Bigg Boss 19: चोरी वाले मामले में सलमान खान का शहबाज को सपोर्ट, घरवालों की लगेगी क्लास


Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घर में हुए चोरी वाले ड्रामे ने मंगलवार के एपिसोड में खूब सुर्खियां बटोरीं। इस दौरान जहां बिग बॉस ने बार-बार नियम तोड़े जाने पर नाराजगी जताई, वहीं जीशान कादरी, बशीर और बाकी सदस्यों का रवैया भी चर्चा में रहा। कुछ कंटेस्टेंट इस पूरे मुद्दे को हल्के में लेते नजर आए, जबकि अभिषेक और बशीर की नाराजगी साफ झलक रही थी।

रिपोर्ट्स की मानें तो इस हफ्ते के वीकेंड का वार में सलमान खान चोरी वाले मामले पर अलग रुख अपनाएंगे। घरवालों को फटकार लगाने के बजाय वह उन्हें समझाते दिख सकते हैं। खास बात यह है कि जिस शख्स पर सबसे ज्यादा आरोप लगे, यानी शहबाज, उन्हें इस बार सलमान का पूरा सपोर्ट मिलेगा।

बिग बॉस से जुड़ी खबरें शेयर करने वाले पेज बिग बॉस तक ने दावा किया है कि वीकेंड एपिसोड की स्क्रिप्ट लीक हो गई है। इसमें साफ बताया गया है कि सलमान, शहबाज की प्रैंक और एंटरटेनमेंट की वजह से तारीफ करेंगे। वहीं वे उन कंटेस्टेंट्स की क्लास लेंगे जिन्होंने शहबाज को सजा दिलाने की मांग की थी।

खुलासा यह भी हुआ है कि अरमान इस वीकेंड खुलकर सामने आएंगे और बताएंगे कि चोरी वाले इस प्रैंक में शहबाज के साथ अमाल मलिक भी शामिल थे। हालांकि शहबाज ने घरवालों के दबाव के बावजूद अमाल का नाम नहीं लिया। इस वजह से दर्शकों के बीच शहबाज की इमेज मजबूत हुई, जबकि अमाल सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए।

फैंस ने अमाल को लेकर तरह-तरह की बातें लिखीं—किसी ने उन्हें “बिना रीढ़ वाला इंसान” कहा तो किसी ने “डरपोक” बता डाला। ट्रोल्स का कहना था कि जब मामला बढ़ रहा था, तब अमाल सामने आकर सच्चाई कबूल सकते थे, लेकिन उन्होंने चुप्पी साध ली।

अब देखने वाली बात यह है कि वाकई वीकेंड का वार में स्क्रिप्ट लीक वाली बात सच साबित होती है या नहीं। अगर ऐसा होता है, तो शहबाज को सलमान का सपोर्ट मिलने के बाद घर के भीतर ही नहीं बल्कि बाहर भी फैंस से जबरदस्त सपोर्ट मिल सकता है।


Leave a Comment

error: Content is protected !!
Neeraj Goyat’s Dominant Dubai Victory Shocks Global Boxing Fans Prithvi Shaw IPL 2026 Auction Shock: Emotional Comeback Story IPL Auction 2026 Shock: Prithvi Shaw Goes Unsold, Fans Left Stunned Nargis Fakhri Biography: Untold Journey from Rockstar to Global Stardom