Kriti Sanon का एक और निखरता हुआ टेलेंट सामने आया , फेंस कर रहे है जम के तारीफ़

Kriti Sanon की एक्टिंग व टेलेंट से आप भलीभांति परिचित है | हालही में आई उनकी फिल्म ‘मिमी’ में उनके द्वारा एक बेहतरीन किरदार निभाया है |

Kriti Sanon बेहद ही जल्दी ही फेंस की नजरो में पसंद आने लगी थी | उनकी सुन्दरता और बोलने के एक्सप्रेशन फेंस को बेहद पसंद आते है |

हर बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह Kriti Sanon भी सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती है | और वो फेंस के लिए फ़ोटो वीडियो के माध्यम से अपने फेंस के क़रीब रहती है |

Kriti Sanon की सोशल मीडिया पर मिल रही है तारीफ़े –

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने एक वीडियो पोस्ट की है |  वो गाना गाते हुए नजर आ रही है | जिसमे उनका एक और टेलेंट निखरता हुआ सामने आ रहा है |

कृति सेनन जब भी मेट फिल्म का मसहुर गाना – ‘तुमसे ही दिन होता है’ गाते हुए दिख रही है | एक्ट्रेस को साथ ही ज्वाइन कर रहे है डायरेक्टर अमन कोशिक व म्यूजिशियन बोर्स बे नजर आ रहे है |

एक्ट्रेस कृति सेनन व म्यूजिशियन बोर्स बे ने अपने अपने इन्स्टाग्राम हेंडल पर शेयर की है | जिस वीडियो को फेंस के द्वारा अपार प्यार दिया जा रहा है | फेंस अपनी अपनी प्रतिक्रिया इस वीडियो को देखने पर दे रहे है |

फेंस वीडियो के कमेंट सेक्शन में तारीफों के पुल बाधते नजर आ रहे है | एक फेंस ने लिखा – गजब टेलेंट है वही दूसरा फेंस लिखते है – बेहद सुरीरी आवाज | फेंस के द्वारा अभी तक इस वीडियो को लाखों में लाइक मिल चुके है |

Kriti Sanon ने किया था बॉलीवुड में इस फिल्म से शुरुआत –

हम आपको बता दे Kriti Sanon बॉलीवुड फ़िल्म में आने से पहले साउथ इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की थी |

बॉलीवुड में पहली फिल्म ‘हीरोपांति’ थी | इस फिल्म के कारण ही Kriti Sanon की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती चली गयी | और आज कीर्ति सेनन किस मुकाम पर है | यह हम सब जानते ही है |

ग्लैमर से भरी बॉलीवुड की हॉट ताज़ा खबरों के लिए नीचे दिए join telegram से जुड़े | जिससे हर अपडेट आप तक पहुचे |

Join Telegram

Leave a Comment

error: Content is protected !!
“Ullu की बोल्ड अभिनेत्री मुस्कान अग्रवाल का फिल्मी सफर “ठुकरा के मेरा प्यार” की एक्ट्रेस Sanchita Basu बनीं लाखों दिलों की धड़कन हर कोई ले सकेगा अपने परिवार के लिए कार , कीमत सिर्फ ? बड़ी बहन नेहा शर्मा को अच्छे से टक्कर देती है आयशा शर्मा