Salman khan – सलमान खान अक्सर किसी न किसी कारण से सुर्खियों में रहते है | और आखिर रहे भी क्यों न . बॉलीवुड के भाई जान है |
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (salman khan) बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक बहुत बड़ा नाम है | एक्टर सलमान खान के करोड़ो चाहने वालो की संख्या है |
यदि आप भी सुपरस्टार सलमान खान (salman khan) के फेंस है | तो आपने उनके हाथों में पहनी ब्लू स्टोन की ब्रेसलेट को जरुर देखा होगा | आपने सलमान खान (salman khan) के हाथों में यह ब्रेसलेट कई साल पहले से देखते हुए आ रहे होंगे |
हर फेंस की तरह आपके मन में भी यह सवाल जरुर आता होगा | कि आख़िर सलमान खान (salman khan)यह ब्लू स्टोन ब्रेसलेट क्यों पहनते है ? और सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न कि आख़िरकार यह ब्रेसलेट सलमान खान को किसने गिफ्ट्स की थी | जो उन्हें इतनी प्रिय है |
इन सभी सवाल के जबाब आपको आगे इस आर्टिकल को पढ़ कर प्राप्त हो जायंगे | तो चलिए जानते है |
सलमान खान की ब्लू स्टोन ब्रेसलेट (Salman khan Blue Stone Bracelet) –
आपने कई सालो से सलमान खान (salman khan) के हाथों में पहने इस ब्लू स्टोन ब्रेसलेट को पहने देखा होगा | इस ब्रेसलेट पहने स्टार सलमान खान (salman khan) कूल नजर आते है |
साथ ही यह ब्रेसलेट स्टार सलमान खान (salman khan) के कारण इतनी लोकप्रिय हो गयी कि उनके फेंस व अधिकतर युवा पीढ़ी के हाथों में इस टाइप की ब्रेसलेट दिखने को मिल जाती है |
सलमान खान को ब्रेसलेट किसने दी थी गिफ्ट्स –
मीडिया इंटरव्यू के दोरान एक बार सलमान खान से पूछे जाने पर सलमान ने इस ब्रेसलेट की पूरी कहानी बतायी थी |
रिपोर्टरों ने सलमान खान से पूछा यह ब्रेसलेट आपको गिफ्ट की थी ? सलमान ने जबाब दिया – जी हाँ यह ब्रेसलेट मुझे गिफ्ट्स दी गयी थी |
सलमान ने रिपोर्टरों से बात करते हुए बोला – यह ब्रेसलेट मुझे मेरे डेडी के द्वारा गिफ्ट्स की गयी थी | बचपन में देखा करता था कि मेरे डेडी ब्रेसलेट को पहना करते थे | साथ ही बचपन में उस ब्रेसलेट से में खेला करता था |
बचपन में बच्चे अक्सर घर में मोजूद चीजों से खलेने लगते है | ऐसे ही सलमान भी अपने डेडी की ब्रेसलेट से खेलकर बड़े हुए |
आगे सलमान कहते है कि जब में अपने करियर की शुरुआत कर रहा था | तब डेडी के द्वारा मुझे उसी टाइप की ब्रेसलेट गिफ्ट करी थी | जिसको में बड़े प्यार और सम्मान के साथ पहनता हूँ |
सलमान खान (salman khan) की ब्रेसलेट क्यों है इतनी ख़ास –
सलमान आगे रिपोर्टरों से बात करते हुए इस बात का भी जिक्र करते है कि आखिर उनके लिए यह ब्रेसलेट क्यों ख़ास है |
सलमान बताते है कि इस ब्रेसलेट में लगा ब्लू स्टोन पत्थर नकारात्मक उर्जा को भाप लेता है |जब भी मुझे महसूस होता है कि मेरे पास नकारात्मक उर्जा आ रही है |
तो यह ब्रेसलेट मुझे उस नकारात्मक उर्जा से बचा लेती है | इसमें लगा नील कलर का ब्लू पत्थर अक्सर नकारात्मक उर्जा के पास आते ही टूट जाता है |
सलमान आगे यह भी बताते है कि इस ब्रेसलेट में लगा ब्लू स्टोन पत्थर कई बार टूट चूका है | यह ब्लू स्टोन पत्थर 7 वा पत्थर है |
ऐसे ही हर रोज बॉलीवुड व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए पेज को रिफ्रेश कर के ज्वाइन टेलीग्राम से जुड़े | जिससे कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी आप से न छूटे | धनयवाद |
यह भी पढ़े :
Biggboss 16 के लिए सलमान ने मांगे इतने पैसे जानकर रह जायंगे भोचाक्के ..