पैरामेडिकल क्या होता है ? योग्यता , कोर्सेज , करियर सम्पूर्ण जानकारी (Paramedical kya hota hai) –
कई स्टूडेंट 12 th के बाद , या तो इंजीनियरिंग में करियर बनाते है या फिर मेडिकल लाइन में , यदि आप भी 12th साइंस स्ट्रीम से पास है , तो paramedical का क्षेत्र आपका एक बेहतर व सुनहेरा भविष्य हो सकता है | पर कई स्टूडेंट्स को इस paramedical की जानकारी ही नहीं है | इसलिए आज हम विस्तार से paramedical ke bare me jankari देंगे |
Note: If you access our website from another country. so tap on the menu and select your country language.
यह paramedical क्षेत्र में jobs की बहुत opportunity होती है | क्योकि यह क्षेत्र बहुत बड़ा है | जिसमे कई प्रकार के कोर्स होते है | जिन्हें स्टूडेंट्स अपनी रूचि को देख कर सकते है | तो अब बताते है आपको कि Paramedical course kya hota hai |
यह भी पढ़े :
पैरामेडिकल क्या होता है ? (Paramedical kya hota hai) –
पैरामेडिकल साइंस हेल्थ केयर के क्षेत्र में आपातकालीन सेवाओ से समबंधित है , जिसे पैरामेडिकल साइंस कहते है |
पैरामेडिकल कोर्सेज वो कोर्सेज होते है | जिनको पूर्ण करने के बाद , आप हेल्थ केयर या मेडिकल के क्षेत्र में कार्य करने लगते है | विज्ञान का इस क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्ति को साहयक – चिकित्सक भी कहते है |
इस क्षेत्र में स्टूडेंट्स इस लिये अधिक आते है क्योकि इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर बहुत अधिक है | हर शहर में गवर्नमेंट व प्राइवेट बड़े हॉस्पिटल है | और हर हेल्थ केयर सेक्टर एक पैरामेडिकल स्टाफ के बिना अपूर्ण है |
पैरामेडिकल कोर्सेज की योग्यता ? (what a qualification paramedical courses) –
पैरामेडिकल कोर्सेज कई प्रकार के होते है | जिनको करने के लिये 10वी और 12वी साइंस स्ट्रीम से होना अनिवार्य है | मुख्यतः पैरामेडिकल कोर्सेज को चार भागो में बांटा गया है –
- Certificate Courses
- Diploma Courses
- Bachelor Digree Courses (UG)
- Master Digree Courses (PG)
पैरामेडिकल कोर्से कितने साल का होता है ? (Paramedical course kitne saal ka hota hai) –
पैरामेडिकल कोर्सेज की साल निर्भर करती कि आप कोन सा कोर्स कर रहे है –
- Certificate Courses – 6 महीने से 2 साल के बीच
- Diploma Courses – 6 महीने से 2 साल के बीच
- Bachelor Digree Courses (UG) – 3 से 4 साल के बीच
- Master Digree Courses (PG) – 2 साल
Paramedical courses list (पैरामेडिकल कोर्सेज की सूची) –
जैसा हमने बताया कि सर्टिफिकेट , डिप्लोमा , डिग्री और मास्टर डिग्री के पैरामेडिकल कोर्सेज होते है |
Paramedical courses after 10th / Certificate paramedical courses –
- Certificate in Dental Assistant
- Certificate in Nursing Care Assistant
- Certificate in Rular Helth Care
- Certificate in Home Base Helth Care
- Certificate in HIV and Family Education
- Certificate in x-ray Technician
- Certificate in EGC and CT Scan Technician
- Certificate in Dialysis Technician
Paramedical courses after 10th / Diploma paramedical courses –
- Diploma in Occupational Therapy
- Diploma in Physiotherapy
- Diploma in Rular Helth Care
- Diploma in Dialysis Technology
- Diploma in Dental Hygienist
- Diploma in x-ray Technology
- Diploma in O.T Technician
Paramedical courses after 12th / Bachelor Digree paramedical courses –
- Bachelor of Physiotherapy
- Bachelor of Occupational Therapy
- Bachelor of Ayurvedik Medicin and Surgery
- Bachelor of Radiation Technology
- Bachelor of Science in x-ray Technology
- Bachelor of Science in Medical Lab Technology
