सिविल इंजिनियर बनने का शानदार मौका अंतिम तिथि निकट : UPSSSC Junior Engineer

UPSSSC Junior Engineer : युवाओ के लिए सिविल इंजिनियर बनने का शानदार मौका आया है | यदि आप अपना भविष्य एक इंजिनियर के पद पर रह कर गुजारना चाहते है | तो यह अवसर ख़ास आपके लिए है |

हाल ही में Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission (UPSSSC) ने जूनियर इंजिनियर के पद निकाले है | जो अभ्यर्थी इंजीनियरिंग फ़ील्ड से है | वो अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकता है |

UPSSSC JE Recruitment  की महत्वपूर्ण दिनांक-

आवेदन दिनांक 07/05/2024 से शुरुआत हुई है | इस पद को भरने की अंतिम तिथि 28/06/2024 है साथ ही भुगतान की अंतिम तिथि भी 28/06/2024 है |

हालाँकि अभ्यर्थी दिनांक 05/07/2024 तक फॉर्म में गलतियों का सुधार कर सकते है | दिनांक 05/07/2024 के बाद अभ्यर्थी आवेदन में किसी भी प्रकार का सुधार नहीं कर सकते | यदि आप के आवेदन में कमियां है तो इस दिनांक 05/07/2024 तक सही कर ले |

UPSSSC JE आवेदन फ़ीस –

इस पद के लिए Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission (UPSSSC) ने आवेदन शुल्क निर्धारित की है |

सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाती , अनुसूचित जनजाती, दिव्यांग व सभी वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 25 रुपए ./- निर्धारित किये है |

अभ्यर्थी ऑनलाइन जैसे – नेट बैंकिंग , क्रेडिट डेबिट कार्ड आदि माध्यम से भी भुगतान कर सकते है | यदि किसी भी कारण से भुगतान ऑनलाइन नहीं हो पा रहा है |

तो अभ्यर्थी स्टेट बैंक इंडिया से ई-चालान के माध्यम से भी भुगतान कर सकते है | अभ्यर्थी को किसी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की किसी भी अपने घर की निकटम शाखा में जाकर भुगतान करना होगा |

UPSSSC JE आयु सीमा –

अभ्यर्थी की नियुनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए |

UPSSSC JE पदों का विवरण –

Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission (UPSSSC) ने Junior Engineer Civil पदों के लिए कुल 4376 पद है | जिसमे से सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी के 1680 पदों की संख्या है | अन्य पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थी के लिए 1456 पद , अनुसूचित जाती के लिए 848 पद, अनुसूचित जन जाती 43 पद व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के अभ्यर्थी के लिए 349 पदों की संख्या है |

UPSSSC Junior Engineer आवेदन करने के महत्वपूर्ण लिंक –

आवेदन करने के लिए Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission (UPSSSC) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते है |

आभी आवेदन करने के लिए Apply Online पर क्लिक करे |

हम उम्मीद करते आप सभी से यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद होगी | आपने परिवार व मित्र तक निचे दिए सोशल मीडिया आइकॉन से शेयर जरुर करे |

यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दे | ऐसे ही फायदेमंद , देनिक जीवन की पोस्ट पढने के लिए , नीचे बेल आइकॉन से हमसे जुड़े |

Leave a Comment

error: Content is protected !!
पिहू सिंह की हॉट परफॉर्मेंस ने मचाया धमाल – फेंस हुए घायल “Ullu की बोल्ड अभिनेत्री मुस्कान अग्रवाल का फिल्मी सफर “ठुकरा के मेरा प्यार” की एक्ट्रेस Sanchita Basu बनीं लाखों दिलों की धड़कन हर कोई ले सकेगा अपने परिवार के लिए कार , कीमत सिर्फ ?