Computer operator कैसे बने ? | Computer operator सैलरी , योग्यता क्या होती है ?

Computer operator का नाम तो आप सभी ने लघभग सुना ही होगा | और इसके कार्य से भी थोडा बहुत आप सभी परिचित भी होंगे |

यह आर्टिकल उन स्टूडेंट्स के लिए है जो computer operator या data entry operator (deo) बनना चाहते है |

इस आर्टिकल में computer operator या data entry operator (deo) बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए ? computer operator की सैलरी कितनी होती है ? कंप्यूटर ऑपरेटर से सम्बन्धित सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल के लास्ट तक प्राप्त हो जायेगी |

Computer operator क्या है ? (computer operator kya hai) –

Computer operator को data entry operator भी बोला जाता है | और इस computer operator या data entry operator बनने के लिए दोनों ही फिल्ड टेक्निकल व नॉन-टेक्निकल स्टूडेंट बेहद ही सरलता से एक अच्छे computer operator बन सकते है |

computer operator के नाम से ही समझ आ रहा होगा कि एक कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा को कंप्यूटर में इनपुट करता है | अधिकतर ऑफिसियल वर्क में exel sheet बनाना , डाटा एंट्री करना , ms word पर typeing करना आदि कार्य करने वाले operator को computer operator या data entry operator कहते है |

डाटा क्या होता है ? (What is data ?) –

जब कंप्यूटर ऑपरेटर , keyboard के माध्यम से कंप्यूटर में कोई भी word type करता है | कंप्यूटर की भाषा में data कहलाता है | यह किसी भी रूप में हो चाहे कोई word हो , image हो , या vedio हो किसी भी रूप में computer में feed करना data कहलाता है |

computer operator बनने के लिए किस जानकारी का होना जरुरी है ?

computer operator किसी भी क्षेत्र से पढा हुआ स्टूडेंट्स एक अच्छा कंप्यूटर ऑपरेटर बन सकता है | चाहे वो टेक्निकल फिल्ड का हो या नॉन-टेक्निकल |

टेक्निकल एजुकेशन के स्टूडेंट्स को सम्पूर्ण जानकारी होती ही है और यदि कोई स्टूडेंट्स नॉन टेक्निकल है तब भी कोई भी समस्या नहीं है | कंप्यूटर ऑपरेटर बनने के लिए सिर्फ कंप्यूटर का साधारण ज्ञान व टेक्निकल कुछ सॉफ्टवेयर जैसे – MS Word, MS Exel , MS power point , का ज्ञान होना व typeing skill का होना अनिवार्य है | 

कंप्यूटर ऑपरेटर बनने के लिए क्या योग्यता ? ( computer operator key skills )

शेक्षिक योग्यता-

अधिकतर गवर्नमेंट सेक्टर की जॉब में कंप्यूटर ऑपरेटर बनने के लिए न्यूनतम योग्यता 10+2 होती है | व प्राइवेट सेक्टर में न्यूनतम योग्यता स्नातक होती है | यह निर्भर करता है कि आप किस पद के लिए आवेदन कर रहे है |

टाइपिंग स्पीड-

यदि आपको एक बेहतर कंप्यूटर ऑपरेटर बनकर अपना भविष्य बनाना चाहते है तो आपकी टाइपिंग स्पीड काफी अच्छी होनी चहिये | क्योकि एक कंप्यूटर ऑपरेटर कि सबसे महत्वपूर्ण व अनिवार्य योग्यता , उसकी टाइपिंग स्किल ही है | टाइपिंग स्पीड कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट से अधिक होनी चाहिए |

30 शब्द प्रति मिनट से अधिक उम्मीदवार की टाइपिंग स्पीड को अच्छा माना जाता है |

कंप्यूटर का ज्ञान –

computer operator या data entry operator (deo) बनने के लिए  बेसिक कंप्यूटर ज्ञान की आवश्यकता होती है | व कुछ टेक्निकल सॉफ्टवेर का ज्ञान होना चाहिए , जैसे – Ms Exel, Ms word, Ms power point, Ms picture manager, Ms one note आदि |

भाषा का ज्ञान –

एक अच्छे computer operator या data entry operator (deo)  के रूप में आपको दोनों ही भाषा हिंदी व अंग्रेजी का आना महत्वपूर्ण है | आप को दोनों भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है | जिससे आपको टाइपिंग करते वक़्त कोई भी समस्या न हो |

हालाँकि यहाँ तात्पर्य बोलने से नहीं है | यहाँ सिर्फ टाइपिंग स्किल से है | साथ ही आपको कीबोर्ड, माउस , व प्रिंटर का भी उपयोग करना आना चाहिए |

आयुसीमा –

कंप्यूटर ऑपरेटर बनने के लिए गवर्नमेंट / प्राइवेट  सेक्टर में न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 30 वर्ष होती है |

यह भी पढ़े :

डाटा एंट्री कोर्स कितने महीने का होता है ?

