amazon में कर्मचारी की छटनी शुरू, 18 हज़ार कर्मचारी होगे बहार, देंगे 5 माह का अतिरिक्त वेतन

वर्तमान में मोजुदा दुनिया भर में मंदी के चलते कई दिग्गज कम्पनी अपने कर्मचारी को बहार करने में लगी हुई है | देश व वेदश की बड़ी आईटी कम्पनी अमेज़न ने भी अपने कर्मचारी की छटनी शुरू कर दी है |

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेज़न ने सितंबर माह तक नये 15 लाख से अधिक नये कर्मचारी ने अमेज़न को ज्वाइन किया था | कम्पनी के इस बड़े फैसले से कई हजारो कर्मचारी प्रभाभित होंगे |

जिसमे से दुनिया भर में 18000 कर्मचारी को बहार किया जा सकता है |  यह अमेज़न की सबसे बड़ी छटनी बाताई जा रही है |

अमेज़न दुनियाभर में से भारत में भी एक बड़ी संख्या में अमेज़न कर्मचारी है |  एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुछ संकेत मिले थे जिसमे से लघभग 1000 कर्मचारी को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है |

अमेज़न के सीईओ ने की पुष्टि –                  

अमेज़न के सीईओ एंडी जेसी ने अपने ब्लॉग मे इस बात की पुष्टि की है कि आने वाले कुछ समय में हम अपने कर्मचारी की छटनी कर रहे है | आगे वो लिखते है कि हम 18 जनवरी के बाद कंपनी से बाहर हुए कर्मचारी से बात करेगी |

गुरुग्राम – बेंगलूर में शुरू हुई कर्मचारी की छटनी –

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुरुग्राम और बेंगलूर में कर्मचारी को बहार निकलना शुरू कर दिया है | जो विभाग घाटे में चल रहे है उनके कर्मचारी को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ रहा है | बहार निकालने वाले कर्मचारी में फ्रेसर और अनुभवी दोनों ही प्रकार के कर्मचारी मोजूद है |

अमेज़न छटनी करने वाले कर्मचारी को 5 माह का दे रही है अतिरिक्त वेतन –

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने निकाले गये कर्मचारी को ईमेल भेज कर जानकारी दी है कि वो सभी कर्मचारी को 5 माह का अतिरिक्त वेतन प्रदान करेगी | मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कम्पनी में छटनी होना शुरू हो गयी है जो आने वाले कई हफ्ते तक चलेगी |

ऐसे ही ताज़ा खबरों व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए पेज को रिफ्रेश कर के ज्वाइन टेलीग्राम से जुड़े जिससे हर लाभदायक जानकारी आप तक पहुचे | आपका दिन मंगल हो | धन्यवाद   

यह भी पढ़े :

Leave a Comment

error: Content is protected !!
यामिनी मल्होत्रा मचा रही है अपनी आदाओ से कहर Indian Hockey Team Paris Olympics 2024 अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price