अपने बढ़ते डाटा को कहाँ सुरक्षित स्टोर करे (safe data store)-

हर किसी के पास अपने बढ़ते डाटा जैसे डिजिटल कंटेंट ,फाइल्स, वीडियो, फोटो ऑडियो आदि चीजे दिन पर दिन बढती जा रही है तो ऐसे में हर कोई चाहता है कि वो कही अपना डाटा (safe data store) सुरक्षित रखे |

इन कंटेंट को सुरक्षित और आसान तरीके से स्टोर करने को लेकर वे चिंतित रहते है पर हम आपको बता दे | यह कोई बड़ी समस्या नहीं है क्योकि अब बहुत सारे फ्री और पेड विकल्प वाले क्लाउड स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध है |

हम आपको आज बताते है कि आप अपने डाटा को किस जगह सुरक्षित रख सकते है | आएये जानते है फ्री क्लाउड स्टोरेज के बेहतर विकल्पों के बारे में-

अपने डाटा को online बैकअप रखना हो तो आज के समय में क्लाउड स्टोरेज एक अच्छा विकल्प बनकर उभरा है |

यहा क्लाउड स्टोरेज में यूजर अपनी फाइल्स, वीडियो, फोटो ऑडियो आदि को स्टोर कर के रख सकता है | इससे फ़ायदा यह होता है कि आपको अपने डाटा के लिए पेन ड्राइव व  हार्ड डिस्क को साथ ले कर नहीं चलना पड़ता है |

इसके लिए सिर्फ आपको इन्टरनेट कनेक्शन की जरुरत पड़ती है और आपका डाटा भी सिक्योर रहता है | बहुत सी बार ऐसा होता है कि हमारी पेन ड्राइव (pd) या हार्ड डिस्क में वाइरस आ जाने के कारण हमारा डाटा भी नष्ट होने की आशंका बनी रहती है पर यहा पर आपका डाटा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है |

डेंगू फ्री क्लाउड स्टोरेज (Dengu free cloud /safe data store)

फ्री क्लाउड स्टोरेज में डेंगू फ्री क्लाउड सबसे आगे है | इसकी खास बात यह है कि यह 100 GB तक फ्री क्लाउड स्टोरेज की सुविधा ऑफर करता है |

हालांकि यहा पर यूजर के लिए कुछ सीमाए भी है जिनको जानना बहुत जरूरी है यूजर केवल एक ही डिवाइस से फाइल्स को अपलोड कर सकते है |

इसके साथ यह गूगल साइन इन के माध्यम से 2- फेक्टर ऑथेंटिकेशन को सपोर्ट करता है जिससे आपकी हर फाइल्स व डाटा सिक्योर हो जाता है |

इसकी खासियत है कि यहा पर फ़ाइल् साइज़ की कोई भी लिमिट नहीं है और फ़ाइल् को रिसीव करने के लिए दूसरे डेंगू एकाउंट की भी अवश्यकता नहीं पड़ती |

इसको वेब एप के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है | इसमें 500 GB तक रेफरल बोनस की भी सुविधा है | हालाँकि फ्री वर्जन में ऐड सपोर्टेड है और आपको 90 दिनों में एक बार लोग-इन करना होगा | और यदि आप 90 दिनों में इसको एक बार भी लोग-इन नहीं करते है तो यह इनएक्टिव हो जायेगा |

वही यदि आप डेंगू फ्री क्लाउड स्टोरेज को पेड प्लान लेते है तो वही आपको 10 Tb तक का स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध है | हम आपको बता दे यह डेंगू क्लाउड स्टोरेज फ्री और पेड दोनों वर्जन में उपलब्ध है |

यह भी पढ़े :

मेगा (Mega /safe data store)

मेगा क्लाउड स्टोरेज भी काफी यूजफुल क्लाउड सर्विस है | इसमें 50 GB तक की फ्री क्लाउड स्टोरेज सर्विस मिलती है लेकिन 50 GB की सुविधा केवल 30 दिनों के लिए ही मिलती है |

अगर स्टोरेज 15 GB तक पहुच जाता है तो 20 GB एक्स्ट्रा स्टोरेज desktop app डाउनलोड करने पर मिलेगा और 15 GB स्टोरेज mobile app के माध्यम से मिलेगा |

यह दोनों 180 दिनों के बाद एक्सपायर होता है | रेफरल करने पर यदि आपका फ्रेंड इस सर्विस को साइनअप करता है तो आपको 10 GB अतिरिक्त स्टोरेज की सुविधा मिलती है |

यहा आप हर 6 घंटे में केवल 1 GB ही डाटा अपलोड कर सकते है | इसका मतलब यह है कि आप 1 GB की ही बड़ी फ़ाइल् अपलोड कर सकते है |

मेगा कम्पनी के यूजर लघभग 186 मीलियन है | यह न्यूजीलेंड की कम्पनी है |

सिंक डॉट कॉम (sink.com /safe data store)