- Bachelor of Science in Optometry
- Bachelor of Science in Dialysis Therapy
- Bachelor of Science in Operation Theatre
- Bachelor of Science in Nursing
Post Graduate Paramedical Courses (After Graduation) –
- Post Graduate Diploma in Hospital and Helth Management
- Post Graduate Diploma in Maternal and Child Health
- Post Graduate Diploma in Geriatric Medicine
- Master of Science in Nursing
- Master of Hospital Administration
- Master of Optometry
- Master of Radiation Technology
- Master of Medical Lab Technology
- Master of Pathology Technology
- Master of Pharmacy
- Master of Physiotherapy
- Master of Occupational Therapy
पैरामेडिकल कोर्सेज करने के बाद कार्यरत पद –
- MRI Technician
- Radiology Assistent
- Nursing Assistent
- Dental Assistent
- Operation Theatre Assistent
Top Paramedical Colleges in india (भारत के प्रमुख पैरामेडिकल कॉलेज) –
- AIIMS Delhi
- Uttar Pradesh University of Medical Sciences, Saifai, Etawah
- Lovely Professional University (LPU) Jalandhar
- Sharda University, Greater Noida
- Amity University , Noida
- University of Delhi (DU), New Delhi
- Galgotias University, Noida
पैरामेडिकल कोर्सेस की फ़ीस –
पैरामेडिकल कोर्सेस कॉलेज की फ़ीस निर्भर करती है कि आप किस कॉलेज व यूनिवर्सिटी से, कोन सा कोर्स कर रहे है | यदि गवर्नमेंट कॉलेज की बात करे तो 3 लाख से 4 लाख व प्राइवेट कॉलेज की 4 लाख से 6 लाख रुपय हो सकती है | यह फ़ीस (सर्टिफिकेट व डिप्लोमा) कोर्सेज की नहीं है | यह फीस डिग्री की है | सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्सेज की फ़ीस 20 हज़ार से 1 लाख रुपय हो सकती है |
पैरामेडिकल कोर्सेस करने के बाद वेतन कितना मिलता है ? ( Paramedical salary in india ) –
पैरामेडिकल कोर्सेस करने के बाद वेतन भी अलग अलग पद का अलग होता है | एक पैरामेडिकल स्टाफ का न्यूनतम वेतन 2.40 लाख रुपए से अधिकतम वेतन 6 लाख सालाना तक हो सकता है |
Conclusion-
हम उम्मीद करते है की पैरामेडिकल क्या होता है ? पैरामेडिकल के लिये क्या योग्यता चाहिए होती है ? पैरामेडिकल कोर्सेस के बाद salary कितनी होती है ? पैरामेडिकल कोर्सेस से सम्बन्धित सभी जानकारी इस article में आपको प्राप्त हो गयी होगी |
यदि आपको लगता है कि इस article में कुछ सुधार की आवश्यकता है तो हमे comment box में जरुर बताये | यदि आपका कोई भी सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में अपनी राय व सवाल पूछे |
यह article आपको अच्छा लगा हो अपने मित्र व बच्चो तक जरुर शेयर करे | ऐसे ही लाभकारी व ज्ञान को बढाने वाले article पढने के लिये हम से जुड़े रहे | अपना कीमती वक़्त देने के लिये बहुत बहुत धन्यवाद |
सफलता का मन्त्र :
- अपने लक्ष्य की सम्पूर्ण जानकारी का होना |
- हमेशा अपने लक्ष्य को पाने के लिये कड़ी मेहनत करते रहे |
- सबसे जरुरी बात , खुद अपनी क़ाबलियत पर विश्वास रखे |
- कभी भी निराश न हो |
- अगर आप गलतियाँ कर रहे है , तो निराश बिल्कुल न हो , वल्कि ख़ुशी मनाये की आप कुछ नया जरुर सीख रहे है |
- जो व्यक्ति कहता है , उसने अपने जीवन में कुछ गलतियाँ नहीं की , यकीन माने उसने अपने जीवन में कुछ नया नहीं सीखा |
चिंता व परेशान न हो यदि आप अपने करियर सम्बन्धित किसी भी समस्या से जुंझ रहे है | तो नीचे दिये कमेंट बॉक्स में हमे बताये |
हमेशा ध्यान रखे , उचित मार्गदर्शन से ही असंभव को संभव किया जा सकता है | हमसे अपनी समस्या व उलझाने साँझा करे | हम हर संभव मदद आपकी करेंगे |
आपके उज्जवल भविष्य के लिये हमारी टीम Everythingpro.in की तरफ से बहुत बहुत शुभकामनाएँ….