Bigg Boss 19: कैप्टेंसी टास्क में हुआ बड़ा ट्विस्ट, गौरव बने कैप्टन – शहबाज फूट-फूटकर रोए, घर में मचा हंगामा

‘बिग बॉस 19’ के नए एपिसोड की शुरुआत घर में गूंजते मशहूर गाने ‘महबूबा महबूबा’ के साथ होती है। लेकिन गाने की ये हल्की-फुल्की शुरुआत जल्दी ही ड्रामा में बदल जाती है। एपिसोड में दोस्ती, धोखे, नेपोटिज़्म, इमोशन और रणनीतियों का ऐसा तूफान देखने मिला कि घर का माहौल पूरी तरह बदल गया।

गाना खत्म होते ही अमाल तान्या पर तंज कसते हैं और आरोप लगाते हैं कि तान्या ने दोस्ती को तोड़कर पीछे से वार किया है। कुनिका उनकी बातों में कूदकर कहती हैं कि दोनों एक-दूसरे को लेकर ओवर-इंगेज्ड हैं, जिससे घर में और तनाव बढ़ जाता है। इसी बीच चर्चा घूमकर कैप्टेंसी के मुद्दे पर आ जाती है, जहां गौरव और शहबाज के नाम सबसे आगे दिखाई देते हैं।

इसी दौरान गौरव और फरहाना के बीच छोटी-सी बात पर बहस शुरू हो जाती है। फरहाना चुटकी लेती हैं कि जब गौरव पिछले 20 सालों से एक्टिंग कर रहे हैं, तो घर में तीन महीने और अभिनय कर सकते हैं। गौरव इसके जवाब में कहते हैं कि घर के हर सदस्य किसी न किसी किरदार में खेल रहा है। अमाल भी मजाक में कहते हैं कि अगर यह सब एक्टिंग है तो गौरव को ऑस्कर मिलना चाहिए।

थोड़ी देर बाद बातचीत नेपोटिज़्म पर मुड़ जाती है। अमाल बताते हैं कि उनकी मां ने अपने करियर में काफी संघर्ष किया है और उनके पिता भी अपने क्षेत्र में सफल नहीं रह सके। गौरव इस बात पर टिप्पणी करते हैं कि अमाल को पहला बड़ा मौका सलमान खान के साथ मिला था। इस पर अमाल साफ करते हैं कि वे भी बाहर लाइन में खड़े होकर काम ढूंढते थे। मालती भी बातचीत में शामिल होकर कहती हैं कि हर किसी का संघर्ष अलग होता है और मेहनत का अपना महत्व होता है।

इसके बाद फरहाना और मालती के बीच बेडरूम में खाना खाने को लेकर बहस शुरू हो जाती है, जो धीरे-धीरे तनाव में बदल जाती है। इसी बीच बिग बॉस सभी घरवालों को बारी-बारी से ऐप रूम में बुलाना शुरू करते हैं। ऐप रूम में अश्नूर को 10% राशन और सोशल मीडिया फॉलोवर्स में से चुनना था। वह राशन चुनती हैं, जिससे घर में कुल राशन 40% हो जाता है। फिर प्रणित और मालती भी राशन चुनते हैं और राशन 60% पर पहुंच जाता है। हालांकि कुनिका, अमाल, फरहाना और तान्या फॉलोवर्स देखना पसंद करते हैं, जिससे राशन वहीं का वहीं रह जाता है।

सबसे बड़ा मोड़ तब आता है जब गौरव की बारी आती है। स्क्रीन पर दो तस्वीरें दिखाई जाती हैं — एक उनकी और एक शहबाज की। उन्हें बताया जाता है कि यदि वह खुद को चुनते हैं तो घर का 30% राशन कट जाएगा, सभी घरवाले नॉमिनेट हो जाएंगे और वह कैप्टन बन जाएंगे। वहीं यदि वह शहबाज को चुनते हैं तो घर को 100% राशन मिलेगा, कोई नॉमिनेशन नहीं होगा और शहबाज कैप्टन बन जाएंगे। गौरव अंत में खुद को चुनते हैं और इस तरह घर के नए कैप्टन बन जाते हैं।

गौरव के फैसले का असर सबसे ज्यादा शहबाज पर पड़ता है। फैसला सुनते ही वह टूट जाते हैं और रोते हुए बिग बॉस पर गेम को अनफेयर तरीके से चलाने का आरोप लगाते हैं। तान्या और मालती उन्हें शांत कराने की कोशिश करती हैं, लेकिन उनका दर्द कम नहीं होता। अमाल भी शहबाज का साथ देते हैं और दोनों गुस्से में घर छोड़ने तक की बात कहते हैं। तान्या और मालती उन्हें समझाती रहती हैं, लेकिन दोनों मानने को तैयार नहीं होते। एपिसोड इन ही इमोशनल और उथल-पुथल भरे पलों के साथ समाप्त हो जाता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Abhishek Bajaj Ex-Wife Mystery | Bigg Boss 19 Controversy Pawan Singh Flirts With Dhanashree Verma In Rise And Fall Show Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: सलमान खान का शहबाज को सपोर्ट और अमाल मलिक पर ट्रोल Bigg Boss 19: बसीर अली का बड़ा ऐलान | नतालिया की वापसी के लिए करेंगे सबकुछ!