यदि आप और अधिक सिक्योर क्लाउड स्टोरेज को उपयोग में लेना चाहते है तो सिंक डॉट कॉम एक अच्छा विकल्प हो सकता है |

यह end-to-end encryption से लेस है यानि आपका डाटा सिर्फ आपके डिवाइस पर ही होगा | इसमें आपको 5 GB की फ्री क्लाउड स्टोरेज की सुविधा मिलती है |

यदि आप इससे अधिक स्टोरेज चाहते है , तो आपको इसका प्रीमियम वर्जन अपग्रेड  करना होगा | प्रीमियम वर्जन में आपको 500 GB से 1 TB की स्टोरेज मिलती है |

प्रीमियम वर्जन में फाइल्स अपलोड करने की कोई सीमा नहीं है परन्तु यदि आप फ्री वर्जन को उपयोग में स्टोरेज को बढ़ाना चाहते है तो आप रेफरल सिस्टम को अजमा सकते है |

यदि आपका कोई भी फ्रेंड आपके रेफरल से साइनअप करता है तो आपको 1 GB अतिरिक्त स्टोरेज मिल जाती है |

इसके साथ आप 20 GB तक की अतिरिक्त स्टोरेज की सुविधा आसिल कर सकते है | यह फ्री क्लाउड स्टोरेज काफी सिक्योर है |

पीक्लाउड क्लाउड स्टोरेज (safe data store)

पीक्लाउड क्लाउड स्टोरेज आलराउंडर टाइप क्लाउड स्टोरेज है , जहा पर यूजर को 10 GB तक फ्री क्लाउड स्टोरेज , बेहतर सिक्योरिटी फीचर के साथ अन्य प्रीमियम विकल्प मिलते है |

कुछ क्लाउड स्टोरेज में अधिक स्टोरेज की सुविधा होती है , लेकिन इसके साथ कुछ सीमाए भी होती है | जैसे स्टोरेज कुछ दिनों के लिए ही मिलते है | परन्तु पीक्लाउड क्लाउड स्टोरेज में ऐसा कुछ भी नहीं है |

पीक्लाउड क्लाउड स्टोरेजमें 10 GB क्लाउड स्टोरेज के लिए न तो आपको कोई सीमा और न ही कोई परेशानी होती है | हालाँकि यहा पर 10 GB स्टोरेज के लिए कुछ टास्क करना होगा |

नहीं तो बेसिक प्लान में आपको केवल 2 GB तक ही स्टोरेज मिलेगी | यह क्लाउड स्टोरेज सर्विस म्यूजिक , टीवी शो और home विडियो के माध्यम से उपयोगी है | इसमें इन-बिल्ट hd मीडिया प्लेयर जैसे विकल्प भी मोजुद है |

इन फ्री क्लाउड स्टोरेज के फायदे और नुकसान-

क्लाउड स्टोरेज के कुछ फायदे भी है और कुछ नुकसान :

  • इन क्लाउड स्टोरेज का सबसे अच्छा फायदा यह है कि इन्हें हम कही से भी एक्सेस कर सकते है |
  • यदि आपका डाटा किसी भी वजह से चला जाता है तो आप यहा से आसानी से रिकवर कर सकते है |
  • क्लाउड स्टोरेज की मदद से आप अपने डाटा को आसानी से share भी कर सकते है | क्लाउड स्टोरेज आपके सिस्टम के लिए हार्ड डिस्क की तरह कार्य करता है |
  • यदि नुकसान की बात करे तो in क्लाउड स्टोरेज को एक्सेस करने के लिए हमे internet कनेक्शन के बिना हम इन्हें एक्सेस नहीं कर सकते |
  • कई क्लाउड स्टोरेज में डाटा सिक्योरिटी और प्राइवेसी  जैसे फीचर्स की कमी होती है | इसलिए क्लाउड स्टोरेज को उपयोग करने में सही चुनाव करते वक़्त ध्यान रखे |
  • अधिकतर क्लाउड स्टोरेज सर्विस महंगी होती है, क्योकि इसे बिज़नस के लिहाज से बनाया जाता है , लेकिन फ्री क्लाउड स्टोरेज में आपको वो सबी फीचर्स न मिले शायद जो एक प्रीमियम सर्विस में मिलते है |

हम उम्मीद करते है यह जानकारी आप सभी को पसंद आई होगी | ऐसी ही लाभकारी लेख के लिए नीचे bell icon से हमसे जुड़िये ताकि हर जानकारी आप तक पहुचे | यह article आपको पसंद आया हो तो  share जरुर करे | आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद |

Leave a Comment

error: Content is protected !!
बड़ी बहन नेहा शर्मा को अच्छे से टक्कर देती है आयशा शर्मा Alaya f का बेक़ाबू हॉट अवतार चेतना पांडेय ने लगायी पानी में आग कम सोने वाले हो जाये सावधान, हो सकती यह घातक दिक्कत