2021 के top फ्री एंटीवायरस (free antivirus) से अपने PC व laptop को रखे सिक्योर-

हमेशा से साइबर सिक्योरिटी के किस्से सुनने को मिल ही जाते है | ऐसे में हर किसी को अपने pc व laptop को सुरक्षित रखना चाहता है | इसके लिए हमे एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का use करना जरुरी है |(free antivirus)

कुछ यूजर आज भी एंटीवायरस सॉफ्टवेयर के लिए पैसे खर्च करना पसंद नहीं करते है | इसी लिए आज हम आपके लिए लाये है|

कुछ फ्री एंटीवायरस टूल्स जिनको उपयोग करके आप फ्री में अपने pc व laptop को सिक्योर कर सकते है | आईये आपको बताते है इन फ्री एंटीवायरस सॉफ्टवेयर (free antivirus) के बारे में –

Bitdefender free antivirus –

यदि आप विंडोज pc का इस्तमाल करते है , तो pc की सिक्योंरिटी के लिए यह एंटीवायरस एक अच्छा विकल्प हो सकता है |

यह आपके pc या laptop को वायरस , मैलवेयर, ट्रोजन्स, रैनसमवेयर, स्पाईवेयर, के साथ फिशिंग website से सुरक्षित रखता है |

यह एंटीवायरस बैकग्राउंड में रन करता है | इसमें सबसे अच्छी बात यह है की बाय डिफाल्ट सभी तरह की फ़िशिंग वेबसाइट को यह ब्लाक कर देता है |

इस तरह यह आपके data को सुरक्षित रखता है | साथ में यह आपके pc व laptop में मोजुद application को मॉनिटर करता रहता है और किसी भी प्रकार का खतरा होने पर यह उसी समय एक्शन लेता है और उसे डिलीट कर देता है |

इस  Bitdefender free antivirus का उपयोग pc व laptop के अलावा , इसका उपयोग android और ios डिवाइस के लिए भी किया जाता है |

सोफोस home फ्री एंटीवायरस (Sophos home free antivirus) –

यदि आप घर पर use होने वाले pc व laptop के लिए फ्री एंटीवायरस को उपयोग में लाना चाहते है तो यह सोफोस home फ्री एंटीवायरस को use कर सकते है |

यह बहुत पावरफुल टूल्स आपके लिए हो सकता है | इस एंटीवायरस के फ्री वर्जन की मदद से आप इस एंटीवायरस को , एक साथ तीन कंप्यूटर को प्रोटेक्ट कर सकते है |

यह एंटीवायरस भी वायरस , मैलवेयर, ट्रोजन्स, रैनसमवेयर, स्पाईवेयर, के साथ फिशिंग website से सुरक्षित रखता है |

अच्छी बात यह है की रियल time में खतरे को पहचान कर ऑटोमेटिकली वायरस को ब्लाक व रिमूव कर देता है |

इसके अतिरिक्त इसमें पेरेंटल वेब फिल्टरिंग ,बेकिंग प्रोटेक्शन आइडेंटिटी प्रोटेक्शन आदि features भी दिए गए है | इसको आप फ्री में sowftonic website से डाउनलोड कर सकते है |

सोफोस home फ्री एंटीवायरस (free antivirus) का उपयोग pc व laptop के अलावा , इसका उपयोग android और ios डिवाइस के लिए भी किया जाता है |

यह भी पढ़े –

पांडा फ्री एंटीवायरस (panda antivirus)-

आप विंडोज pc व laptop के लिए app पांडा फ्री एंटीवायरस का भी उपयोग कर सकते है |

यह एंटीवायरस भी वायरस , मैलवेयर, ट्रोजन्स, रैनसमवेयर, स्पाईवेयर, के साथ फिशिंग website से सुरक्षित रखता है |

अच्छी बात यह है की रियल time में खतरे को पहचान कर ऑटोमेटिकली वायरस को ब्लाक व रिमूव कर देता है |

पांडा फ्री एंटीवायरस का उपयोग pc व laptop के अलावा , इसका उपयोग android और ios डिवाइस के लिए भी किया जाता है |

Conclusion-

आप सब को यह जानकारी लाभकारी हो तो अपने मित्र के साथ जरुर शेयर करे | व ऐसे ही लाभकारी article पढने के लिये नीचे bell icon से हमसे जुड़े | जिससे हर आर्टिकल आप तक पहुचे |अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरुर दे | आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद |

Please share your friends

Leave a Comment

error: Content is protected !!
अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price infinix hot 40 pro 5g Review, Specification , Price tecno spark 20 pro plus Review, Specification , Price