12th ke baad kya kare –

12th ke baad kya kare हर बच्चे व पेरेंट्स को यह चिंता रहती है कि वो अपने बच्चे को 12th  के बाद आगे किस फील्ड में जाने के लिये प्रेरित करे |

हम आपको इस article के माध्यम से कुछ मार्ग दिखाने का  प्रयास करेंगे | आपको या आपके बच्चे की रूचि को देखते हुए | आप एक सही व उज्वल भविष्य का मार्ग का चुनाव कर सकते है |

पर हम शुरुआत करेंगे 10th क्लास से जिससे 10th से ही बच्चे अपने भविष्य का मार्गदर्शन कर ले |

10th के बाद किस स्ट्रीम का चुनाव करे –            

10th के बाद मुख्य रूप से तीन स्ट्रीम होती है | जिनका बच्चे अपनी रूचि को देखते हुए व अपने आने वाले भविष्य के सपनो को देख कर, स्ट्रीम का चुनाव करते है |

  • Arts side
  • Science side
  • Commerce

10th के बाद arts side के कुछ मुख्य सब्जेक्ट ( the major subject covered under the arts स्ट्रीम )-

  • Hindi
  • English
  • Sanskrit
  • History
  • Geography
  • Political science
  • Psychology

10th के बाद  Science side के कुछ मुख्य सब्जेक्ट ( the major subject covered under the Science  स्ट्रीम )-

  • Physics
  • Chemistry
  • Biology
  • English
  • Mathematics
  • Computer science

10th के बाद  Commerce के कुछ मुख्य सब्जेक्ट ( the major subject covered under the Commerce   स्ट्रीम )-

  • Accountancy
  • Economics
  • English
  • Mathematics
  • Business studies
  • Informatics Practices

आर्ट्स स्ट्रीम से 12th करने के बाद की कुछ प्रमुख आर्ट्स  साइड की डिग्री जो अपनी रूचि को देख कर चुनाव कर सकते है – (12th ke baad kya kare)

आर्ट्स स्ट्रीम में अपनी रूचि के अनुसार, इन सब्जेक्ट्स का चुनाव कर के अपना बेहतर भविष्य बना सकते है |

  • Indian music
  • English Literature
  • Political Science
  • Economics
  • Sociology
  • Geography
  • Drawing and painting
  • Physical Education
  • Home Science
  • Office Management
  • Philosophy
  • Education
  • Fundamental English
  • Fundamental Hindi
  • Statistics
  • Military Science
  • Environmental Studies
  • Advertising , sales promotion and sales management
  • BFA (Bachelor of Fine Arts)
  • BFD (Bachelor of Fashion Designing)
  • BSW (Bachelor of Social Work)
  • BTTM (Bachelor of Travel and Tourism Management)

आर्ट्स स्ट्रीम से स्नातक करने के बाद इन क्षेत्रो में बना सकते है अपना अच्छा करियर –

आर्ट्स स्ट्रीम से स्नातक करने के बाद आप प्राइवेट व सरकारी दोनों सेक्टर में एक अच्छा भविष्य बना सकते है | जिनमे से मुख्य कुछ इस प्रकार है –

सरकारी पद के लिये तैयारी –

सरकारी पद को पाने की हर एक स्टूडेंट व पेरेंट्स की मंशा होती है | आप आर्ट्स स्ट्रीम से भी भारत के सबसे बड़े सरकारी नोकरी का पद , यूपीएससी या एसएससी व अन्य किसी भी सरकारी पद के लिये तैयारी कर सकते है | यदि ख़ास फिल्ड व टेक्निकल फिल्ड को छोड़ कर , आप अन्य किसी भी सरकारी पद के लिये आवेदन कर सकते है |

शिक्षा का क्षेत्र –

यह क्षेत्र ऐसा क्षेत्र है जिसमे अधिकतर आर्ट्स स्ट्रीम के स्टूडेंट अपना भविष्य इस क्षेत्र में ही बनाते है | शिक्षक आर्ट्स स्ट्रीम के ही नहीं वल्कि हर स्ट्रीम के स्टूडेंट भी अपना करियर के लिये इस क्षेत्र का चुनाव करते है |

प्राइवेट सेक्टर-

आर्ट्स स्ट्रीम से स्नातक करने के बाद आप इन क्षेत्र जैसे – वकालत, पत्रकारिता , होटल मनेजमेंट , एमबीए, शेयर मार्केट ,  ग्राफिक डिजाइनर, फैशन डिजाइनर, टेक्सटाइल डिजाइनर आदि में अपना एक बेहतर भविष्य बना सकते है |

साइंस स्ट्रीम से 12th करने के बाद की कुछ प्रमुख साइंस साइड की डिग्री जो अपनी रूचि को देख कर चुनाव कर सकते है – (12th ke baad kya kare)

