Amitabh Bachchan Hairstyle : पेरिस तक पहुचा बिग बी का हेयर स्टाइल, बिग बी भी हेरान

Amitabh Bachchan Hairstyle : सुपरस्टार अमिताभ बच्चन पूरी दुनियाभर में जाने जाते है | कई दशक से अपनी सुपरहित फिल्मों से दर्शको के बीच अपनी ख़ास जगह बनाने वाले सुपर स्टार अमिताभ बच्चन किसी पहचान के मोहताज नहीं |

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का किरदार व शानदार आवाज़ से कई पीढ़ी दर पीढ़ी प्रभावित हुई है | हर कोई अपने पसंदीदा स्टार के पहनावे व लुक्स को कॉपी करते हुए दीखते है | हाल ही में उनके फेंस उनकी हेयर स्टाइल को कॉपी करते हुए नजर आ रहे है |

सुपर स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी कभी नहीं सोचा होगा कि उनकी हेयर स्टाइल विदेशो तक पहुच जायेगी | जब इस की जानकारी उन्हें प्राप्त हुई तो वह भी हो गये हेरान |

यह भी पढ़े : बिकनी पहने ऋचा चड्डा ने बॉयफ्रेंड अली फज़ल के साथ मनाया वीकेंशन |

विदेश में धूम मचा रही है बिग बी की हेयर स्टाइल –

सुपर स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अक्सर सोशल मीडिया पर सक्रीय नजर आते है | हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफोर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट अपने फेंस के साथ साँझा की है |

जिसमे उन्होंने लिखा – पेरिस में मोजूद किसी फेंस ने उनके साथ यह पोस्ट साँझा कर के सरप्राइज दिया है जिसमे पेरिस के एक सैलून में उनकी फ़ोटो लगी थी | हे भगवान दुनिया को आख़िर हो क्या गया है |

बिग बी अपनी फ़ोटो देखकर चोंक गए हालाकि उनके फेंस व परिवार के सदस्य को यह पोस्ट एक साधारण लगी | कई बॉलीवुड स्टार इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में अपनी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे है |

यदि बिग बी के वर्कफ्रंट की बात करे तो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फिल्म ‘ब्रहमास्त्र’ में एक्टर रणवीर कपूर के साथ बड़े पर्दे पर नजर आयंगे |

ऐसे ही बॉलीवुड हॉट अपडेट व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे पोर्टल पर विजिट करते रहे | व हर अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेश करके ज्वाइन टेलीग्राम से जुड़े | जिससे हर अपडेट आप से न छूटे |

आपका दिन मंगल हो आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद |

यह भी पढ़े :

Leave a Comment

error: Content is protected !!
यामिनी मल्होत्रा मचा रही है अपनी आदाओ से कहर Indian Hockey Team Paris Olympics 2024 अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price