तो पाठको आपका everythingpro में स्वागत है , हम चाहते है कि आपको कुछ हटके और वास्तविक बताया जाए ।
आज कल इंटरनेट पर जो ब्लॉग या किस्से मिलते है वो पोस्ट को पॉपुलर करने के लिए कुछ भी मन गनत कुछ भी लिखते है , पर आप everythingpro पर आए है तो आप कुछ हटके ही मिलेगा ।
तो आइए आज बात करते है 90 के दशक स्टार अक्षय खन्ना की , भारतीय सिनेमा के वर्सेटाइल एक्टर विनोद खन्ना के बेटे अपने पिता की तरह ही बेहतरीन एक्टर माने जाते है जिनकी एक्टिंग के लाखों करोड़ों दीवाने है फ़िल्म ताल, आ अब लौट चले , हंगामा ,
सबसे चर्चित फिल्म आ अब लौट चले में तो उन्होंने एक्टिंग का जादू ही चला दिया था , फ़िल्म बॉर्डर में भी उनका बेहतरीन अभिनय ने दिल जीत लिया , आज तक कोई भी फ़िल्म में उन्होंने डायरेक्टर , दर्शकों को कभी निराश नही किया चाहे ,दिल चाहता है हो या हमराज़
अक्षय खन्ना के जन्म मुंबई में 28 मार्च 1975 को हुआ । 2022 में आने बाली है अक्षय खन्ना की दृश्यम 2 , जिसका लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे दर्शक अब उनकी एक्टिंग का आननद ले पाएंगे।
अक्षय खन्ना के कैरियर को और ऊचाइयों पर ले जाने का श्रेय ताल फ़िल्म को भी जाता है जिससे उन्होंने दर्शको के दिल मे एक खास जगह बनाई ।
शायद आपको न पता हो लेकिन अक्षय खन्ना को एक दो नही कई सारे फ़िल्म fare , स्क्रीन अवार्ड , आइफा अवार्ड से नवाजा जा चुका है
अक्षय खन्ना के वो सीन जो सबके दिलों में अभी भी जिंदा है जब ऐश्वर्या राय और अक्षय खन्ना के साथ फिल्माया गया वो गीत जो है ‘ताल से ताल मिला’
इस गाने में अक्षय खन्ना द्वारा एक, इस एक्सप्रेशन दिया गया जो कि सबको भा गया ।
2022 में अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म दृष्यम का है दर्शको को इनतजार ।
अक्षय खन्ना और स्टार्स की तरह सोशल मीडिया पर एक्टिव नही रहते ।
शायद बड़े स्टार की यही पहचान है , अभी हालिया एक उनकी तस्वीर आयी जिसमे वह बेहद दुबले पतले लग रहे है और वाल भी नही है ।
पर जो भी हो चाहे गंभीर कैरेक्टर रहा हो या कॉमेडी , उन्होंने ये साबित कर दिया कि एक्टर बनते नही होते है ।
ऐसे ही बॉलीवुड हॉट अपडेट व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे पोर्टल पर विजिट करते रहे | व हर अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेश करके ज्वाइन टेलीग्राम से जुड़े | जिससे हर अपडेट आप से न छूटे |
आपका दिन मंगल हो आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद |
यह भी पढ़े : सोतेले होने के बाद भी सगे भाई – बहन से भी ज्यादा है प्यार इन बॉलीवुड स्टार में |