car / bike wash services business ऐसा business है जो आने वाले समय में इसकी मांग ऑर दिन पर दिन बढती चली जाएगी क्योकि आने वाले समय में कार व मोटर साइकिल में दिन पर दिन बढोत्तरी होती चली जा रही है |
इस business में मुनाफा बहुत है बस जरुरत है आपको अपनी मेहनत ऑर धेर्य की | आप इस business का अंदाजा इसी बात से लगा लीजये की आप के आस पास कितने car wash services है |
यह business गर्मी सर्दी बरसात हर मोसम में इसकी मांग रहती है खासतोर पर यह बरसात में अधिक चलता है क्योकि बरसात में car अधिक गंदी होती है |
एक नजर-
नौकरी से हमेशा जिंदगी काटी जाती है व business से जिंदगी जी जाती है | नौकरी से हम जिंदगी काट तो लेगे पर सपने पूरे business ही करते है | चुनाव आपको करना है जिंदगी काटनी है या जीनी है |
One think the change life in Hindi ( E-book )
अगर आप अपने जीवन में सफल व बहुत पैसे कमाना चाहते है | तो यह E-book आपकी पूरी जिन्दगी बदल सकती है | आपने अक्सर सुना होगा कि एक सफल व्यक्ति बुक्स जरुर पढ़ता है | क्योकि बुक्स हमे ऐसी सीख देती है जो अनमोल होती है | इस E- Book में ऐसे सीक्रेट बिज़नस की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है | जो बेहद ही कम लोगो को जानकारी है |
बहुत कम निवेश में सिर्फ 5 से 10 हज़ार रुपय के निवेश में आपको कुछ ही महीने में 50 से 90 हज़ार तक कमा के दे सकता है | इस ई –बुक ने कई लोग की जिंदगी बदली है | और आगे भी बदलेगी | इस ई-बुक से खुद हम लाखो रुपय कमा रहे है | दोस्तों 199./- रुपय बेहद ही छोटी रकम होती है जो अक्सर लोग खाने पीने में खर्च कर देते है |
पर यह 199./- रुपय की छोटी सी रकम आपके पूरी जिंदगी को बदल सकती है | साथ ही इस ई – बुक को खरीदने वाले लोगो को एक अवसर प्राप्त होगा | जिसमे वो जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ घर से लाखो रुपय कमा सकते है |
आज यह 199./- रुपय आपके आने वाले भविष्य या सफलता पर निर्भर करता है | आप स्टूडेंट्स, हाउसवाइफ, किसी भी उम्र का व्यक्ति हो | चाहे वो जॉब या कोई बिज़नस भी करता हो | उसके बाद भी आप इस ई – बुक में बताये गयी बातो से अपना जीवन को नये शिखर पर लाया जा सकता है |
इस 199./- रुपय रकम से अधिक फोन के रिचार्ज हो जाते है | पर बहुत कम लोग अपने जीवन को बदलने के लिए इन्वेस्ट करते है | यह 199./- रुपय कि इन्वेस्टमेंट आपको जिंदगी भर लाखो रुपय रिटर्न कर के दे सकती है |
आज निर्भर आप पर करता है इस छोटी रकम से अपने जीवन को परिवर्तित करना चाहते है या जिस तरह जीवन वितीत कर रहे है वेसा ही करना चाहते है | अपने आप से एक बात अवश्य पूछे जो काम आज आप कर रहे है क्या उस काम से आपके सभी सपने पूरे हो सकते है यदि जबाब आये हाँ तो आपको इस ई – बुक खरीदने की आवश्यकता नहीं है और यदि जबाब आये नहीं तो आप को पता है क्या करना है ?
हमारी एक्सपर्ट व बिज़नस एडवाइजर ने ऐसे बिज़नस के बारे में बताया गया है जिन्होंने ई – बुक का मूल्य 999./- रुपय रखा गया | पर स्टूडेंट्स को ध्यान में रखते हुए यह 999./- रुपय एक स्टूडेंट व निम्न स्थर के व्यक्ति के लिये बेहद ही अधिक हो सकते थे |
इसलिए हमारी टीम ने सिर्फ़ 199./- रुपय रखा जिससे हर स्टूडेंट्स अपनी मंजिलो के रास्ते को देख सके व जीवन में बेहद ही सफल हो सके | ई-बुक अभी 50% डिस्काउंट में मिल रही है |
यानी अभी आप इस ई –बुक को खरीदते है तो सिर्फ 99./- रुपय में यह ई –बुक आपको प्राप्त हो जायेगी | जरा विचार करे यह 99./- रुपय कितनी छोटी रकम है जो आपको महीने के लाखो रुपय के रिटर्न के रूप में देगी | नीचे दिये Buy Now E-Book से ई – बुक खरीदे |
इस busy life में अधिकतर पेशेवर व्यक्ति अपनी car , car wash services को देते है क्योकि उन पर वक़्त की कमी व car को अच्छे ढंग से न धो पाना की वजेह से ,वो अपनी car को car wash service को देना अधिक पसंद करते है |
यदि एक आम आदमी भी है तो वो अधिकतर 1 या 2 महीने में अपनी car को धोने के लिए car wash service को देते है | इसी वजह से car या bike wash business सफल business माना जाता है | हम मुख्य तथ्यों पर बाते करेंगे –
car / bike wash services business को केसे शुरू कर-
car wash बिसनेस को शुरू करने के लिए एक ठीक जगह का चुनाव करना होगा | कम से कम लगभग जगह 20 by 40 foot (800 square feet) होना चाहिए |
इस से अधिक जगह भी हो तो और भी अच्छे से इस business को कर सकते है | यह जगह आपकी खुद की है तो और भी अच्छा , नहीं तो इस जगह को आप किराये पर भी ले सकते है |
जिसका महीने का 10 से 15 हज़ार रूपए किराया आ सकता है |
यह business भी देखे –
car / bike wash services business के लिए मशीनों की आवश्यकता-
