कोडैकनाल (kodaikanal) सुन्दरता का ख़जाना

कोडैकनाल (kodaikanal)तो आज बात करते है दक्षिण भारत के मनोरम दृश्य ,हृदय को ठंडक पहुचाने वाले स्थानों का ,कोडैकनाल तमिलनाडु दक्षिण भाग में स्थित है।

पूरे इंडिया मे कुछ ऐसी जगह भी है जो बहुत खूबसूरत होने के साथ साथ लोगो की नजरों से बची हुई है , जिस कारण वहाँ भीड़ भाड़ न होने के कारण बहुत सुकून है ।

यहाँ लगभग 150 पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती है जो कि प्राकतिक माहौल को ओर भी खुशनुमा बना देती है ।

कोडैकनाल तक कैसे पहुचे 

दिल्ली से दूरी 2640 km

मुम्बई से दूरी 1456 km

पटना से दूरी 2527 km 

भोपाल से दूरी 2510 km

चेन्नई से दूरी 528 km

कोयम्बटूर से दूरी 172 km 

मदुरै से दूरी 120 km

पलानी से 64 km

यह दूरी सड़क मार्ग की है ।ट्रैन से सफर को और खुशनुमा बनाया जा सकता है । यहाँ घूमने जाने का सही मौसम 

September से october तक तथा मार्च से जून तक है ।

कोडैकनाल वैसे तो अब घनी आबादी वाला स्थान होता जा

रहा है लेकिन अभी यहाँ कोई भी हवाई अड्डा नही है , सबसे नजदीकी हवाई अड्डा मदुरै है जो कि लगभग  60

Km है , वैसे यहाँ ट्रैन से भी आया जा सकता है मदुरै से 80 km की दूरी तय होती है और सफर बहुत खुशनुमा हो जाता है । उसके बाद बची दूरी आप टैक्सी या बस से तह कर सकते है ।

credit picture by pexels

कोडैकनाल में होटल 

यहाँ ठहरने के लिए कई होटल , होस्टल और विंटेज 

कॉटेज है । आप पहले से ऑनलाइन भी बुक करा सकते है ।

अब बात करते है यह घूमने लायक कितने स्थान है जिनके बारे में जानने के लिए आप बहुत उत्सुख हो रहे होंगे ।

कोडैकनाल में घूमने लायक क्या है ?

सबसे पहले बात करते है कोडैकनाल में स्तिथ झील की 

जो कि कोडैकनाल के बीचों भीच फैली हुई है ।

सबसे अच्छी बात ये है कि पूरा कोडैकनाल आप पैदल ही घूम सकते हो क्योंकि कोडैकनाल लगभग 3 से 4 km में ही फैला है। कोडैकनाल झील में आप नौका विहार यानी नाव का आनंद भी ले सकते हो।

ब्रायट पार्क 

कोडैकनाल को बसाने में मेजर डगलस हेमिल्टन का बहुत बड़ा योगदान था ।जिन्होंने यहाँ पक्षियों की लगभग 140 प्रजातियों का भी पता लगाया था ।

ब्रायट पार्क में आपको कई तरीके के रंग बिरंगे फूल पौधें पक्षी आप का मन मोह लेंगे ।

डॉल्फिन नोज व्यू पॉइंट 

जब आप झील देख कर संतुष्ट हो गए हो तो कुछ दूरी पर पहाड़ियों पर डॉल्फिन नोज व्यू पॉइंट है जिससे कि घटिया , पहाड़िया और रोमांचित कर देने बाले आप दृश्य देख सकते है ।हम आपको बता दे कि डॉल्फिन की नोज के आकार की पहाड़ी पर लोग ओर कई नव विवाहित जोड़े हाथो में हाथ डाले मिल जाएंगे जो कि आपको बहुत रोमांटिक अनुभव कराएंगे।

इको पॉइन्ट व्यू

इको पॉइन्ट व्यू ,डॉल्फिन पॉइन्ट के बेहद नजदीक है यहाँ आपको कश्मीर जैसा अनुभव होगा ।इस पॉइंट पर पहुच कर आपको सामने बेहद खूबसूरत पर्बत देखने को मिलेंगे।

