वर्तमान में मोजुदा दुनिया भर में मंदी के चलते कई दिग्गज कम्पनी अपने कर्मचारी को बहार करने में लगी हुई है | देश व वेदश की बड़ी आईटी कम्पनी अमेज़न ने भी अपने कर्मचारी की छटनी शुरू कर दी है |
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेज़न ने सितंबर माह तक नये 15 लाख से अधिक नये कर्मचारी ने अमेज़न को ज्वाइन किया था | कम्पनी के इस बड़े फैसले से कई हजारो कर्मचारी प्रभाभित होंगे |
जिसमे से दुनिया भर में 18000 कर्मचारी को बहार किया जा सकता है | यह अमेज़न की सबसे बड़ी छटनी बाताई जा रही है |
अमेज़न दुनियाभर में से भारत में भी एक बड़ी संख्या में अमेज़न कर्मचारी है | एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुछ संकेत मिले थे जिसमे से लघभग 1000 कर्मचारी को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है |
अमेज़न के सीईओ ने की पुष्टि –
अमेज़न के सीईओ एंडी जेसी ने अपने ब्लॉग मे इस बात की पुष्टि की है कि आने वाले कुछ समय में हम अपने कर्मचारी की छटनी कर रहे है | आगे वो लिखते है कि हम 18 जनवरी के बाद कंपनी से बाहर हुए कर्मचारी से बात करेगी |
गुरुग्राम – बेंगलूर में शुरू हुई कर्मचारी की छटनी –
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुरुग्राम और बेंगलूर में कर्मचारी को बहार निकलना शुरू कर दिया है | जो विभाग घाटे में चल रहे है उनके कर्मचारी को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ रहा है | बहार निकालने वाले कर्मचारी में फ्रेसर और अनुभवी दोनों ही प्रकार के कर्मचारी मोजूद है |
अमेज़न छटनी करने वाले कर्मचारी को 5 माह का दे रही है अतिरिक्त वेतन –
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने निकाले गये कर्मचारी को ईमेल भेज कर जानकारी दी है कि वो सभी कर्मचारी को 5 माह का अतिरिक्त वेतन प्रदान करेगी | मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कम्पनी में छटनी होना शुरू हो गयी है जो आने वाले कई हफ्ते तक चलेगी |
ऐसे ही ताज़ा खबरों व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए पेज को रिफ्रेश कर के ज्वाइन टेलीग्राम से जुड़े जिससे हर लाभदायक जानकारी आप तक पहुचे | आपका दिन मंगल हो | धन्यवाद
यह भी पढ़े :
- नहीं टिकता आपके घर में पैसा , तुरंत हटा दे यह चीज़े
- ग़रीबी आने की यह कुछ निशानी , कही आप तो नहीं करते यह काम