facebook क्या है ? किसने बनाया ? पूरी जानकारी हिंदी में (what is facebook in hindi) –

Note: If you access our website from another country. so tap on the menu and select your country language.

आज के समय में यदि कहा जाये की facebook क्या होता है ? तो शायद ही कोई व्यक्ति हो जिसने इस फेसबुक का नाम नहीं सुना हो , पर ग्रामीण क्षेत्र व शहरीय क्षेत्र  में अभी भी बहुत से व्यक्ति है जिन्होंने facebook का नाम तो सुना है परन्तु उसका उपयोग कैसे करे ?

facebook  को कई लोग कई वर्षो से उपयोग में ले रहे है परन्तु आज भी बहुत से व्यक्ति है जिनके लिए facebook  एक दम से अंजान है | आज हम आपको इस article के माध्यम से सरल हिंदी भाषा में समझाने की कोशिश करेंगे की –

facebook क्या है ?                           

facebook को कैसे उपयोग करे ?

facebook को किसने बनाया ?

facebook को कब बनाया गया ?

facebook का इतिहास ?

facebook को कैसे अपने फ़ोन में लाये ?

facebook की कमाई कितनी है ?

facebook के दुनिया भर में व भारत में  कितने उपयोगकर्ता है ?

 facebook की पूरी जानकारी हिंदी में |

facebook क्या है (what is facebook in hindi) –

facebook विश्व की लोकप्रिय मुफ्त सोशल networking website है जिसके माध्यम से हम एक जगह बेठे बेठे अन्य किसी भी व्यक्ति से संपर्क कर सकते है जिसके साथ हम बात कर सकते है हम एक दूसरे को video call के माध्यम से देख सकते है |

हम अपनी किसी भी प्रकार की फोटो , video , document को अपने मित्र के पास भेज सकते है व अपनी दिनचर्या को लिख कर लोगो को बता सकते है | अथवा हम किसी भी प्रकार के विषय पर अपनी बात को लोगो के सामने रख सकते है |

लोगो की अपनी अपनी राय (opinion) कहने का हक होता है जिस पर वो अपनी राय रखते है | इस पूरी लेखन प्रक्रिया को हम post कहते है |

facebook में हम अपने मित्र , सम्बन्धी के साथ अपनी फोटो को साझा (share) कर  सकते है व मित्र , सम्बन्धी , आपके द्वारा साझा की गयी फोटो पर जो बात लिखते है उस प्रक्रिया को comment बोला जाता है | इसी कारण से facebook की लोकप्रियता बढती चली गयी | ऑर आज facebook नई बुलंदियों पर है |

facebook को कैसे उपयोग करे ?

facebook को दो तरीके से उपयोग कर सकते है –

  • Google पर लिख कर www.facebook.com से,
  • facebook की application play store से download कर के,

facebook को उपयोग करने के लिए आपको अपनी प्रोफाइल बनाने पड़ती है या बोलू sing up करना पड़ता है जो की मुफ्त है | जिसमे आपको अपनी सिर्फ कुछ जानकारी भरनी पड़ती है-

www.everythingpro.in
  • नाम
  • फोन नंबर या ई मेल
  • पासवर्ड ( जो भी आप रखना चाहते है )
  • पुरुष / महिला
  • जन्मतिथि
  •  आखरी में singup कर देना है

अब आपका facebook पर आपके नाम का प्रोफाइल बन जाता है जिसके बाद आप के मित्र जो भी facebook पर पहले से उपयोग में ले रहे होगे वो आपके दिखेंगे जिससे आप उन्हें friend request भेज कर आप उनसे add हो जाते है |

जो भी मित्र को आपको अपने facebook प्रोफाइल से add करना हो उसको आप add freind पर दबा कर friend request भेज सकते है |

www.everythingpro.in

यह भी पढ़े –

facebook को किसने और कब बनाया ?

