वकील कैसे बनते है ? (Advocate / Lawyer kaise bane) –

हर किसी बच्चे का मन होता है कि वो बड़े होकर इंजीनियर , डॉक्टर या एक बड़ा वकील (Advocate / Lawyer) बने | जिन बच्चो को भारत के संविधान में रूचि होती है व संविधान को करीब से समझना चाहते है | वो इस क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते है |

Lawyer बनना भी एक शान की बात होती है | और जिस प्रकार एक इंजीनियर व डॉक्टर का रुतबा होता है , ठीक उसी प्रकार व उससे भी अधिक एक lawyer का रुतबा होता है | काले कोर्ट का क्या रुतबा होता है | यह आपको lawyer बन जाने के बाद ही ऐसास होगा |

कई स्टूडेंट्स का सपना होता है कि वो एक प्रोफेशनल लॉयर बने | इस क्राइम जगत की दुनिया में एक वकील (Advocate / Lawyer) की उपाधि बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है |

तो आज यह article उन स्टूडेंट्स व बच्चो के लिये है , जो इस काले कोर्ट को पहनना चाहते है या जो एक वकील बनना चाहते है | पर उन्हें जानकारी नहीं है कि advocate kaise bane | (How to become a advocate in hindi)

वकील (Advocate / Lawyer) कैसे बनते है ? वकील बनने के लिये क्या योग्यता चाहिए होती है ? क्या कोर्सेज होते है | वकील (Advocate / Lawyer) से सम्बन्धित सभी जानकारी , इस article के लास्ट तक आपको मिल जायेगी | आप अगर एक बेहतर वकील बनकर अपना नाम रोशन करना चाहते है | तो इस article को पूरा पढ़े |

वकील (Lawyer / Advocate) कौन होते है व उनके कार्य क्या होते है ?

एक वकील (Lawyer / Advocate) वो व्यक्ति होते है जिनका मुख्य रूप से पेशा अपने ग्राहक (Client) के लिये मुक़दमा दाखिल करना , मुक़दमा लड़ना होता है |

मुख्य रूप से एक Lawyer के कार्य करने की भूमिका , अपने Client को रक्षा प्रदान करना , उनके हितो के लिये दावा पेश करना और अदालत में उनके लिये प्रतिनिधित्व करना आदि कार्य होते है |

यदि आप एक अच्छा वकील (Lawyer / Advocate) बनना चाहते है | व वकालत (LLB) की पढाई पूर्ण करनी होती है | जो आप अपनी स्नातक करने के बाद कर सकते है |

LLB का फुलफोर्म  क्या है ? (What is LLB Full Form)

LLB का Full Form – Legum Baccalaureus होता है जो की एक Latin शब्द है | पर इसको हमेशा Bachelor of Law से संबोधित किया जाता है |

LLB क्या होता है ? (What is LLB in hindi) –

LLB क़ानूनी संबंधी कोर्स होता है | जिसकी full form, Legum Baccalaureus है | जिसको Bachelor of Law भी बोला जाता है |

यदि आप कानून की पढाई करने में रूचि रखते है व भारत के संविधान की करीब से जानकारी लेना चाहते है , तो LLB (Bachelor of Law) एक बेहतर विकल्प हो सकता है | जिसमे आप अपनी मेहनत और लगन से एक अच्छा भविष्य बना सकते है |

One think the change life in Hindi ( E-book )

अगर आप अपने जीवन में सफल व बहुत पैसे कमाना चाहते है | तो यह E-book आपकी पूरी जिन्दगी बदल सकती है | आपने अक्सर सुना होगा कि एक सफल व्यक्ति बुक्स जरुर पढ़ता है | क्योकि बुक्स हमे ऐसी सीख देती है जो अनमोल होती है | इस E- Book में ऐसे सीक्रेट बिज़नस की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है | जो बेहद ही कम लोगो को जानकारी है |

