Audit meaning in hindi | types of audit in hindi |
आप सभी यूजर का Everythingpro.in स्वागत करता है | आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे Audit meaning in hindi .
आपने ऑडिट ( audit ) या ऑडिटर शब्द कोई कई बार सुना होगा | यह शब्द अपने आप में ही एक सम्मान जनक शब्द है |
दोस्तों आज यह आर्टिकल बेहद ही जानकारीपूर्ण होने वाला है |
इस आर्टिकल Audit meaning in hindi में आपको बहुत कुछ ऐसा सिखने को मिलेगा |
जो आपको सीख देगा | भारत की व दुनिया की बड़ी – बड़ी कम्पनी काम कैसे करती है |
Audit meaning in hindi – निरीक्षण करना, हिसाब – किताब की जांच करना, लेखापरीक्षा करना
इन सभी बड़ी – बड़ी कंपनियां, किस प्रोसेस को फॉलो करती है | जिसके चलते उनके मुनाफे का ग्राफ दिन पर दिन ऊपर उठता चला जाता है |
तो चलिए इस मुनाफे के एक भाग Audit meaning in hindi को बेहतर तरीके से समझाने का प्रयास करते है |
Audit meaning in hindi – (ऑडिट क्या होता है )
किसी भी कम्पनी की ग्रोथ में एक Audit प्रोसेस की मुख्य भूमिका होती है |
यदि किसी कम्पनी में समय – समय पर Audit न किया जाये | तो वह कम्पनी अव्यविवस्थित ढंग से चलती है | तो मुनाफे दर से बिल्कुल भी ठीक नहीं है |
यह भी पढ़े : गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम क्या है |
Audit meaning in hindi –
ऑडिट किसी भी कम्पनी या संगठनकी समय – समय पर निरीक्षण या जांच करने की प्रक्रिया को ऑडिट कहते है |
हर कम्पनी में 6 महा से लेकर 1 वर्ष के अंतराल में एक या दो ऑडिट निश्चित रूप से किये जाते है |
जिसमे कम्पनी में मोजूद कर्मचारी व कम्पनी में बनने वाले प्रोडक्शन की गम्भीरता से देख रेख होती है |
ऑडिट में कम्पनी के बनाये गये नियम के अनुसार, कम्पनी के कर्मचारी काम कर रहे है या नहीं ? आदि सभी कार्य ऑडिट में देखे जाते है |
यदि कम्पनी के बनाये गये नियम के अनुसार कोई कार्य नहीं हो रहा है |
तो उस पर गम्भीरता से एक्शन लिया जाता है |
यह भी पढ़े : Crush meaning in hindi
ऑडिट से मुनाफे का क्या मतलब है –
यदि कम्पनी के कर्मचारी , कम्पनी द्वारा बनाये गये दस्तावेज के अनुसार कार्य नहीं करेंगे |
तो जो कम्पनी जिस प्रोडक्ट का प्रोडक्शन कर रही है |
तो निश्चित रूप से उस प्रोडक्ट की क्वालिटी में फर्क देखने को मिलेगा |
यदि कम्पनी द्वारा बनाये गये प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी नहीं है |
तो मार्किट में वह प्रोडक्ट अच्छा व्यापर नहीं कर सकता |
इसलिए बोला जाता है किसी भी कम्पनी की ग्रोथ में ऑडिट की मुख्य भूमिका होती है |
ऑडिटर कौन होता है ? (auditor kya hota hai) –
कम्पनी में होने वाली ऑडिट प्रक्रिया को, करने वाले व्यक्ति या अधिकारी को ऑडिटर (auditor) बोला जाता है |
types of audit in hindi ( ऑडिट के प्रकार ) –
मुख्य रूप से तीन प्रकार के रूप में ऑडिट प्रक्रिया होती है –
- Process Audit ( प्रोडक्ट ऑडिट )
- Product Audit ( प्रोसेस ऑडिट )
- System Audit ( सिस्टम ऑडिट )
इन तीनो प्रोसेस के अंतर्गत आते है अन्य ऑडिट | जिन्हें Internal Audit और External Audit कहते है |
जो तीनो ऑडिट के अंतर्गत कार्य करते है |
Process Audit (types of audit in hindi)
Process Audit में कम्पनी में प्रोडक्शन बनने वाले सभी प्रोसेस का ऑडिट होता है |
जैसे – मशीनरी सिस्टम ,कण्ट्रोल सिस्टम आदि प्रोसेस का ऑडिट किया जाता है | जिसको Process Audit कहते है |
Product Audit (types of audit in hindi)
Product audit में कम्पनी के द्वारा बनाया गया प्रोडक्ट की जाँच की जाती है |
कम्पनी द्वारा बनाये गये पैरामीटर के अनुसार प्रोडक्ट बना है या नहीं ?
इसकी सम्पूर्ण जाँच की जाती है | जिसे हम प्रोडक्ट ऑडिट कहते है |
इन दोनों ऑडिट को कम्पनी का ही एक मुख्य डिपार्टमेंट ऑडिट करता है |
जिसको क्वालिटी डिपार्टमेंट बोला जाता है |
मुख्य ऑडिट System Audit (सिस्टम ऑडिट) होता है |
जिन्हें internal audit व external audit के द्वारा ऑडिट किया जाता है |
System Audit (types of audit in hindi)
System Audit में सम्पूर्ण कम्पनी के पूरे सिस्टम का निरीक्षण या जाँच की जाती है | जिसमे हर छोटी – छोटी बरीको को नजर में रखा जाता है |
यदि किसी भी प्रकार की कोई कमी नजर आती है | तो ऑडिट (Internal Audit या External Audit) में से एक्शन ले सकता है |
Internal Audit in hindi –
Internal Audit में कम्पनी के अंदर ही कार्यरत उच्च अधिकारी जैसे – जनरल मैनेजर (GM) , असिस्टंट मैनेजर (AM), इंजीनियर आदि ऑडिट करते है | इस ऑडिट को Internal Audit कहते है |
External Audit in hindi –
External Audit में जहीर सी बात है कि बहारी आदमी ऑडिट करता है | जो कम्पनी से नहीं होता है |
जो कम्पनी की Financial Statement का ऑडिट करता है | जो Income tax department के अंतर्गत आता है |
जो कम्पनी के सभी मुनाफे दर की टेक्स चोरी पर नजर रखता है | इस ऑडिट को External Audit कहते है |
Conclusion –
हम उम्मीद करते है यह आर्टिकल Audit meaning in hindi आपको बहुत पसंद आया होगा | व एक बेहतर जानकारी प्राप्त हुई होगी |
इस आर्टिकल को अपने मित्रो के साथ जरुर शेयर करे | व अपनी राय नीचे दिये कमेंट बॉक्स में जरुर दे |
ऐसे ही inetrested आर्टिकल पढने के लिए हमारे नीचे दिए join telegram व बेल आइकॉन से जुड़े | आप का दिन मंगल हो | अपना कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद |
Join Telegramध्यान दे नीचे दिया बटन join telegram बटन काम नही कर रहा है | तो एक दो बार रिफ्रेश करे | या telegram में जा कर सर्च करे @everythingpro_.in और join करे |