lymphocytes meaning in hindi | what is lymphocytes in hindi |

lymphocytes meaning in hindi | what is lymphocytes in hindi |

दोस्तों आज हम यह आर्टिकल lymphocytes meaning in hindi के बारे में विस्तार से बात करेंगे | जिसमे हम lymphocytes kya hai (what is lympocytes) , लिम्फोसाइट्स की मात्रा शरीर में कितनी होनी चहिये ? लिम्फोसाइट्स के बढ़ जाने का कारण (cause of high lymphocytes) , लिम्फोसाइट्स को कैसे बढ़ाये ? (How to increase lymphocytes) आदिपर बात करेंगे ?

आप सभी का एक बार फिर Everythingpro.in में स्वागत है | हम उम्मीद करते है आप स्वाथ्य व खुस होंगे |

lymphocytes meaning in hindi (लिम्फोसाइट्स क्या है ? –

तो चलिए दोस्तों समझने का प्रयास करते है कि लिम्फोसाइट्स क्या है ? (lymphocytes kya hai) या लिम्फोसाइट्स का मतलब क्या होता है ? (lymphocytes meaning in hindi). जब भी मानव के शरीर में किसी भी प्रकार के बेक्टेरिया या  वाइरस या फंगस होता है | या बेक्टेरिया हमारे शरीर पर अटेक करते है |

तो मानव के शरीर में मोजूद white blood cell जिन्हें सफ़ेद रक्त कोशिकाए बोलते है | white blood cell इन सभी बेक्टेरिया से लड़ कर इन्हें समाप्त कर देती है | या मार देती है |

परन्तु कुछ परिस्थति में यह होता है कि सफ़ेद रक्त कोशिकाए (white blood cell) इन बेक्टेरिया को समझ नहीं पाती है | कि यह मानव शरीर के लिए हानिकारक है या नहीं ?

पर इस स्थिति में जिसमे सफ़ेद रक्त कोशिकाए (white blood cell) इन बेक्टेरिया को समाप्त नहीं करती है | तो इस परिस्थति में , इन बेक्टेरिया या वाइरस को खत्म करने का कार्य लिम्फोसाइट्स (lymphocytes) करता है |

जिसके कारण हमारे शरीर में वाइरस का प्रभाव नहीं पड़ता है | और हमारा शरीर स्वाथ्य रहता है | दूसरे शब्दों में हम कह सकते है कि लिम्फोसाइट्स (lymphocytes) हमारे शरीर को वाइरस से प्रोटेक्ट करता है |

हमारे सही खान पान से कभी कभी यह होता है कि lymphocytes level high हो जाती है | याकभी lymphocytes level low हो जाती है |

लिम्फोसाइट्स (lymphocytes) का अधिक होना या कम होना हमारे शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है |

लिम्फोसाइट्स (lymphocytes) की एक निश्चितमात्रा सिमित होती है | यदि यह उस मात्रा से कम या अधिक हो तो यह हमारे शरीर के लिए हानिकारक होता है |

यह भी पढ़े : Bestie meaning in hindi

मानव शरीर में लिम्फोसाइट्स की मात्रा (lymphocytes level kitna hona chahiye) –

जिस प्रकार मानव शरीर में सफ़ेद रक्त कोशिकाए (white blood cell) की एक सीमित मात्रा होती है | उसी प्रकार लिम्फोसाइट्स (lymphocytes) की एक अधिकतम व न्यूनतम मात्रा होती है |

यदि हमारे शरीर में लिम्फोसाइट्स (lymphocytes) एक सीमित मात्रा से अधिक या कम हो तो यह शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है |

मानव शरीर में लिम्फोसाइट्स (lymphocytes) की 20% से 40% के अंतर्गत होती है | न्यूनतम मात्रा 1500 व अधिकतम मात्रा 3000 होनी चाहिए |

Lymphocytes badhne se kya hota hai – लिम्फोसाइट्स के बढ़ने क्या होता है

जब मानव शरीर में बाहरी वाइरस या संक्रमण शरीर पर अटेक करते है | तो उन वाइरस से लड़ने के लिए लिम्फोसाइट्स व रक्त कोशिकाए की मात्रा बढ़ने लगती है | अधिक मात्रा बढ़ने से शरीर में बुखार आदि समस्या का सामना करना पड़ सकता है | अधिक मात्रा बढ़ जाना lymphocytosis कहलाता है |

cause of high lymphocytes ( लिम्फोसाइट्स के बढ़ जाने का कारण )

