2021 की Top technology (Top trends technology in 2021)-

Technology  इतनी तेजी से बढ़ रही है कि हमारे जानने से पहले ही तकनिकी एक नये रूप में हमारे सामने आ जाती है | दिन पर दिन हमे तकनिकी में एक नया रूप देखने को मिल जाता है | हमे इन बढती तकनिकी को जानना चाहिए व हमे अपनी इच्छा के अनुसार इन तकनिकी में अपना रोजगार खोजना चाहिए |

हमारे कहने का मतलब यह है कि दिन पर दिन तकनिकी में सुधार होता चला जा रहा है जिसके साथ साथ इन  तकनिकी क्षेत्र में नोकरियो कि संभावना भी अधिक होती चली जा रही है | बस आपको अपनी skills व अपनी रूचि के अनुसार क्षेत्र को चुनना है |

 आज हम आपको अपने इस article के माध्यम से 2020 की वो तकनिकी के बारे में बताने जा रहे है जो 2020 के पहले पैरदान पर है | चलिए प्रयास करते है थोडा आपको इन तकनिकी के बारे मे बताना-

Top trending technology :

Artificial Intelligence (AI)-

AI का नाम अपने जरुर सुना होगा | क्या आप जानते है ? Artificial Intelligence (AI) क्या है ? यदि नहीं तो हम थोडा आपको इसके बारे में बताने का प्रयास करते है |  Artificial Intelligence (AI) को हिंदी में कृत्रिम बुद्धिमत्ता कहते है |

अगर में और सिंपल भाषा में समझाने का प्रयास करू तो AI का मुख्य अर्थ है कृत्रिम दिमाग या कृत्रिम होशियारी | Artificial Intelligence में मशीनों को इतना विकशित किया जाता है कि उनका दिमाग एक इंसान की भलीभांति काम करे |

इन मशीनों को इस रूप में तैयार किया जाता है की वो इन्सान की तरह विचार कर सके व विचार ही नही उस का समाधान भी कर सके | इसलिए इसको Al मतलब Artificial Intelligence कहते है|

यह Artificial Intelligence कुछ इस तरह से बनाया जाता है कि यह उसी प्रकार काम करे | जैसे एक इंसानी दिमाग काम करता है | यह सबसे पहले समस्या को डिटेक्ट करती है कि आखिर समस्या है क्या ? फिर उसके बाद यह process करती है , decide करती है कि किस प्रकार, इस समस्या को solve करना है |

इस Artificial Intelligence में इंसानी दिमाग कि वो सबी खूबी दी गयी है जो एक इंसान के दिमाग में होता है |

आज Artificial Intelligence technology बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है | जो कि आने वाले समय के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी |

Machine learning technology

यह मशीन लर्निंग एक प्रकार से artificial intelligence का ही हिस्सा है | जैसा आपको पता ही होगा कंप्यूटर एक प्रोग्रामिंग पर काम करता है | परन्तु मशीन लर्निंग एक ऐसी तकनिकी है जिसमे कंप्यूटर बिना प्रोग्रामिंग के काम करता है |

Artificial intelligence (AI) सिस्टम को यह सुविधा प्रदान करता है कि जिससे वो automatically learn कर सके | व जरूरत पड़ने पर खुद सुधार कर सके | मशीन लर्निंग तेजी से सबी प्रकार के उद्योगों में आ रही है |

Machine learning application डेटा एनालिटिक्स, डेटा माइनिंग और पैटर्न मान्यता के लिए उपयोग किया जाता है। उपभोक्ता के अंत में, मशीन लर्निंग पावर वेब सर्च रिजल्ट्स, रीयल-टाइम विज्ञापन और नेटवर्क घुसपैठ का पता लगाने के लिए कर सकते है।

मशीन लर्निंग aplication डेटा एनालिटिक्स, डेटा माइनिंग और पैटर्न मान्यता के लिए उपयोग किया जाता है। उपभोक्ता के अंत में, मशीन लर्निंग पावर वेब सर्च रिजल्ट्स, रीयल-टाइम विज्ञापन और नेटवर्क घुसपैठ का पता लगाने के लिए केवल कुछ ही कार्यों को कर सकता है।

Robotic Process Automation-

यह RPA तकनिकी भी दिन पर दिन एक नये शिखर पर पहुचती जा रही है | यदि आप नही जानते है कि (RPA) Robotic process automation क्या होता है ? तो हम थोडा इसके बारे में भी आप सबी को बता देते है |

RPA को मुख्य रूप से industrial area के लिए डिज़ाइन किया गया था | हर इंडस्ट्रियल एरिया में कुछ कार्य होते है जो दिन प्रतिदिन इंसानी हाथो के द्वारा किये जाते है , जिनमे गलती होने की संभावना भी बढ़ जाती है | जिसके लिए Robotic process automation (RPA) को उपयोग में लाया गया |

RPA एक ऐसा robotic टूल्स या रोबोटिक software है जिसके द्वारा आप खुद का software तैयार कर सकते है जो आपके लिए कार्य करता है | software रोबोट किसी भी प्रकार के मैनुअल बिज़नस प्रीक्रिया को स्वचालित (automated) करने में सक्षम होते है |

 Internet of Thing (IoT)-

IoT मतलब Internet of Thing ऐसी technology जिसमे हम उपयोग में लेने वाले उपकरण को एक दूसरे से  इन्टरनेट से connect कर सकते है | सिम्पल भाषा में बताने की कोसिस करू तो हमारे घरो में use होने वाले उपकरण को हम internet of thing technology के माध्यम से control कर सकते है | चलिए और अच्छे तरह से समझाने कि कोसिस करते है |

मान लिया आप यदि घर से बहार है और आप घर आने से पहले आप चाहते है कि आपके रूम का ac on हो जाये ताकि जब तक आप घर पहुचे तब तक आपको अपना रूम ठंडा मिले या कहू यदि आप घर से निकल गये है और अपना ac off करना भूल गये है तो आप (IoT) internet of thing technology के माध्यम से आप अपने घर का ac on/off कर सकते है |

दूसरा उदहारण लेता हूँ यदि आप अपने बिस्तर पर लेते हुए है और आपके रूम की लाइट on है जो आप बिना उठे बंद करना चाहते है तो यह भी आप IoT technology कि मदद से कर सकते है |

उम्मीद करते है हम कि यह मेरा article top trending technology in hindi आपको पसंद आया होगा और आज इस article से कुछ नया जरुर सिखा होगा | ऐसे ही interested व motivation article पढने के लिये | हमारी website से जुड़े रहे | अपने परिवार व मित्र के साथ यह article share जरुर करे | इस article को पढने के लिये व अपना कीमती वक़्त देने के लिये बहुत बहुत धन्यवाद |

Please share your friends

Leave a Comment

error: Content is protected !!
अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price infinix hot 40 pro 5g Review, Specification , Price tecno spark 20 pro plus Review, Specification , Price