बहुत कम निवेश में सिर्फ 5 से 10 रुपय के निवेश में आपको कुछ ही महीने में 50 से 90 हज़ार तक कमा के दे सकता है | इस ई –बुक ने कई लोग की जिंदगी बदली है | और आगे भी बदलेगी | इस ई-बुक से खुद हम लाखो रुपय कमा रहे है | दोस्तों 199./- रुपय बेहद ही छोटी रकम होती है जो अक्सर लोग खाने पीने में खर्च कर देते है |

पर यह 199./- रुपय की छोटी सी रकम आपके पूरी जिंदगी को बदल सकती है | साथ ही इस ई – बुक को खरीदने वाले लोगो को एक अवसर प्राप्त होगा | जिसमे वो जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ घर से लाखो रुपय कमा सकते है |

आज यह 199./- रुपय आपके आने वाले भविष्य या सफलता पर निर्भर करता है | आप स्टूडेंट्स, हाउसवाइफ, किसी भी उम्र का व्यक्ति हो | चाहे वो जॉब या कोई बिज़नस भी करता हो | उसके बाद भी आप इस ई – बुक में बताये गयी बातो से अपना जीवन को नये शिखर पर लाया जा सकता है |

इस 199./- रुपय रकम से अधिक फोन के रिचार्ज हो जाते है | पर बहुत कम लोग अपने जीवन को बदलने के लिए इन्वेस्ट करते है | यह 199./- रुपय कि इन्वेस्टमेंट आपको जिंदगी भर लाखो रुपय रिटर्न कर के दे सकती है |

आज निर्भर आप पर करता है इस छोटी रकम से अपने जीवन को परिवर्तित करना चाहते है या जिस तरह जीवन वितीत कर रहे है वेसा ही करना चाहते है | अपने आप से एक बात अवश्य पूछे जो काम आज आप कर रहे है क्या उस काम से आपके सभी सपने पूरे हो सकते है यदि जबाब आये हाँ तो आपको इस ई – बुक खरीदने की आवश्यकता नहीं है और यदि जबाब आये नहीं तो आप को पता है क्या करना है ?

 हमारी एक्सपर्ट व बिज़नस एडवाइजर ने ऐसे बिज़नस के बारे में बताया गया है जिन्होंने ई – बुक का मूल्य 999./- रुपय रखा गया | पर स्टूडेंट्स को ध्यान में रखते हुए यह 999./- रुपय एक स्टूडेंट व निम्न स्थर के व्यक्ति के लिये बेहद ही अधिक हो सकते थे |

इसलिए हमारी टीम ने सिर्फ़ 199./- रुपय रखा जिससे हर स्टूडेंट्स अपनी मंजिलो के रास्ते को देख सके व जीवन में बेहद ही सफल हो सके | ई-बुक अभी 50% डिस्काउंट में मिल रही है |

यानी अभी आप इस ई –बुक को खरीदते है तो सिर्फ 99./- रुपय में यह ई –बुक आपको प्राप्त हो जायेगी | जरा विचार करे यह 99./- रुपय कितनी छोटी रकम है जो आपको महीने के लाखो रुपय के रिटर्न के रूप में देगी | Amazon पर सर्च कर के  या नीचे दिये Buy Now E-Book से ई – बुक खरीदे |

Buy Now E-Book

वकील (Lawyer / Advocate) बनने के लिये योग्यता क्या होती है ?

एक वकील बनने के लिये आप दो प्रकार से LLB कोर्सेज को कर सकते है |

  1. 12वी के बाद BA+LLB जो की पांच वर्षीय कोर्से होता है | जिसमे 12वी में 50 % अंक अनिवार्य होना चाहिये |
  2. किसी भी स्ट्रीम से स्नातक पूर्ण होने के बाद , आप तीन वर्षीय LLB कोर्स को , मान्यता प्राप्त लॉ कॉलेज से अपनी डिग्री पूर्ण कर सकते है | (Graduation + LLB)
  3. कुछ लॉ कॉलेज व यूनिवर्सिटी CLAT (Common Law Admission Test) परीक्षा पास होने के बाद ही दाखिला देती है | जिसके फॉर्म online भरे जाते है व online ही इसकी परीक्षा होती है |

