Pawan Singh Flirting With Dhanashree Verma | Rise And Fall Latest Episode


पवन सिंह का नया अंदाज़: ‘राइज एंड फॉल’ में धनश्री वर्मा संग दिखी मस्ती, फैंस बोले- “फ्लर्टिंग का नया लेवल!”

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल का हिस्सा बने हुए हैं। शो की शुरुआत से ही वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। कभी अपनी निजी जिंदगी को लेकर खुलासे करते हैं तो कभी अपने बेबाक अंदाज से सबको चौंका देते हैं। इसी बीच शो का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें पवन सिंह, टीम इंडिया के क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ और डांसर-कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा संग मजेदार बातचीत करते नजर आए।

पवन सिंह का फ्लर्टिंग अंदाज़

‘राइज एंड फॉल’ के ताज़ा एपिसोड में धनश्री वर्मा मेकअप करती दिखीं। तभी पवन सिंह ने उनसे बातचीत शुरू की और कहा-
“आज आपने होंठों पर लाली लगाई है ना, तो कोई भी ड्रेस पहनो लेकिन बिंदी जरूर लगाना।”

पवन की यह बात सुनकर धनश्री शरमा गईं और मुस्कुराने लगीं। उन्होंने जवाब दिया-
“अगर हम चार लोग तीसरे हफ्ते तक टिके तो प्रॉमिस करती हूं इंडियन आउटफिट पहनूंगी और साथ ही बिंदी भी लगाऊंगी।”

“सारे काम छोड़ दूंगा” – पवन सिंह

धनश्री के जवाब के बाद पवन सिंह भी पीछे नहीं हटे और मजाकिया अंदाज में बोले-
“जिस दिन आपने इंडियन आउटफिट पहना, उस दिन मैं सारे काम छोड़कर इस घर में आ जाऊंगा।”
इस बातचीत को सुनकर शो में मौजूद अरबाज पटेल भी जोर-जोर से हंसने लगे।

सोशल मीडिया पर चर्चा

पवन सिंह और धनश्री वर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। फैंस इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कोई पवन सिंह की फ्लर्टिंग स्किल्स की तारीफ कर रहा है, तो कुछ लोग उन्हें उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह की याद दिला रहे हैं।


Leave a Comment

error: Content is protected !!
Abhishek Bajaj Ex-Wife Mystery | Bigg Boss 19 Controversy Pawan Singh Flirts With Dhanashree Verma In Rise And Fall Show Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: सलमान खान का शहबाज को सपोर्ट और अमाल मलिक पर ट्रोल Bigg Boss 19: बसीर अली का बड़ा ऐलान | नतालिया की वापसी के लिए करेंगे सबकुछ!