Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: सलमान खान ने लगाई क्लास, एक कंटेस्टेंट को दिखाया गया घर का रास्ता!
‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते का वीकेंड का वार ड्रामा, इमोशंस और सरप्राइज से भरपूर रहा। हर बार की तरह इस बार भी शो के होस्ट सलमान खान ने स्टेज पर आते ही घरवालों की जमकर क्लास ली और कई सदस्यों को उनकी हरकतों के लिए फटकार लगाई। लेकिन इस वीकेंड की सबसे बड़ी बात रही — एक कंटेस्टेंट का एविक्शन, जिसने सभी को चौंका दिया।
सलमान खान का वार और एक बड़ा एलिमिनेशन
अगस्त में लॉन्च होने के बाद से ‘बिग बॉस 19’ लगातार टीआरपी चार्ट्स और सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है। शो के सातवें हफ्ते में कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिले। इसी दौरान हुए वीकेंड एपिसोड की शूटिंग में एक और कंटेस्टेंट को घर से बेघर कर दिया गया है।
खबरों के मुताबिक, इस हफ्ते खतरे के जोन में थे — जीशान कादरी, नीलम गिरी, मृदुल तिवारी, बसीर अली, अशनूर कौर और प्रणित मोरे। वोटिंग के नतीजे आने के बाद सबसे कम वोट पाने वाले जीशान कादरी को शो से बाहर होना पड़ा।
भावनाओं से भरा एपिसोड
वीकेंड का वार एपिसोड में जहां एक तरफ सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स को रियलिटी चेक दिया, वहीं दूसरी ओर जीशान के एविक्शन ने सभी को इमोशनल कर दिया। बताया जा रहा है कि एलिमिनेशन सीन की शूटिंग हो चुकी है और यह रविवार के एपिसोड में टेलीकास्ट किया जाएगा।
फैंस के मुताबिक, ‘बिग बॉस 19’ इस वक्त अपने हाई वोल्टेज ड्रामा और दिल छू लेने वाले पलों के कारण दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है। दोस्ती, झगड़े और इमोशंस का यह कॉम्बिनेशन ही इसे हर हफ्ते चर्चा में बनाए रखता है।
अब आगे क्या होगा?
जीशान कादरी के बाहर होने के बाद अब दर्शकों की नजरें अगले हफ्ते के एपिसोड पर हैं। कौन बनेगा घर का नया टारगेट, और कौन पाएगा सलमान खान की तारीफ — यह देखना दिलचस्प रहेगा।