Real me 9 pro 5g के है सभी दीवाने, जाने क़ीमत

Realme कम्पनी ने अपने बेहतरीन प्रोडक्ट दे कर भारतीय बाज़ार में अपना नाम स्थापित किया है | हाल ही में लांच Real me 9 pro 5g लोगों की जुबान पर है |

तो चलिए अब जान लेते है इस Real me 9 pro 5g के फ़ीचर्स के बारे में |

Real me 9 pro 5g specifications –

कैमरा – Real me 9 pro 5g में प्राइमरी कैमरा 64MP दिया हुआ है | जो 64MP+8MP+2MP अल्ट्रा वाइल्ड एंगल कैप्चर लेने में मदद करता है | सेकंड्री फ्रंट कैमरा 16MP मोजूद है |  

मैमोरी व स्टोरेज –Real me 9 pro 5g में 6GB रेम व स्टोरेज 128GB है जिसको आप 1TB के साथ बड़ा सकते है | 6GB रेम के साथ आप अच्छे से अच्छा गेम का लुफ़्त उठा सकते है |

डिस्प्ले – 16.76 cm (6.6 inch) Full Hd + डिस्प्ले दी गयी है | जिससे आप मूवी , वीडियो Full Hd में  आनंद उठा सकते है |

प्रोसेसर व ऑपरेटिंग सिस्टम – Real me 9 pro 5g में Android 12 के साथ Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है | जो सभी भरकम टास्क के लिए योग्य है |

बैटरी – Real me 9 pro 5g में 5000 mAh बैटरी दी गयी है | बेट्री का आप दिन भर उपयोग कर सकते है |

Real me 9 pro 5g Review –

अब बात कर लेते है Real me 9 pro 5g Review की | यदि आप अपने फ़ोन का दिन भारी भरी भरकम टास्क व अधिक गेम खेलने के लिए करते है | तो यह Real me 9 pro 5g आपको निराश नहीं करेगा |

Real me 9 pro 5g का कैमेरा प्राइमरी कैमरा 64MP व सेकंड्री कैमरा 16MP है | यहाँ प्राइमरी कैमरे को और बेहतर कर सकते है साथ ही फ्रंट कैमरे में सुधार हो सकता है | अधिकतर लोग वीडियो बनाने के मकसद से फ़ोन को खरीदते है |  इस प्राइस पॉइंट ऑफ़ व्यू से कैमरा को और बेहतर बनाया जा सकता था |

डीजायन की बात करे तो Real me 9 pro 5g स्मार्ट फ़ोन बेहद प्रीमियम लुक्स देता है | व देखने में बेहद एक्ट्रेटिव लगता है |

यदि आप फ़ास्ट टास्क व गेमिंग का आनंद लेते है तो आप के लिए Real me 9 pro 5g बेहतर आप्शन हो सकता है |

Real me 9 pro 5g price –

भारतीय मार्केट में Real me 9 pro 5g का प्राइस वर्तमान में 16,999./- रुपए है | आप ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से इस फ़ोन को खरीद सकते है |

ऐसे ही हर रोज अपडेट व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे पोर्टल Everythingpro.in पर विजिट करते रहे | व हर अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेश करके ज्वाइन टेलीग्राम से जुड़े | जिससे हर अपडेट आप से न छूटे |

आपका दिन मंगल हो आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद |

Leave a Comment

error: Content is protected !!
यामिनी मल्होत्रा मचा रही है अपनी आदाओ से कहर Indian Hockey Team Paris Olympics 2024 अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price