Etawah News : इटावा में 10 लाख लोगो की प्यास भुजायेगा, 160 करोड़ रुपए

इटावा जिला में जल योजना के तहत, जिले के क्षेत्रीय 10 लाख लोगों की प्यास भुजाने के लिए सरकार ने 160 करोड़ रुपए का बजट तैयार किया है |

जिसके तहत जिला इटावा में दो फेजों में कार्य प्रारंभ होगा | जिसमे जिले के 381 ग्राम पंचायत में पानी की टंकिया, पाइप लाइन व टोटियां लगवाने के प्रभाधान किया गया है |

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2019 में जलजीवन योजना की शुरुआत की | जिसमे हर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के घरों में नल, पानी पहुचाने का उदेश्य रखा गया |

जल जीवन योजना के तहत ही जिले में कार्य किया जा रहा है | जिसमे 381 ग्राम पंचायत के लघभग 1.60 लाख घरों में पानी पहुचाने का कार्य शेष रह गया है | जल्द ही जिले के शेष ग्रामीण घरों में जल जीवन योजना का कार्य प्रगति पर है |

जल जीवन योजना का लक्ष्य 2024 तक रखा गया है | जिसमे पानी की टंकी , पाईप लाइन व पानी नल की टोटियां भी लगायी जायेगी |

इस योजना के लिए सरकार ने बाहरी कम्पनी को भी जिम्मेदारी दी गयी है | यह फेसला सरकार ने राज्य के ठेकदारो के द्वारा कराया गया कार्य में भारी लापरवाही को देखते हुए सरकार ने अन्य कम्पनी को कार्य सोंपा |

इंडियन ह्यूंम पाइप और ओम इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को कार्य दिया गया है | दोनों ही कंपनीज ने 10 वर्ष तक जल जीवन योजना में लगने वाले नल टोटियां आदि उपकरण के मेंटिनेंस और ओपरेट करने की जिम्मेदारी ली है |

इटावा जिले से ही होगी अधिकारीयों के द्वारा निगरानी –

पहले इस योजना के तहत होने वाले कार्य की निगरानी औरैया से की जाती थी | जिससे अधिकारी कई दिनों में कार्य का निरिषण कर पाते थे जिससे चलते कार्य में लापरवाही वर्ती जाती थी |

परन्तु वर्तमान में जल जीवन योजना के तहत होने वाले कार्य की निगरानी इटावा जिले से ही होगी | जिसका कार्यालय इटावा जिले में भी बना दिया गया है | जल जीवन योजना में और अधिक कार्य की उनत्ती होती नजर आ सकती है |

Leave a Comment

error: Content is protected !!
यामिनी मल्होत्रा मचा रही है अपनी आदाओ से कहर Indian Hockey Team Paris Olympics 2024 अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price