कपल चेलेंज फोटो अपलोड करने से पहले ध्यान रखे –

आमतोर पर देखा गया है की सोशल मीडिया पर कोई भी चेलेंज चलता है तो लोग बहुत जल्दी उस चेलेंज को पूरा करने में लग जाते है | वो बिना सोंचे उस चेलेंज को करने लगते है | पर यह सोशल मीडिया पर होने वाले चेलेंज हमे खतरे में भी डाल सकते है |

कुछ दिनों से सोशल media पर एक बहुत चर्चित चेलेंज चल रहा है जिसका नाम है कपल चेलेंज | सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर इन दिनों यह कपल चेलेंज बहुत ट्रेंड पर चल रहा है |

पूरी दुनिया भर से लोग कपल चेलेंज , सिंगल चेलेंज आदि को सोशल मीडिया फेसबुक ट्विटर आदि प्लेटफोर्म पर अपनी फोटो को सांझा करते है | इस हेशटेग # के साथ अभी तक लघभग 60,000 से अधिक तस्वीर सांझा कि जा चुकी है |

जो की प्राइवेसी के लिए खतरा साबीत हो सकता है | भले ही दुनिया भर के यूजर अपनी यादो को , मोज-मस्ती के लिए सांझा कर रहे है | परन्तु यह भी न भूले यह अपनी फोटोग्राफ सांझा करने पर हमे खतरे से भी गुजरना पड़ सकता है |

इसलिए सावधान रहे | इस चेलेंज को शुरू होने के बाद , पुलिस ने भी ट्विटर के माध्यम से लोगो के बीच अपना सन्देश दिया है कि लोग अपनी फोटोग्राफ को सोशल मीडिया पर सांझा करने से पहले एक बार जरुर सोच ले | यदि आप सावधान नही रहते तो यह चेलेंज आपको परेशानी में डाल सकता है |

अपने सोशल मीडिया की प्राइवेसी को करे सिक्योर-

कोई भी चेलेंज शुरू होते ही लोग बिना सोंचे ही अपनी फोटो को लोगो के बीच share करने में लग जाते है | पुलिस का कहना है कि उन पर कई लोग आ चुके है जो यह आरोप लगा चुके है कि उनकी फोटोग्राफ के साथ छेड़ छाड़ हो रही है | इन फोटोग्राफ का उपयोग पोर्नग्राफी, डीपफेक व अन्य साइबर क्राइम के लिए किया जा सकता है |

हम आपको बता दे कि कुछ ऐसी वेबसाइट व मोबाइल एप्प है जिन्हें कुछ सेंकंड में ही एक सामन्य फोटो को मोडिफाई कर बनाया जा सकता है |

न भूले इन बातो को-

  • आप सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर अपनी फोटोग्राफ को सांझा करते वक़्त ध्यान रखे कि दिन पर दिन साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे है | वो आपकी फोटोग्राफ का गलत उपयोग कर सकते है | इसलिए अपनी फोटोग्राफ को हमेशा पर्सनल लोगो के साथ ही सांझा करे |
  • डीपफेक में एआइ के माध्यम से तस्वीर और वीडियो को बनाया जाता है | यदि आप ध्यान से न देखे तो पता लगाना बहुत मुशिकल हो जाता है कि फोटो वास्तविक है भी या नहीं |
  • फेक या एडिटर तस्वीर के माध्यम से सोशल मीडिया पर ब्लैकमेल करने के मामले भी कम नहीं है |
  • प्रोफाइल फोटो में प्रोफाइल गार्ड एक्टिव करे जिससे कोई भी इन्सान आपकी प्रोफाइल picture को नहीं डाउनलोड कर सकता है और न ही स्क्रीनशॉट ले सकता है |

इस article को पढने के लिये व अपना कीमती वक़्त देने के लिये बहुत बहुत धन्यवाद |

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Indian Hockey Team Paris Olympics 2024 अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price infinix hot 40 pro 5g Review, Specification , Price