामक रोग में जब व्यक्ति के शरीर में  पूर्ण रूप से भोजन न पहुचे | उस स्थिति में लिम्फोसाइट्स की मात्रा बढ़ने लगती है |

Lymphocytes kam hone se kya hota hai – लिम्फोसाइट्स कम होने से क्या होता है

जब मानव शरीर में लिम्फोसाइट्स (lymphocytes) की मात्रा 20% से कम हो जाती है | तो शरीर में प्रवेश करने वाले वाइरस से लिम्फोसाइट्स लड़ने में असमर्थ हो जाता  है |

जो मानव शरीर के लिए बेहद ही हानिकारक हो सकते है | वाइरस या बेक्टेरिया से लड़ने के लिए मात्रा 1500 से 3000 के बीच होना अनिवार्य है | जो 20% से 40% के बीच होनी चाहिए |

Lymphocytes kam hone ke karan – लिम्फोसाइट्स कम होने के कारण क्या है –

लिम्फोसाइट्स (lymphocytes) की मात्रा कम होने के कारण कई हो सकते है |

जिनमे से मुख्य है – पूर्ण रूप से शरीर को भोजन न मिलना | यदि आपको भूख नहीं लगती है या फिर आपके शरीर को आवश्यकता अनुसार भोजन नहीं मिल पा रहा है |

तो यह लिम्फोसाइट्स कम होने के कारण मुख्य हो सकता है |

दूसरा यदि आपके शरीर किसी भी रोग से पीड़ित है तो लिम्फोसाइट्स की मात्रा कम हो सकती है |

इसलिए डॉक्टर की अवश्य सलाह ले | व शरीर को पोषक तत्व व आहार जरुर दे |

यह भी पढ़े : hmm meaning in hindi

लिम्फोसाइट्स को कम या ज्यादा कैसे करे ? (lymphocytes km ya adhik kaise kare )

जब हमारे शरीर में लिम्फोसाइट्स की मात्रा कम या बढ़ जाती है | तो यह वाकई गम्भीर बात होती है | तो चलिए समझने का प्रयास करते है |

लिम्फोसाइट्स को कैसे बढ़ाये ? (How to increase lymphocytes) –

यदि आपको रिपोर्ट के माध्यम से पता लगता है कि आपकी लिम्फोसाइट्स कम है | तो ऐसी स्थिति में आपको खुद से कोई उपाय न करके |

एक बहेतर अच्छे डॉक्टर की सलाह व उन्हें जरुर दिखाए |  साथ ही आपको अपने शरीर के पोषण देने का ख़याल आपको रखना होगा |

नोट : किसी भी स्थति में कम या अधिक लिम्फोसाइट्स मात्रा में डॉक्टर की सलाह जरुर ले | घरेलू उपाय करने से बचे |

Conclusion –

हम उम्मीद करते है कि आपको यह आर्टिकल lymphocytes meaning in hindi | what is lymphocytes in hindi | लिम्फोसाइट्स क्या है | बेहद ही पसंद आया होगा |

अपने मित्रो व परिवार के साथ इस जानकारी को साँझा जरुर करे | अपनी राय नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरुर दे |

ऐसे ही हमसे जुड़े रहे व अपना प्यार बनाये रखे | आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद |  

Join Telegram

ध्यान दे नीचे दिया बटन join telegram बटन काम नही कर रहा है | तो एक दो बार रिफ्रेश करे | या telegram में जा कर सर्च करे @everythingpro_.in और join करे |

Please share your friends

Leave a Comment

error: Content is protected !!
अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price infinix hot 40 pro 5g Review, Specification , Price tecno spark 20 pro plus Review, Specification , Price