वत्ताकनल वाटर फॉल 

झील के पूर्व में स्तिथ लगभग 5 kmदूर ये झरना स्तिथ है जो कि बहुत खूबसूरत है इसी के पास ही एक लायन केव भी है जो कि नेचुरल है लेकिन बढ़ती पर्यटकों की बजह से अब यहाँ शेर नही आते ।

शेनबागानुर संग्रहालय 

इस संग्रहालय में पुरातत्व सवेक्षण के कुछ जानकारियां , वन वनस्पति और आस पास पाई जानी बाली दुर्लभ प्रजातियों के बारे में है ।

खगोलीय केन्द्र 

कोडैकनाल में आपको खगोलीय केंद्र भी मिलेगा 

जो कि झील से 3 km दूर सबसे ऊंचे पॉइन्ट पर स्तिथ है 

जिसमे आपको खगोलीय जानकारियां मिलेंगी ।

ग्रीन वैली पॉइन्ट 

कोडैकनाल झील से 5 km दूर आपको ग्रीन वैली जगह मिलेगी जहाँ से आपको वैगाई डेम का नजारा देखने को मिलेगा ।

टेलिस्कोप हॉउस 

यह आपको दो टेलिस्कोप हाउस देखने को मिलेंगे 

जहा दुरवीन से आप दूर की कई स्थान देख कर रोमांचित हो सकते है ।

पलानी 

कोडैकनाल से लगभग 60 kmदूर स्तिथ पलानी जगह घूमने के लिहाज से बहुत मनोरम जगह है यहा देश के कोने कोने से शैलानी आते है । पलानी ,सुंदरता से भरा हुआ है।

यात्रा को सुखद , सुंदर व यादगार बनाने के लिये कुछ बातो को घ्यान में अवश्य रखना चहिये –

  • अपने परिवार के साथ मिलकर सभी के साथ यह विचार कर ले कि यात्रा कहा जाना है ? यदि आपकी ज़ेब अनुमति दे , तो कम से कम 1000 किलोमीटर की दूरी तय करे | यदि आप ट्रेन से सफर करते है | तो इस दूरी से को पूरा करने में 14 से 18 घंटे लग जाते है | जो कि आपको अपने परिवार के साथ इस समय को बिताने का अवसर मिलता है | इन लम्हों का अनुभव व आनंद ही कुछ अलग होता है | साथ ही कुछ घर लाये हुए खाने की चीजो का स्वाद और भी अधिक बढ़ जाता है | साथ ही हर स्टेशन से कुछ न कुछ खाने की चीजे व सुबह के वक़्त स्टेशन की गर्म कुल्लड वाली चाय व पकोड़े सफर को और भी अधिक सुहाना बना देता है |
  • आपको अपनी ट्रेन का रिजर्वेशन पहले से ही करा देना है ताकि आपके पूरे परिवार का रिजर्वेशन कंफ़र्म हो जाये | जिससे आपके सफर में कोई भी बांधा न आ सके |
  • अपनी इच्छा की यात्रा का चुनाव का ध्यान रखकर पहले बजट बना ले | साथ ही अपना एटीएम कार्ड साथ रख ले व ध्यान रखे सफर के दोरान अधिक पैसे साथ न रखे |
  • यात्रा पर रवाना होने के दो दिन पहले से ही यात्रा पर साथ ले जाने वाली सभी चीजो की सूची बना ले | जैसे- एटीएम कार्ड , मोबाइल चार्जर , कपडे , खाने की चीजे | ऐसे करने से साथ ले जाने वाली चीज नहीं छूटेंगी |
  • यात्रा के दोरान हल्के और आरामदायक कपड़े ही ले जाना चहिये | वो भी आवश्यकता अनुसार, अधिक नहीं |

हम उम्मीद करते है यह सफर आपको बहुत पसंद आया होगा | यदि आप इस जगह जा चुके है या फिर जाने का प्लान कर रहे है तो नीचे दिये कमेंट बॉक्स में जरुर बताये | आप भारत में किस जगह जाना चाहते है हमे कमेंट बॉक्स में बताये | हर अपडेट के लिये join telegram व बेल आइकॉन को प्रेस करे | जिससे हर जानकारी आप तक पहुचे | आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद |

Join Telegram

यहाँ भी जाये घुमने :

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Indian Hockey Team Paris Olympics 2024 अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price infinix hot 40 pro 5g Review, Specification , Price