वकील (Lawyer / Advocate) बनने का पूरा प्रोसेस –

एक वकील बनने के पूरे प्रोसेस को Everythingpro.in की टीम अपने article के माध्यम से और सरलता से कुछ सरल स्टेप में बताने का प्रयास करते है –

  • 12th क्लास पूरी करे –

आप किसी भी स्ट्रीम (साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स) से 12वी , कम से कम 50% अंको से पास होना अनिवार्य है | यदि आप आर्ट्स के स्टूडेंट्स है तो आपको LLB पूर्ण करने में बेहद सहायता मिलेगी |

  • Law college में दाखिला के लिये Entrance Exam-

भारत में CLAT (Common Law Admission Test) बहुत ही popural टेस्ट है | जो हर वर्ष ऑनलाइन आवेदन होते है | जिनकी ऑनलाइन ही परीक्षा होती है | जिसको पास करने के बाद आप मान्यता प्राप्त किसी भी लॉ कॉलेज से 5 वर्षीय या 3 वर्षीय कोर्स को ज्वाइन कर सकते है |

  • वकालत की पढाई करने के बाद Internship करे –

जैसा की हम सब जानते है किताबी ज्ञान को प्रेक्टिकली करने को , इंटर्नशिप कहते है | हर किसी क्षेत्र में ज्ञान प्राप्त करने के बाद , इंटर्नशिप करना अनिवार्य होता है | इसी प्रकार वकालत में भी इंटर्नशिप करने अनिवार्य है |

Internship के दोरान आपको बहुत कुछ सिखने को मिलता है जिसमे आपको कोर्ट के बारे में जानकारी प्राप्त होती है | कोर्ट की सुनवाई , दो वकील आपस में मुकदमा कैसे लड़ते है , आदि बाते आपको इंटर्नशिप से ही प्राप्त होती है |

  • State Bar Council में आवेदन करे –

Internship पूर्ण होने के बाद , आपको किसी भी State Bar Council में दाखिला लेना पड़ेगा | जिसमे दाखिला लेने के बाद आपको एक परीक्षा पास करनी होती है | AIBE ( All India Bar Examination) को clear करना होता है | जो कि Bar Council of India के द्वारा करायी जाती है |

इस परीक्षा को पास करने के बाद ही आपको प्रेक्टिस करने का सर्टिफिकेट प्राप्त होता है | जिसके बाद आप भारत में कही भी अभ्यास कर सकते है | इस तरह आप एक वकील (Lawyer / Advocate) बनने का सफर पूरा कर लेते है |

जज कैसे बनते है ? –

LLB करने के बाद यदि आप अपनी पढाई को जारी रखना चाहते है | तो आप Master of Law कोर्स को कर सकते है |

जिसको LLM से संबोधित किया जाता है | एक जज बनने के लिये Master of Law यानि LLM का होना अनिवार्य होता है |

भारत के प्रमुख लॉ कॉलेज व विश्वविद्यालय (Top Law Colleges / Universities) –

  • National Law University, Delhi
  • National Law University, Jodhpur
  • Aligarh Muslim University, Aligarh
  • National Law Institute University, Bhopal
  • Gujrat National Law University, Gandhinagar
  • Banaras Hindu University, Vanaras
  • NALSAR University of Law, Hyderabad
  • University of Delhi (DU)
  • National Law School of India University, Banglore

LLB करने के बाद जॉब के अवसर ( After LLB jobs Opportunity)-

LLB पूर्ण होने के बादकई अवसरजिनका आप अपनी रूचि को देख कर चुनाव कर सकते है –

  • Advocate
  • Cyber Lawyer
  • Corporate Lawyer
  • Law Clerk / Judicial Clerk
  • Public Prosecutor (सरकारी वकील)
  • Chif Legal Officers
  • Tax Attorneyes
  • Immigration Lawyer
  • Real Estate Lawyer
  • Legal Law Advisor
  • Miletry Lawyer

साथ ही कई गवर्नमेंट व प्राइवेट कम्पनी हर साल अपनी कम्पनी में कई पद निकालती है | अब आपको पता लग गया होगा कि एक वकालत की पढाई करने के बाद सिर्फ कोर्ट में वकील ही नहीं वल्कि अन्य अवसर भी मोजूद होते है |

वकील (Lawyer / Advocate) की सैलरी कितनी होती है ?