- car wash के लिए सबसे पहले हमे अगर किसी भी चीज की जरुरत पड़ती है तो वह है जल, ऑर इस जल के लिए हमारे पास समर या जेट पानी मोटर होना चहिये |
- प्रेशर मशीन , प्रेशर मशीन से पानी तेजी से आता है जिससे car पर, टायर पर सबी जगह का लगा कचड़ा साफ हो जाता है |
- साफ करने के लिए shampoo बोतल
- पानी का पाइप लघभग 8 मीटर
Car wash business के लिए किन registration व किन कागजो की आवश्यकता पड़ती है-
car wash business में यह registration आप के शहर पर निर्भर करता है यदि आप के शहर में पानी की समस्या है |
तो आपको अपने ही शहर के नगर पालिका कार्यालय से registration करवाना होगा | जिसका हर महीने आपको पानी का भुगतान भी करना पड़ सकता है |
निवेश-
- पानी का समर लघभग 10,000 रूपए
- जगह अगर आपकी नहीं है तो रेंट पर 8 से 10 हज़ार रूपए
- हाई प्रेशर मशीन लघभग 6 से 8 हज़ार रूपए
- car wash shampoo लघभग 25 से 50 रूपए लीटर
- पानी का पाइप 8 से 10 मीटर लघभग 1000 से 1200 रूपए
- manpower 1 से 2 जिनका महीने का 8 से 10 हज़ार रूपए प्रति व्यक्ति
- हर महीने का खर्च आपके किराया, बिजली व पानी का भी जोड़ लेते है तो हर महीने का 15 से 30 हज़ार रूपए आएगा | ऑर यदि आपकी खुद की जगह है तो एक manpower, बिजली, व शेम्पू का 10 से 15 हज़ार के लघभग खर्चा होगा |
लाभ-
आब बात कर लेते है उसकी जिसकी वजह से हम हर business में मुनाफा कितना होगा |
हर बड़े शहर में एक car wash का 300 से 400 रूपए लगता है और bike wash का 100 से 150 रूपए तक लग जाता है, पर हम जो आकड़ा लेकर चलेंगे वो एक छोटे शहर का , car wash के 200 से 250 रूपए और मोटर साइकिल के 60 से 100 रूपए |
यदि दिन भर में कम से कम 10 car wash व 10 ही मोटर साइकिल आती है तो car wash के 200 रूपए व मोटर साइकिल के 60 रूपए तो दिन भर के कम से कम 2600 रूपए होते है और महीने के 78,000 रूपए जिसमे से हम हर महीने का खर्चा अधिक से अधिक 30,000 रूपए निकल देते है उसके बाद भी मुनाफा 48,000 रूपए महीने होते है |
यह article आपको जरुर सोचने पर मजबूर किया होगा | यह article को अपने मित्रो ,परिवार व उस इन्सान के साथ शेयर करे | जिसके साथ आप इस car / bike wash services business को प्लान कर रहे है | यह बिज़नस आपको पसंद आया हो तो हमारी वेबसाइट को bell icon से हमसे जुड़े | जिससे ऐसे ही लाभकारी article व बिज़नस आप के फ़ोन तक पहुचे |
हमारा एक ही मकसद है हर उस इन्सान को सम्पूर्ण जानकारी देना | जो व्यक्ति कुछ करने की चहा तो रखते है पर रास्ते नहीं दिखाई देते |
यदि आपको और किसी बिज़नस की जानकारी चाहिए तो हमे कमेंट बॉक्स में बताये | हमारी टीम 48 घंटे के अंदर सम्पूर्ण जानकारी , अपने पोर्टल पर अपडेट कर देगी |
किसी भी सवाल जबाब के लिये व आपकी इस बिज़नस पर क्या राय है कमेंट बॉक्स में अवश्य दे | ऐसे ही हमसे जुड़े रहे और हर दिन कुछ अच्छा कुछ नया सीखते रहे | आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद
आप हमसे टेलीग्राम पर भी जरुर जुड़े जिससे हर पोस्ट आप तक पहुचे | यदि आप गूगल क्रोम का यूज़ कर रहे तो नीचे दिया टेलीग्राम का लिंक काम नहीं कर रहा है | तो आप other ब्राउज़र का उपयोग करे या टेलीग्राम पर जा कर सर्च करे @everythingpro_in और ज्वाइन करे |
Ya exactly , it’s very booster busyness this time , low investment and getting more & more
I am a retired government engineer in the field of electrical and automobile engineering, whether I should proceed for car washing/service station or small Shop of electrical goods, I am still physically fit, initial investment 7-8 lakh,
Or any other suggested by your organization
That’s so welcome 💖 though I have watched n myself personally as well we go for a long car wash inner as well as outer about 3 to 4 times a week unless once every week or say twice every month… everything taken n granted point is how to humbly pray n ask for that decent modest amount….with some or a lot of assistance possibly ❤️ entirely unsuspecting n indiscreet ❤️ I wish to see myself having a chain with a number of units under my belt some day…besides my main job.
So it’s easy peaceful never having to care or ask for that extra buck really evertime I was looking to take a sneaky lux vacation every now n then with a fleet of rentals n ownership S Q uing by me as usual effortlessly for my Good God’s n Blessed Lords Coming by favouring showering.me with….fingers crossed.