पैरामेडिकल क्या होता  है ? योग्यता , कोर्सेज , करियर सम्पूर्ण जानकारी (Paramedical kya hota hai) –

कई स्टूडेंट 12 th के बाद , या तो इंजीनियरिंग में करियर बनाते है या फिर मेडिकल लाइन में , यदि आप भी 12th साइंस स्ट्रीम से पास है , तो paramedical का क्षेत्र आपका एक बेहतर व सुनहेरा भविष्य हो सकता है | पर कई स्टूडेंट्स को इस paramedical की जानकारी ही नहीं है | इसलिए आज हम विस्तार से paramedical ke bare me jankari देंगे |

Note: If you access our website from another country. so tap on the menu and select your country language.

 यह paramedical  क्षेत्र में jobs की बहुत opportunity होती है | क्योकि यह क्षेत्र बहुत बड़ा है | जिसमे कई प्रकार के कोर्स होते है | जिन्हें स्टूडेंट्स अपनी रूचि को देख कर सकते है | तो अब बताते है आपको कि  Paramedical course kya hota hai |

यह भी पढ़े :

MBBS डॉक्टर कैसे बनते है ?

पैरामेडिकल क्या होता है ? (Paramedical kya hota hai) –

पैरामेडिकल साइंस हेल्थ केयर के क्षेत्र में आपातकालीन सेवाओ से समबंधित है , जिसे  पैरामेडिकल साइंस कहते है |   

पैरामेडिकल कोर्सेज वो कोर्सेज होते है | जिनको पूर्ण करने के बाद , आप हेल्थ केयर या मेडिकल के क्षेत्र में कार्य करने लगते है | विज्ञान का इस क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्ति को साहयक – चिकित्सक भी कहते है |

इस क्षेत्र में स्टूडेंट्स इस लिये अधिक आते है क्योकि इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर बहुत अधिक है | हर शहर में गवर्नमेंट व प्राइवेट बड़े हॉस्पिटल है | और हर हेल्थ केयर सेक्टर एक पैरामेडिकल स्टाफ के बिना अपूर्ण है |

पैरामेडिकल कोर्सेज की योग्यता ? (what a qualification paramedical courses) –

पैरामेडिकल कोर्सेज कई प्रकार के होते है | जिनको करने के लिये 10वी और 12वी साइंस स्ट्रीम से होना अनिवार्य है | मुख्यतः पैरामेडिकल कोर्सेज को चार भागो में बांटा गया है –

  • Certificate Courses
  • Diploma Courses
  • Bachelor Digree Courses  (UG)
  • Master Digree Courses (PG)

पैरामेडिकल कोर्से कितने साल का होता है ? (Paramedical course kitne saal ka hota hai) –

पैरामेडिकल कोर्सेज की साल निर्भर करती कि आप कोन सा कोर्स कर रहे है –

  • Certificate Courses – 6 महीने से 2 साल के बीच
  • Diploma Courses – 6 महीने से 2 साल के बीच
  • Bachelor Digree Courses  (UG) – 3 से 4  साल के बीच
  • Master Digree Courses (PG) – 2 साल

Paramedical courses list (पैरामेडिकल कोर्सेज की सूची) –

जैसा हमने बताया कि सर्टिफिकेट , डिप्लोमा , डिग्री और मास्टर डिग्री के पैरामेडिकल कोर्सेज होते है |

Paramedical courses after 10th / Certificate paramedical courses –

  • Certificate in Dental Assistant
  • Certificate in Nursing Care Assistant
  • Certificate in Rular Helth Care
  • Certificate in Home Base Helth Care
  • Certificate in HIV and Family Education
  • Certificate in x-ray Technician
  • Certificate in EGC and CT Scan Technician
  • Certificate in Dialysis Technician

Paramedical courses after 10th / Diploma  paramedical courses –

  • Diploma in Occupational Therapy
  • Diploma in Physiotherapy
  • Diploma in Rular Helth Care
  • Diploma in Dialysis Technology
  • Diploma in Dental Hygienist
  • Diploma in x-ray Technology
  • Diploma in O.T Technician

Paramedical courses after 12th / Bachelor Digree paramedical courses –

  • Bachelor of Physiotherapy
  • Bachelor of Occupational Therapy
  • Bachelor of Ayurvedik Medicin and Surgery
  • Bachelor of Radiation Technology
  • Bachelor of Science in x-ray Technology
  • Bachelor of Science in Medical Lab Technology
  • Bachelor of Science in Optometry
  • Bachelor of Science in Dialysis Therapy
  • Bachelor of Science in Operation Theatre
  • Bachelor of Science in Nursing

