Audit meaning in hindi | types of audit in hindi |

आप सभी यूजर का Everythingpro.in स्वागत करता है | आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे Audit meaning in hindi .

आपने ऑडिट ( audit ) या ऑडिटर शब्द कोई कई बार सुना होगा | यह शब्द अपने आप में ही एक सम्मान जनक शब्द है |

दोस्तों आज यह आर्टिकल बेहद ही जानकारीपूर्ण होने वाला है |

इस आर्टिकल Audit meaning in hindi में आपको बहुत कुछ ऐसा सिखने को मिलेगा |

जो आपको सीख देगा |  भारत की व दुनिया की बड़ी – बड़ी कम्पनी काम कैसे करती है |

Audit meaning in hindiनिरीक्षण करना, हिसाब – किताब की जांच करना, लेखापरीक्षा करना

इन सभी बड़ी – बड़ी कंपनियां, किस प्रोसेस को फॉलो करती है | जिसके चलते उनके मुनाफे का ग्राफ दिन पर दिन ऊपर उठता चला जाता है |

तो चलिए इस मुनाफे के एक भाग Audit meaning in hindi को बेहतर तरीके से समझाने का प्रयास करते है |

Audit meaning in hindi – (ऑडिट क्या होता है )

किसी भी कम्पनी की ग्रोथ में एक Audit प्रोसेस की मुख्य भूमिका होती है |

यदि किसी कम्पनी में समय – समय पर Audit न किया जाये | तो वह कम्पनी अव्यविवस्थित ढंग से चलती है | तो मुनाफे दर से बिल्कुल भी ठीक नहीं है |

यह भी पढ़े : गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम क्या है |

Audit meaning in hindi

ऑडिट किसी भी कम्पनी या संगठनकी समय – समय पर निरीक्षण या जांच करने की प्रक्रिया को ऑडिट कहते है |

हर कम्पनी में 6 महा से लेकर 1 वर्ष के अंतराल में एक या दो ऑडिट निश्चित रूप से किये जाते है |

जिसमे कम्पनी में मोजूद कर्मचारी व कम्पनी में बनने वाले प्रोडक्शन की गम्भीरता से देख रेख होती है |

ऑडिट में कम्पनी के बनाये गये नियम के अनुसार, कम्पनी के कर्मचारी काम कर रहे है या नहीं ? आदि सभी कार्य ऑडिट में देखे जाते है |

यदि कम्पनी के बनाये गये नियम के अनुसार कोई कार्य नहीं हो रहा है |

तो उस पर गम्भीरता से एक्शन लिया जाता है |   

यह भी पढ़े : Crush meaning in hindi

ऑडिट से मुनाफे का क्या मतलब है –

यदि कम्पनी के कर्मचारी , कम्पनी द्वारा बनाये गये दस्तावेज के अनुसार कार्य नहीं करेंगे |

तो जो कम्पनी जिस प्रोडक्ट का प्रोडक्शन कर रही है |

तो निश्चित रूप से उस प्रोडक्ट की क्वालिटी में फर्क देखने को मिलेगा |

यदि कम्पनी द्वारा बनाये गये प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी नहीं है |

तो मार्किट में वह प्रोडक्ट अच्छा व्यापर नहीं कर सकता |

इसलिए बोला जाता है किसी भी कम्पनी की ग्रोथ में ऑडिट की मुख्य भूमिका होती है |

picture credit source to pixabay

ऑडिटर कौन होता है ? (auditor kya hota hai) –

कम्पनी में होने वाली ऑडिट प्रक्रिया को, करने वाले व्यक्ति या अधिकारी को ऑडिटर (auditor) बोला जाता है |

types of audit in hindi ( ऑडिट के प्रकार )

मुख्य रूप से तीन प्रकार के रूप में  ऑडिट प्रक्रिया होती है –

  1. Process Audit ( प्रोडक्ट ऑडिट )
  2. Product Audit ( प्रोसेस ऑडिट )
  3. System Audit ( सिस्टम ऑडिट )

इन तीनो प्रोसेस के अंतर्गत आते है अन्य ऑडिट | जिन्हें Internal Audit और External Audit कहते है |

जो तीनो ऑडिट के अंतर्गत कार्य करते है |

Process Audit (types of audit in hindi)

Process Audit में कम्पनी में प्रोडक्शन बनने वाले सभी प्रोसेस का ऑडिट होता है |

जैसे – मशीनरी सिस्टम  ,कण्ट्रोल सिस्टम आदि प्रोसेस का ऑडिट किया जाता है | जिसको Process Audit कहते है |   

Product Audit (types of audit in hindi)

Product audit में कम्पनी के द्वारा बनाया गया प्रोडक्ट की जाँच की जाती है |

कम्पनी द्वारा बनाये गये पैरामीटर के अनुसार प्रोडक्ट बना है या नहीं ?

इसकी सम्पूर्ण जाँच की जाती है | जिसे हम प्रोडक्ट ऑडिट कहते है |

इन दोनों ऑडिट को कम्पनी का ही एक मुख्य डिपार्टमेंट ऑडिट करता है |

जिसको क्वालिटी डिपार्टमेंट बोला जाता है |

मुख्य ऑडिट System Audit (सिस्टम ऑडिट) होता है |

जिन्हें internal audit व external audit के द्वारा ऑडिट किया जाता है |

System Audit (types of audit in hindi)

System Audit में सम्पूर्ण कम्पनी के पूरे सिस्टम का निरीक्षण या जाँच की जाती है | जिसमे हर छोटी – छोटी बरीको को नजर में रखा जाता है |

 यदि किसी भी प्रकार की कोई कमी नजर आती है | तो ऑडिट (Internal Audit या External Audit) में से एक्शन ले सकता है |

Internal Audit in hindi –

Internal Audit में कम्पनी के अंदर ही कार्यरत उच्च अधिकारी जैसे – जनरल मैनेजर (GM) , असिस्टंट मैनेजर (AM), इंजीनियर आदि ऑडिट करते है | इस ऑडिट को Internal Audit कहते है |

External Audit in hindi

External Audit में जहीर सी बात है कि बहारी आदमी ऑडिट करता है | जो कम्पनी से नहीं होता है |

जो कम्पनी की Financial Statement का ऑडिट करता है | जो Income tax department के अंतर्गत आता है |

जो कम्पनी के सभी मुनाफे दर की टेक्स चोरी पर नजर रखता है | इस ऑडिट को External Audit कहते है |

Conclusion –

हम उम्मीद करते है यह आर्टिकल Audit meaning in hindi आपको बहुत पसंद आया होगा | व एक बेहतर जानकारी प्राप्त हुई होगी |

इस आर्टिकल को अपने मित्रो के साथ जरुर शेयर करे | व अपनी राय नीचे दिये कमेंट बॉक्स में जरुर दे |

ऐसे ही inetrested आर्टिकल पढने के लिए हमारे नीचे दिए join telegram व बेल आइकॉन से जुड़े | आप का दिन मंगल हो | अपना कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद |

Join Telegram

ध्यान दे नीचे दिया बटन join telegram बटन काम नही कर रहा है | तो एक दो बार रिफ्रेश करे | या telegram में जा कर सर्च करे @everythingpro_.in और join करे |

Leave a Comment

error: Content is protected !!
यामिनी मल्होत्रा मचा रही है अपनी आदाओ से कहर Indian Hockey Team Paris Olympics 2024 अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price