एक वकील की सैलरी उनके ज्ञान व अनुभव पर निर्भर करती है | जिसका आकलन करना मुश्किल है | यदि कम्पनी में lawyer की सैलरी की बात करे |

तो शुरुआती सैलरी 15 से 25 हज़ार रुपए महीने होती है | जो अनुभव पर यह आंकड़ा लाखो तक पहुच सकता है |

Law करने के बाद career option –

आप law करने के बाद ऊपर बताये गये job opportunity से अपना भविष्य बना सकते है | और यदि आप Law करने के बाद और अधिक पढ़ना चाहते है | तो चिंता न करे आपके पास अन्य विकल्प और मोजूद है |

Civil Services – आप भारत के अत्यधिक सम्मान जनक और प्रशंसनीय सेवा परीक्षा (IAS – Indian Administrative Service) की तैयारी कर सकते है | जो एक लॉ के स्टूडेंट के लिये परफेक्ट विकल्प हो सकता है | जिससे आप देश की सेवा अच्छे तरीके से कर सकते है |

Judiciary (न्यायपालिका) – LLB करने के बाद बहुत से स्टूडेंट Judiciary की तैयारी करते है | आप भी कर सकते है | एक कोर्ट का जज बनना वाकई एक गर्व की बात होती है | Judiciary democracy के चार महत्वपूर्ण स्तंभों में से एक महत्वपूर्ण स्तंभ है | 

Conclusion-

हम उम्मीद करते है कि वकील कैसे बनते है ? (Advocate / Lawyer kaise bane) , वकील बनने के लिये योग्यता क्या चाहिए होती है ? वकील (Advocate / Lawyer) से सम्बन्धित सभी जानकारी , इस article में देने का प्रयास किया है |

यदि आपको लगता है इस article में कुछ सुधार होने की आवश्यकता है तो हमे नीचे दिये कमेंट बॉक्स में बताये | व किसी भी अन्य सवाल पूछने के लिये कमेंट करे |

अपने साथी मित्र व हर उस बच्चे तक जरुर शेयर करे | जो अपना भविष्य एक lawyer में देख रहा हो | ऐसे ही शिक्षा व अन्य article पढने के लिये नीचे दी घंटी से हमसे जुड़े | जिससे हर जानकारी आप तक पहुचे | आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद |

सफलता का मन्त्र :

  • अपने लक्ष्य की सम्पूर्ण जानकारी का होना |
  • हमेशा अपने लक्ष्य को पाने के लिये कड़ी मेहनत करते रहे |
  • सबसे जरुरी बात , खुद अपनी क़ाबलियत पर विश्वास रखे |
  • कभी भी निराश न हो |
  • अगर आप गलतियाँ कर रहे है , तो निराश बिल्कुल न हो , वल्कि ख़ुशी मनाये की आप कुछ नया जरुर सीख रहे है |
  • जो व्यक्ति कहता है , उसने अपने जीवन में कुछ गलतियाँ नहीं की , यकीन माने उसने अपने जीवन में कुछ नया नहीं सीखा |

चिंता व परेशान न हो यदि आप अपने करियर सम्बन्धित किसी भी समस्या से जुंझ रहे है | तो नीचे दिये कमेंट बॉक्स में हमे बताये |

हमेशा ध्यान रखे , उचित मार्गदर्शन से ही असंभव को संभव किया जा सकता है | हमसे अपनी समस्या व उलझाने साँझा करे | हम हर संभव मदद आपकी करेंगे |

आपके उज्जवल भविष्य के लिये हमारी टीम Everythingpro.in की तरफ से बहुत बहुत शुभकामनाएँ….

2 thoughts on “वकील कैसे बनते है ? (Advocate / Lawyer kaise bane) –”

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Indian Hockey Team Paris Olympics 2024 अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price infinix hot 40 pro 5g Review, Specification , Price