  • B.Sc – Bio chemistry
  • B.Sc – Biological chemistry
  • B.Sc – Bio medical Science
  • B.Sc – Bio Physics
  • B.Sc – Bio Technology
  • B.Sc – Botany
  • B.Sc – Chemistry
  • B.Sc – Computational Biology
  • B.Sc – Devlopment Biology
  • B.Sc – Earth Science
  • B.Sc – Ecology
  • B.Sc – Entomolgy
  • B.Sc – Environmental Science
  • B.Sc – Evolutionary Biology
  • B.Sc – Exploration Geophysics
  • B.Sc – Genetics
  • B.Sc – Geographical Science
  • B.Sc – Geology
  • B.Sc – Human movement science / psychology
  • B.Sc – Marine Biology
  • B.Sc – Marine studies
  • B.Sc – Mathematics
  • B.Sc – Metallurgy
  • B.Sc – Micro Biology
  • B.Sc – Molecular cell biology
  • B.Sc – Parasitology
  • B.Sc – Pharmacology
  • B.Sc – Physics
  • B.Sc – Physiology
  • B.Sc – Psychology
  • B.Sc – Statistics
  • B.Sc – Toxixology
  • B.Sc – Tropical Marine Science
  • B.Sc – Wildlife biology
  • B.Sc – Zoology

B.Pharma (Bachelor of Pharmacy)

B.Sc (Engineering)

BCA (Bachelor of Computer Application)

B.Arch (Bachelor of Architecture)

B.tech (Bachelor of technology)

BDS (Bachelor of Dental Surgery)

साइंस स्ट्रीम से अधिकतर स्टूडेंट की मंशा डॉक्टर या इंजिनियर बनने की होती है | साइंस स्ट्रीम से आप प्राइवेट व सरकारी सभी बड़े पदों के लिये आवेदन कर सकते है व अपने एक बेहतर भविष्य बना सकते है |

कॉमर्स स्ट्रीम से 12th करने के बाद की कुछ प्रमुख कॉमर्स में डिग्री ले सकते है (12th ke baad kya kare)

  • Bachelor of commerce (B.Com)
  • Bachelor of Financial and Investment Analysis (BFIA)
  • Bachelor of Business Economics (BBE)
  • Bachelor of Business Studies (BBS)
  • Bachelor of Business Administration (BBA)
  • Cost andManagement Accountant (CMA)
  • Charted Accountancy (CA)
  • Company Secretary (CS)
  • Certified Financial Planner (CFP)
  • Bachelor of Economics 

नोट : जिन सब्जेक्ट से डिग्री पर हाईलाइट लाइन है उन सब्जेक्ट्स से डिग्री ,वर्तमान में और आने वाले समय में बहुत डिमांड पर है | यदि आपको इन सब्जेक्ट में रूचि है तो आप अपना एक अच्छा भविष्य बना सकते है |

  • कॉमर्स के स्टूडेंट की सबसे अधिक रूचि CA (Charted accountant) ,CS (Company Secretary) व IRS (Indian Revenue Services)  में होती है | आईआरएस अफ़सर कोई भी साधारण पद नहीं है , यह भी IAS, IPS, IFS ऑफिसर की तरह IRS officer पोस्ट सम्मानित सिविल सेवा अधिकारियो में से एक है |  इसके अलावा कॉमर्स के स्टूडेंट भी सरकारी व प्राइवेट में अपना बेहतर भविष्य बना सकते है |

यह भी पढ़े : B.Sc और B.Sc (Honours) में क्या अंतर होता है ?

हम उम्मीद करते है आप सभी स्टूडेंट व पेरेंट्स से यह article आपको , अपने बच्चे के भविष्य को पाने के लिये मददगार साबित होगा |

आप अपने बच्चो को हमारे पोर्टल के बारे में जरुर बताये | हम हर प्रोफेशन की सम्पूर्ण जनकारी देने का प्रयास करते है | जिससे हर बच्चा अपने लक्ष्य को पाने के लिये प्रेरित हो व अपनी मंजिल तक पहुच सके |

*जिन मंजिलो के रास्ते पता लग जाते है वो मंजिल अक्सर सरल हो जाती है |*

यदि आप अन्य किसी क्षेत्र के विषय में जानकारी चाहते है तो हमे कमेंट बॉक्स में बताये | हमारी टीम 48 घंटे के अंदर उस क्षेत्र की सम्पूर्ण जानकारी देंगे |

ऐसे ही लाभकारी article व अन्य विषय के बारे में जानने के लिये हमारे पोर्टल के article पढते रहे |bell icon से हमारे पोर्टल को सब्सक्राइब करे | जिससे हर article आप तक पहुचे | अपना कीमती वक़्त देने के लिये बहुत बहुत धन्यवाद |

आप नीचे join telegram से हमसे जुड़े जिससे हर शिक्षा व अन्य महत्वपूर्ण विषय के बारे में आपको सही समय पर जानकारी प्राप्त हो सके | अपने मित्रो तक यह जानकारी जरुर शेयर करे |

Join Telegram

स्टूडेंट्स के द्वावारा पूछे गये सवाल – जबाब (FAQs)

12th के बाद हम जॉब करे या पढाई ?

12th के बाद आपको अपनी पढाई को आगे करनी चाहिए

12th के बाद हम टेक्निकल लाइन में कैसे जा सकते है ?

आप टेक्निकल लाइन में जाने के लिए अपनी स्नातक तकनिकी डिग्री से कर सकते है |

12th के बाद यदि b.tech करने लायक स्थति न हो तो क्या करे ?

12th के बाद आप इंजीनियरिंग इन डिप्लोमा से शुरुआत कर सकते है |

Leave a Comment

error: Content is protected !!
यामिनी मल्होत्रा मचा रही है अपनी आदाओ से कहर Indian Hockey Team Paris Olympics 2024 अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price