KBC से लोग बनते है एक सीजन में करोडपति , पर अमिताभ बच्चन बनते है हर दिन , जाने कितनी फ़ीस लेते है प्रति एपिसोड

KBC – सोनी टीवी का पोपुरल शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) दर्शकोके बीच अपनी ख़ास छाप छोकर आता आया है | एक माध्यम वर्ग का व्यक्ति इस शो के माध्यम से अपने सपने को पूरा कर सकता है |

कई माध्यम वर्ग के लोगो ने अपने सपने को इस कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के जरिये अपने सपने को पूरा किया है | और आने वाले समय में भी यह कई सधारण लोगो के सपने पूरे करने में मदद करेगा |

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) का हर सीजन रहा सुपरहिट –

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के अभी तक 13 सीजन आ चुके है | कौन बनेगा करोड़पति (KBC) को सुपरस्टार अमिताभ बच्चन इस शो होस्ट करते हुए आ रहे है | सुपर स्टार के चाहने वाले और दर्शको की ओर से इस शो को एक ख़ास प्यार मिलता हुआ दीखता है |

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) का पहला सीजन 2000 में आया था जिसको टेलीकास्ट स्टारप्लस के द्वारा किया गया था | वर्तमान में इस शो को पुरे 22 वर्ष हो चुके है |

वर्ष 2000 से लेकर 2010 तक कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के चार सीजन टेलिकास्ट किये गये | KBC का पांचवा सीजन 2011 में लोगो के सामने आया | जिसके बाद लगातार इसके सीजन दर्शको का मनोरंजन करने में कामयाब होते चले गये |

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) का 14 वां सीजन 7 अगस्त 2022 को सोनी टीवी पर पहला एपिसोड महा नायक अमिताभ बच्चन की बुलंद आवाज के साथ वापिस दर्शको के सामने आयेगा |

हर एपिसोड में बनते है अमिताभ करोड़पति –

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में प्रतिभागी बनते है एक बार करोडपति | परन्तु होस्ट अमिताभ बच्चन हर एपिसोड में बनते है करोड़पति |

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के पहले सीजन से होस्ट अमिताभ बच्चन ने 25 लाख प्रति एपिसोड फ़ीस ली थी | वर्तमान में होस्ट अमिताभ बच्चन की फीस 3 से 4 करोड़ रुपए प्रति एपिसोड है |

ऐसे ही बॉलीवुड हॉट अपडेट व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे पोर्टल पर विजिट करते रहे | व हर अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेश करके ज्वाइन टेलीग्राम से जुड़े | जिससे हर अपडेट आप से न छूटे |

आपका दिन मंगल हो आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद |

यह भी पढ़े :

Please share your friends

Leave a Comment

error: Content is protected !!
अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price infinix hot 40 pro 5g Review, Specification , Price tecno spark 20 pro plus Review, Specification , Price