Delhi Premier League 2025 में कोहली और सहवाग के नामों की गूंज, जानिए कौन किस टीम में

Delhi Premier League 2025 : दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 के ऑक्शन में दो युवा खिलाड़ियों ने सबका ध्यान खींचा है

ये हैं भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गजों, विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग, के परिवार से ताल्लुक रखने वाले आर्यवीर कोहली और आर्यवीर सहवाग। अब ये दोनों युवा खिलाड़ी DPL 2025 में पहली बार मैदान पर अपनी काबिलियत दिखाते नजर आएंगे।

दोनों के नाम “आर्यवीर”, पर हैं दो अलग सितारे

दिल्ली प्रीमियर लीग के इस ऑक्शन में एक खास बात यह रही कि विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग के रिश्तेदार – जिनका नाम समान रूप से आर्यवीर है – चर्चा का केंद्र बने। हालांकि विराट और सहवाग खुद इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे, लेकिन उनके परिवार की अगली पीढ़ी इस मंच पर कदम रखने जा रही है।

आर्यवीर सहवाग को मिली 8 लाख की बड़ी डील

वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग को सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 8 लाख रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। उनके लिए कई टीमों में बिडिंग वॉर देखने को मिली, लेकिन अंत में सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने उन्हें अपने पाले में कर लिया।

हालांकि सहवाग के छोटे बेटे वेदांत को इस बार किसी भी टीम ने नहीं चुना।

विराट के भतीजे आर्यवीर कोहली बने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स का हिस्सा

वहीं विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर कोहली को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 1 लाख रुपये में खरीदा। आर्यवीर कोहली एक प्रतिभाशाली लेग स्पिनर हैं और उन्होंने कोचिंग उन्हीं राजकुमार शर्मा से ली है, जो विराट कोहली के भी गुरु रहे हैं।

सिमरजीत सिंह बने DPL 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी

DPL 2025 के ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे सिमरजीत सिंह, जिन्हें सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 39 लाख रुपये में खरीदा। वहीं आईपीएल में खेल चुके दिग्वेश राठी को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 38 लाख रुपये में अपने स्क्वॉड में जोड़ा।

यह भी पढ़े :सिर्फ मंज़िल तक नहीं पहुंचाता ट्रेन टिकट, देता है ये 5 खास फायदे भी!

नई पीढ़ी का मंच पर जलवा दिखाना बाकी

DPL 2025 में क्रिकेट की नई पौध को देखना रोमांचक होगा, खासकर जब वो महान खिलाड़ियों के नाम और विरासत के साथ मैदान में उतरेंगे। अब देखना यह होगा कि आर्यवीर कोहली और आर्यवीर सहवाग अपने नाम के साथ कितना न्याय कर पाते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!
पिहू सिंह की हॉट परफॉर्मेंस ने मचाया धमाल – फेंस हुए घायल “Ullu की बोल्ड अभिनेत्री मुस्कान अग्रवाल का फिल्मी सफर “ठुकरा के मेरा प्यार” की एक्ट्रेस Sanchita Basu बनीं लाखों दिलों की धड़कन हर कोई ले सकेगा अपने परिवार के लिए कार , कीमत सिर्फ ?