Post Graduate Paramedical Courses (After Graduation) –

  • Post Graduate Diploma in Hospital and Helth Management
  • Post Graduate Diploma in Maternal and Child Health
  • Post Graduate Diploma in Geriatric Medicine
  • Master of Science in Nursing
  • Master of Hospital Administration
  • Master of Optometry
  • Master of Radiation Technology
  • Master of Medical Lab Technology
  • Master of Pathology Technology
  • Master of Pharmacy
  • Master of Physiotherapy
  • Master of Occupational Therapy

पैरामेडिकल कोर्सेज करने के बाद कार्यरत पद –

picture credit – pixabay
  • MRI Technician
  • Radiology Assistent
  • Nursing Assistent
  • Dental Assistent
  • Operation Theatre Assistent

Top Paramedical Colleges in india (भारत के प्रमुख पैरामेडिकल कॉलेज) –

  • AIIMS Delhi
  • Uttar Pradesh University of Medical Sciences, Saifai, Etawah
  • Lovely Professional University (LPU) Jalandhar
  • Sharda University, Greater Noida
  • Amity University , Noida
  • University of Delhi (DU), New Delhi
  • Galgotias University, Noida

पैरामेडिकल कोर्सेस की फ़ीस –

पैरामेडिकल कोर्सेस कॉलेज की फ़ीस निर्भर करती है कि आप किस कॉलेज व यूनिवर्सिटी से, कोन सा कोर्स कर रहे है | यदि गवर्नमेंट कॉलेज की बात करे तो 3 लाख से 4 लाख व प्राइवेट कॉलेज की 4 लाख से 6 लाख रुपय हो सकती है |  यह फ़ीस (सर्टिफिकेट व डिप्लोमा) कोर्सेज की नहीं है | यह फीस डिग्री की है | सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्सेज की फ़ीस 20 हज़ार से 1 लाख रुपय हो सकती है |

पैरामेडिकल कोर्सेस करने के बाद वेतन कितना मिलता है ? ( Paramedical salary in india ) –

पैरामेडिकल कोर्सेस करने के बाद वेतन भी अलग अलग पद का अलग होता है | एक पैरामेडिकल स्टाफ का न्यूनतम वेतन 2.40 लाख रुपए से अधिकतम वेतन 6 लाख सालाना तक हो सकता है |

Conclusion-

हम उम्मीद करते है की पैरामेडिकल क्या होता है ? पैरामेडिकल के लिये क्या योग्यता चाहिए होती है ? पैरामेडिकल कोर्सेस के बाद salary कितनी होती है ? पैरामेडिकल कोर्सेस से सम्बन्धित सभी जानकारी इस article में आपको प्राप्त हो गयी होगी |

यदि आपको लगता है कि इस article में कुछ सुधार की आवश्यकता है तो हमे comment box में जरुर बताये | यदि आपका कोई भी सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में अपनी राय व सवाल पूछे |

यह article आपको अच्छा लगा हो अपने मित्र व बच्चो तक जरुर शेयर करे | ऐसे ही लाभकारी व ज्ञान को बढाने वाले article पढने के लिये हम से जुड़े रहे | अपना कीमती वक़्त देने के लिये बहुत बहुत धन्यवाद |

सफलता का मन्त्र :

  • अपने लक्ष्य की सम्पूर्ण जानकारी का होना |
  • हमेशा अपने लक्ष्य को पाने के लिये कड़ी मेहनत करते रहे |
  • सबसे जरुरी बात , खुद अपनी क़ाबलियत पर विश्वास रखे |
  • कभी भी निराश न हो |
  • अगर आप गलतियाँ कर रहे है , तो निराश बिल्कुल न हो , वल्कि ख़ुशी मनाये की आप कुछ नया जरुर सीख रहे है |
  • जो व्यक्ति कहता है , उसने अपने जीवन में कुछ गलतियाँ नहीं की , यकीन माने उसने अपने जीवन में कुछ नया नहीं सीखा |

चिंता व परेशान न हो यदि आप अपने करियर सम्बन्धित किसी भी समस्या से जुंझ रहे है | तो नीचे दिये कमेंट बॉक्स में हमे बताये |

हमेशा ध्यान रखे , उचित मार्गदर्शन से ही असंभव को संभव किया जा सकता है | हमसे अपनी समस्या व उलझाने साँझा करे | हम हर संभव मदद आपकी करेंगे |

आपके उज्जवल भविष्य के लिये हमारी टीम Everythingpro.in की तरफ से बहुत बहुत शुभकामनाएँ….

Leave a Comment

error: Content is protected !!
यामिनी मल्होत्रा मचा रही है अपनी आदाओ से कहर Indian Hockey Team Paris Olympics 2024 अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price