facebook को mark zuckerberg ने 4 फरबरी वर्ष 2004 में बनया था | Mark zuckerberg का पूरा नाम Mark elliot zuckerberg है इनका जन्म 14 may 1984 में white plains, New york , U.S में हुआ था |

facebook का इतिहास ( history of facebook )-

facebook का इतिहास कुछ इस प्रकार है की सन 2004 में Mark zuckerberg , Harvard  university के स्टूडेंट थे | Mark zuckerberg ने सोचा की कुछ ऐसा किया जाये जिस से हम सबी university के स्टूडेंट के साथ अपने नोट्स, फोटो आदि share कर सके |

Mark zuckerberg एक website बनाने का विचार किया जिस से सभी लोगो को आपस में जोड़े रहे | Mark zuckerberg ने  एक website, design की जिसका नाम रखा गया thefacebook.com इस website का मकसद था की university के स्टूडेंट आपस में अपनी सूचनाओ को आदान प्रदान कर सके व नये मित्र बना सके |

यह website पहले सिर्फ  Harvard  university के स्टूडेंट लिए ही लागू किया गया ऑर एक साल में ही यह website बहुत popular हो गयी जिसको देखते हुई अन्य university में भी इस website को लागू कर दिया गया |

अगस्त 2005 में thefacebook से बदल कर इसका नाम सिर्फ facebook कर दिया गया |  तब से लेकर आज तक इसके नाम में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया |

facebook को कैसे अपने फ़ोन में लाये-

जैसा की हमने बताया की facebook को आप दो प्रकार से उपयोग में ला सकते है –

  • अपने फोन में google पर www.facebook.com पर लिख कर
  • facebook की application को play store से download कर के , www.playstore.com आप इस लिंक पर click कर के भी facebook के application को download कर सकते है |

facebook की सालाना कमाई कितनी है ? ( facebook annual income )-

facebook की 2018 रिपोर्ट के अनुसार साल में  लघभग 521 करोड़ रूपए है |

 2020 रिपोर्ट के अनुसार Mark zuckerberg दुनिया के पांचवे नंबर पर सबसे धनी व्यक्ति है जिनकी net income $ 88.4 billion है |

यह भी देखे –

Top 10 richest people in the world, top Billionaires (दुनिया के सबसे 10 घनी व्यक्ति) –

  1.  Jeff Bezos ( amazon )
  2. Elon Musk (Tesla, SpaceX)
  3. Bill Gates (Microsoft) $
  4.  Bernard Arnault & family ( LVMH )
  5.  Mark Zuckerberg ( facebook )
  6.  Larry Ellison ( software)
  7.  Warren Buffett ( Berkshire Hathaway )
  8.  Steve Ballmer (Microsoft)
  9.  Mukesh Ambani (Petrochemical,oil & gas)
  10. Larry Page (Google)

facebook के दुनिया भर में कितने उपयोगकर्ता है (facebook users)-

facebook के दुनिया भर में january 2020 तक लघभग 1.69 billion उपयोगकर्ता है |

facebook के भारत में उपयोगकर्ता कितने है-

facebook के पूरे भारत में january 2020 तक 280 million  ( 28 करोड़ )  उपयोगकर्ता है | जिसमे की 76% पुरुष24 % महिला है | दुनिया भर में सबसे अधिक उपयोगकर्ता भारत में ही है |

दुनिया भर के 10 देश सबसे अधिक facebook use होने वाले देश –

उम्मीद करते है हम आप सभी से यह article, facebook क्या होता है ? पसंद आया होगा | ऐसे ही technology के interested article सरल भाषा में आपको पढने को मिल जायेंगे पढ़ते जाईये और अपने ज्ञान को और बढ़ाते जाईये | यह article पसंद आया हो तो कृपया share जरुर करे |ऐसे ही interested व अन्य article को पढने के लिये नीचे दिये bell icon को प्रेस करे | जिससे हर article आप तक पहुचे | अपना कीमती वक़्त देने के लिये बहुत बहुत धन्यवाद |

Leave a Comment

error: Content is protected !!
यामिनी मल्होत्रा मचा रही है अपनी आदाओ से कहर Indian Hockey Team Paris Olympics 2024 अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price