आज भी कॉमिक्स के विलन डॉक्टर डूम को याद करते है कई लोग : Doctor doom

Doctor doom : डॉक्टर डूम (Doctor doom) कॉमिक्स इतिहास का सबसे बड़ा सुपरविलेन था | जिसका लक्ष्य सम्पूर्ण दुनिया पर काबू करना था | जो मार्वल कॉमिक्स (Marvel Comic) द्वारा प्रकाशित की गयी थी |

बचपन में शयद ही कोई हो जिसने मार्वल कॉमिक्स (Marvel Comic) का आनंद ना उठाया हो | बच्चों के सच्चे साथी होती थी मार्वल कॉमिक्स (Marvel Comic).

यदि बचपन की बात करे तो सभी बच्चे स्कूल से आते ही कॉमिक्स को पढ़ना शुरू कर देते थे | वेसे कई कॉमिक्स बच्चों की पसंदीदा होती थी |

अधिकतर बच्चों को डॉक्टर डूम (Doctor Doom) के किरदार को पढ़ना पसंद था | डॉक्टर डूम (Doctor Doom) के अभिनय से बच्चों के मन में बेहद ही रोमंक आता था |

हम आपको बता दे मार्वल कॉमिक्स (Marvel Comic) के द्वारा प्रकशित की गयी कॉमिक्स फैंटास्टिक फोर (Fantastic four) बच्चो की पसंदीदा कॉमिक्स में से एक थी |

कॉमिक्स फैंटास्टिक फोर (Fantastic four) को अमेरिका की मार्वल कॉमिक्स (Marvel Comic) ने जुलाई 1962 में प्रकाशित किया था |

Doctor Doom
Doctor Doom

डॉक्टर डूम (Doctor Doom) का किरदार काफ़ी रोचक था | फैंटास्टिक फोर (Fantastic four) में  डॉक्टर डूम (Doctor Doom) एक सुपर विलेन था |

डॉक्टर डूम (Doctor Doom) को सम्राट के रूप में दर्शाया गया है | जो फैंटास्टिक फोर का सबसे बड़ा दुश्मन है |  जिसका एक ही लक्ष्य है विश्व विजय के माध्यम से मानवता में व्यवस्था लाना | सम्पूर्ण दुनिया पर अपनी विजय पाना |

डॉक्टर डूम (Doctor Doom) को कॉमिक्स से लेकर मार्वल मूवी , वीडियो गेम में भी प्रकाशित किया गया है | कई कॉमिक्स में डॉक्टर डूम (Doctor Doom) मार्वल सुपर हीरो जैसे – स्पाइडरमैन, एक्स-मैन, ब्लैक पेंथर, डॉक्टर स्ट्रेज व आयरन मेन के संघर्ष में भी है |

डॉक्टर डूम (Doctor Doom) मार्वल कॉमिक्स की खलनायकों की सूची में ऊँचे पैरदान पर स्थित है | आज भी कई युवा बचपन में पढ़ी मार्वल कॉमिक्स के खलनायक डॉक्टर डूम (Doctor Doom) को याद करते है |

यह भी पढ़े : कर्नाटक के जिला रामनगर का नाम बदलकर, दक्षिण बेंगलूरु  किया जायेगा |

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Indian Hockey Team Paris Olympics 2024 अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price infinix hot 40 pro 5g Review, Specification , Price