कई इंस्टीटूट व कंप्यूटर संस्था 6 महीने से 1 साल तक  के भी कंप्यूटर ऑपरेटर का कोर्सेज कराते है | जिनको पूरा कर के भी आप एक कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में अपना भविष्य बना सकते है | जिनकी फीस 2 से 4 हज़ार रूपय होती है |

Computer operator या data entry operator (deo) के लिए कोर्स – (computer operator courses)

  • CCC
  • O Level
  • Microsoft Word
  • Microsoft Exel
  • Microsoft Access
  • Microsoft Powerpoint
  • Microsoft Publisher
  • Microsoft Outlook
  • Microsoft Visio  
  • Telly

कंप्यूटर ऑपरेटर का वर्क क्या होता है ? ( computer operator ka work ) –

जैसा कि हमने उपर आर्टिकल में बताया कि एक कंप्यूटर ऑपरेटर, ऑफिस के डाटा को कंप्यूटर में इनपुट करता है | ऑफिस का हर काम एक कंप्यूटर ऑपरेटर के बिना अपूर्ण है | सरल भाषा में अगर बोले तो ऑफिस की सभी महत्वपूर्ण जानकारी व डाटा को कंप्यूटर में save करना होता है | ताकि जरूत के समय उस डाटा को फिर दे देखा जा सके |

डाटा एंट्री ऑपरेटर का सैलरी कितना है ? ( computer operator ki salary ) –   

computer operator या data entry operator (deo) की सैलरी निर्भर करती है पद व अनुभव पर | यदि एक गवर्नमेंट सेक्टर का आकलन करे | तो शुरुआत में एक कंप्यूटर ऑपरेटर का वेतन 5200./- से 20200./- तक होता है जिसमे अनुभव पर बढ़ोत्तरी होती रहती है |

वही यदि प्राइवेट सेक्टर की बात करे तो शुरुआत सैलरी 10000 से 15000 तक होती है | अनुभव पर इसमें भी बढ़ोत्तरी होती है |

Conclusion –

हम उम्मीद करते है कि आप सभी के जबाब जैसे – computer operator कैसे बने ? data entry operator का वर्क क्या होता है ? डाटा एंट्री कौर्स कितने महीने का होता है ? डाटा एंट्री ऑपरेटर का सैलरी कितना होता है ? आदि सवाल के जबाब आपको इस आर्टिकल से प्राप्त हो गये होगे |

अपने मित्रो तक इस आर्टिकल को जरुर साँझा करे | यदि आपके मन में  अभी भी कोई सवाल हो तो वो नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरुर बताये | व ऐसे ही लाभकारी पोस्ट पढने के लिए घंटी से हमसे जुड़े | जिससे हर जानकारी आप तक पहुचे | धन्यवाद  

सफलता का मन्त्र :

  • अपने लक्ष्य की सम्पूर्ण जानकारी का होना |
  • हमेशा अपने लक्ष्य को पाने के लिये कड़ी मेहनत करते रहे |
  • सबसे जरुरी बात , खुद अपनी क़ाबलियत पर विश्वास रखे |
  • कभी भी निराश न हो |
  • अगर आप गलतियाँ कर रहे है , तो निराश बिल्कुल न हो , वल्कि ख़ुशी मनाये की आप कुछ नया जरुर सीख रहे है |
  • जो व्यक्ति कहता है , उसने अपने जीवन में कुछ गलतियाँ नहीं की , यकीन माने उसने अपने जीवन में कुछ नया नहीं सीखा |

चिंता व परेशान न हो यदि आप अपने करियर सम्बन्धित किसी भी समस्या से जुंझ रहे है | तो नीचे दिये कमेंट बॉक्स में हमे बताये |

हमेशा ध्यान रखे , उचित मार्गदर्शन से ही असंभव को संभव किया जा सकता है | हमसे अपनी परेशनी व उलझाने साँझा करे | हम हर संभव मदद आपकी करेंगे |

आपके उज्जवल भविष्य के लिये हमारी टीम Everythingpro.in की तरफ से बहुत बहुत शुभकामनाएँ….

Leave a Comment

error: Content is protected !!
पिहू सिंह की हॉट परफॉर्मेंस ने मचाया धमाल – फेंस हुए घायल “Ullu की बोल्ड अभिनेत्री मुस्कान अग्रवाल का फिल्मी सफर “ठुकरा के मेरा प्यार” की एक्ट्रेस Sanchita Basu बनीं लाखों दिलों की धड़कन हर कोई ले सकेगा अपने परिवार के लिए कार , कीमत सिर्फ ?