अब समझने का प्रयास करते है कि लिम्फोसाइट्स (lymphocytes) किन रोगों से बढ़ती है |

  • TV – यदि कोई व्यक्ति TV रोग से पीड़ित है | तो उसके शरीर में लिम्फोसाइट्स (lymphocytes) की मात्रा बढ़ने लगती है |
  • रिकेट्स नामक रोग से पीड़ित वाले व्यक्ति में भी  मात्रा बढ़ने लगती है |
  • मालनूटिशन नामक रोग में जब व्यक्ति के शरीर में  पूर्ण रूप से भोजन न पहुचे | उस स्थिति में लिम्फोसाइट्स की मात्रा बढ़ने लगती है |

Lymphocytes kam hone se kya hota hai – लिम्फोसाइट्स कम होने से क्या होता है

जब मानव शरीर में लिम्फोसाइट्स (lymphocytes) की मात्रा 20% से कम हो जाती है | तो शरीर में प्रवेश करने वाले वाइरस से लिम्फोसाइट्स लड़ने में असमर्थ हो जाता  है |

जो मानव शरीर के लिए बेहद ही हानिकारक हो सकते है | वाइरस या बेक्टेरिया से लड़ने के लिए मात्रा 1500 से 3000 के बीच होना अनिवार्य है | जो 20% से 40% के बीच होनी चाहिए |

Lymphocytes kam hone ke karan – लिम्फोसाइट्स कम होने के कारण क्या है –

लिम्फोसाइट्स (lymphocytes) की मात्रा कम होने के कारण कई हो सकते है |

जिनमे से मुख्य है – पूर्ण रूप से शरीर को भोजन न मिलना | यदि आपको भूख नहीं लगती है या फिर आपके शरीर को आवश्यकता अनुसार भोजन नहीं मिल पा रहा है |

तो यह लिम्फोसाइट्स कम होने के कारण मुख्य हो सकता है |

दूसरा यदि आपके शरीर किसी भी रोग से पीड़ित है तो लिम्फोसाइट्स की मात्रा कम हो सकती है |

इसलिए डॉक्टर की अवश्य सलाह ले | व शरीर को पोषक तत्व व आहार जरुर दे |

यह भी पढ़े : hmm meaning in hindi

लिम्फोसाइट्स को कम या ज्यादा कैसे करे ? (lymphocytes km ya adhik kaise kare )

जब हमारे शरीर में लिम्फोसाइट्स की मात्रा कम या बढ़ जाती है | तो यह वाकई गम्भीर बात होती है | तो चलिए समझने का प्रयास करते है |

लिम्फोसाइट्स को कैसे बढ़ाये ? (How to increase lymphocytes) –

यदि आपको रिपोर्ट के माध्यम से पता लगता है कि आपकी लिम्फोसाइट्स कम है | तो ऐसी स्थिति में आपको खुद से कोई उपाय न करके |

एक बहेतर अच्छे डॉक्टर की सलाह व उन्हें जरुर दिखाए |  साथ ही आपको अपने शरीर के पोषण देने का ख़याल आपको रखना होगा |

नोट : किसी भी स्थति में कम या अधिक लिम्फोसाइट्स मात्रा में डॉक्टर की सलाह जरुर ले | घरेलू उपाय करने से बचे |

Conclusion –

हम उम्मीद करते है कि आपको यह आर्टिकल lymphocytes meaning in hindi | what is lymphocytes in hindi | लिम्फोसाइट्स क्या है | बेहद ही पसंद आया होगा |

अपने मित्रो व परिवार के साथ इस जानकारी को साँझा जरुर करे | अपनी राय नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरुर दे |

ऐसे ही हमसे जुड़े रहे व अपना प्यार बनाये रखे | आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद |  

Join Telegram

ध्यान दे नीचे दिया बटन join telegram बटन काम नही कर रहा है | तो एक दो बार रिफ्रेश करे | या telegram में जा कर सर्च करे @everythingpro_.in और join करे |

Leave a Comment

error: Content is protected !!
यामिनी मल्होत्रा मचा रही है अपनी आदाओ से कहर Indian Hockey Team Paris Olympics 2024 अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price