Katik aaryan ने फिल्मों की सफ़लता के बढाई अपनी फ़ीस , भूल भुलैया के लिए ली इतनी भारी रकम –

Katik aaryan – बॉलीवुड के मिजुदा हालात को देख कर कार्तिक आर्यन (kartik aaryan) ही एक मात्र ऐसे एक्टर है जिन्होंने बॉलीवुड का वर्तमान में समय अच्छा नहीं चल रहा है | बड़े से बड़े स्टार की फिल्मे लगातार फ्लॉप होती नजर आ रही है |

बॉलीवुड के इस बुरे समय में सिर्फ कार्तिक आर्यन (kartik aaryan) ने ही सुपरहिट फ़िल्म भूल-भूलैया 2 (bhool bhulaiyaa 2) दे कर | दर्शकों को आकर्षित करने में कामयाब हुए है |

कई बड़े स्टार की फ़िल्म हुई नकामयाब –

बॉलीवुड इंडस्ट्री में पिछले कई महीनो से देखा जा रहा है कि कई बड़े स्टार की फिल्मे लगातार बॉक्स –ऑफिस पर धरा साही होती नजर आ रही है |

चाहे बात करे खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की या चोकलेटी बॉय रणवीर कपूर व स्टार संजय दत्त , अजय देवगन , अनिल कपूर , वरुण धवन आदि |

यदि फिल्मों की बात करे तो पृथ्वीराज , बच्चन पांडेय , जर्सी , हेरोपंती-2 , जुग-जुग जियों व अब हाल ही में रिलीज़ हुई रणवीर कपूर व संजय दत्त की फ़िल्म शमशेरा |

बुरे हालत में भी सफल है kartik aaryan –

बॉलीवुड के इतने बड़े स्टार की फिल्मे लगातार फ्लॉप होने के बीच एक्टर कार्तिक आर्यन (kartik aaryan) ने अपने आप को सफल हो कर  दिखाया है | कार्तिक आर्यन (kartik aaryan) की फ़िल्म भूल-भूलैया 2 (bhool bhulaiyaa 2) से दर्शको को सिनेमाघर लाने में पूरी तरह से कामयाब हुई है |

बढा सकते है अपनी फ़ीस –

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जब कार्तिक आर्यन (kartik aaryan) से रिपोर्टरों ने पूछा कि बॉलीवुड में बीते सभी स्टार की फिल्मे फ्लॉप जाने पर , आपने भूल भुलैया 2 फ़िल्म सुपरहिट देने पर क्या आप की फीस में बढ़ोत्तरी होगी |

इस सवाल के जबाब में एक्टर कार्तिक आर्यन जबाब देते है कि हर कोई आगे बढना चाहता है | हर स्टार आगे सफलता कि राह पर चलना चाहता है | एक्टर कार्तिक आर्यन (kartik aaryan) ने हर बार की तरह सवालों का मुस्कुराते हुए ही जबाब दिया |

kartik aryan ने भूल भुलैया 2 के लिए इतने पैसे –

रिपोर्ट के अनुसार भूल भुलैया 2 फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन (kartik aaryan) ने 40 करोड़ फीस चार्ज की थी | भविष्य में कार्तिक आर्यन (kartik aaryan) की फ़ीस और अधिक भी हो सकती है |

ऐसे ही बॉलीवुड हॉट अपडेट व अन्य जानकारी हमारे पोर्टल पर विजिट करते रहे | हर अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेश करके ज्वाइन टेलीग्राम से जुड़े | जिससे हर जानकारी आप से न छूटे |

यह भी पढ़े : धमेंद्र की पहली पत्नी , बेटे बॉबी देओल से मिलने पहुची प्रकाश कौर |

Leave a Comment

error: Content is protected !!
यामिनी मल्होत्रा मचा रही है अपनी आदाओ से कहर Indian Hockey Team Paris Olympics 2024 अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price