हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा थी आप ….

हम अभी जिस हालातों से से गुजर रहे है | इन्हें व्या करने के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है | बहुत तकलीफ़ होती है जब कोई आपकी रूह में वसा हो , जिसकी आपको आदत लगी हो उसके बगेर जीना |

आपने एक बार भी नहीं सोंचा जो मेरे बिना एक घंटा भी नहीं रह पाता था | उसे मे जिंदगी भर के लिए तड़पने के लिए छोड़ रही हु | तड़प वो तकलीफ़ है जिसे  सिर्फ़ आँखों से व्या कर सकते है |

आज कई महीने हो गये पर मेरे अंदर कोई बदलाब नहीं , वोही आंखो का बार बार नम होना … और बार बार भग कर बाथरूम में जाकर मुह को धो लेना | ताकि माँ ना देख ले ….

दिन में कई बार माँ को सीने से लगाता हूँ –  

माँ आकर पूछती है बेटा क्या हुआ ? क्यों उदास रहता है हर वक़्त | और बस मेरे पास कोई जबाब नहीं होते है बस कस कर सीने से चिपक जाता हूँ | रात में सोता भी हु अब माँ के साथ …

कई महीनों से नींद नहीं आती है ,,, और आती भी है तो रात में कई बार आँख खुल जाती है | और फिर सुबह तक तड़प दर्द आँखों से जरिये बहार निकल जाता है |

जिंदगी थी आप हमारी , हमने आपके साथ हर एक सपना संझोया था ,,, विश्वास था न आपको हम पर कि कभी भी आपको दुखी नहीं रख सकता ….आपने एक बार भी नहीं सोंचा ना हम कैसे जियंगे ….

मेरे इस समय में हम बिलकुल अकेले हो गये बेटा … बेटा आप जानती थी न मुझे आप हर मोड़ पर आपका साथ चाहिए … बाकी का सब हम देख लेते विश्वास था न आपको |

एक बार भी नहीं सोंचा वो नहीं जी पा रहा होगा एक बार आवाज सुना दू | हम नहीं जानते हम अपनी जिंदगी कैसे जियंगे … मेरा दर्द अक्सर मेरे गले में भरा रहता है … कोई नहीं है मेरे पास जिससे अपना दर्द बात सकू … कई सालो से हर दर्द हर तकलीफ़ आपके साथ बांटी है … बताओ बेटा हम कैसे जियंगे … आपके बिना ..

दिन में कई बार आपकी आवाज की रिकॉर्डिंग सुन कर अपने मन को अपने दर्द को शांत करता हु | हम कितने बदनसीब है जिसके बिना हम एक पल भी नहीं रह पाते थे … आज मेरे पास उसका एक कांटेक्ट नंबर भी नहीं है ..

काश हम व्या कर पाते हम कैसे जी रहे है कितनी फ़िक्र आपकी हर पल हर धड़ी होती है | आँखों की पलके पर रखा था हमने आपको …. आपके लिए मेरी फ़िक्र , आपके लिए मेरा बेसुमार प्यार .. आपके लिए मेरी इज्जत हमेसा रही थी न |

आप जानती हेना हमने कोई भी मर्यादा को नहीं तोड़ा था .. आप जानती थी न हम आपको कभी भी तकलीफ़ में नही रहने दे सकते थे …. आप जानती थी न … मम्मी पापा को गर्व ही होता जिंदगी भर ….

आपके शहर के अंजान लोगो से भीख मांगता फिरता हूँ कि कोई कुछ बता दे मेरे प्यार के बारे में … हर किसी से विनती करता फिरता हूँ |….. हम नहीं बता सकते हमारा दर्द हमारी तकलीफ़ हमारी फ़िक्र … बच्चे की तरह पाला था आपको हमने ….

अपने महादेव , बजरंगबली बाबा से सालों से मांग रहे थे आपको …. आज दिन रात उनके आगे बोलता हूँ मेरा बच्चा बिलकुल ठीक हो अच्छा हो खुश हो …. बोलता हूँ भगवान मेरी बच्ची से एक बार बात करवा दो …

कई महीनों से मुश्कान चली गयी हमारी … आप जानती थी न हम कितना हँसते थे … आप जानती थी न हमारे सभी गोल्स के बारे में , आप जानती थी न हम आपको हर ख़ुशी देंगे … आप जानती थी न आपका छोटू आपको कभी नीचा नहीं दिखा सकता …. आप सब जानती थी … फिर क्यों एक बार भी नहीं सोंचा वो कैसे जी रहा होगा …मेरे बिना … वो तड़प रहा होगा …वो फडफडा रहा होगा …. वो आँखे भीगा रहा होगा …

मुझ जितना बदनसीब कौन होगा जो अपने सीने के टुकड़े को एक बार अपने सीने से भी नहीं लगा सका …….

मेरी खुशियाँ थी आप … मेरा घमंड थी आप , मेरा प्यार थी आप , मेरी ताक़त थी आप , मेरे माँ पिता भाई और आपको मिला कर जिंदगी थी आप हमारी |

instagram – @tumhara_chotu

.

Leave a Comment

error: Content is protected !!
यामिनी मल्होत्रा मचा रही है अपनी आदाओ से कहर Indian Hockey Team Paris Olympics 2024 अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price