आपकी whatsaap पर होने वाली चेट्स कोई पढ़ तो नहीं रहा-

पूरी दुनिया में सबसे अधिक use होने वाला message से ही करते है | बहुत सी बाते ऐसी होती है जो हम किसी खास इन्सान से ही खास बाते करते है | हम जब इतनी सारी बाते करते है तो क्या हमने कभी सोचा है कि यह हमारी निजी बाते कही whatsapp तो नहीं पढ़ रहा | यह whatsaap के माध्यम से होने वाली बाते सुरक्षित है भी या नहीं |

कम्पनी का कहना है कि यह अपने यूजर को end-to-end encryption का feature देते है जिससे वो अपने यूजर की होने वाली बाते को नहीं पढ़ते है |

end-to-end encryption feature का मतलब होता है कि यह message भेजने वाले और message पाने वाले के ही के बीच उनकी बाते होती है कोई तीसरा उनकी बाते को नहीं पढ़ सकता | पर इसके साथ में आपको ध्यान रखना होगा की यह whataap का beackup google ड्राइव में सेव होता है जिसका सम्बन्ध whataap से नही है |

कहने का मतलब है कि आपकी पर्सनल फोटोग्राफ या चेट्स का सबी डाटा google drive में सेव होता है | कोई भी whataap से तो नहीं पढ़ सकता | पर आपको ध्यान यह भी रखना है कि आपका google ड्राइव सिक्योर है या नहीं |

हम आपको बताने जा रहे है की whataap का उपयोग करने में आपको कुछ feature का जरुर ध्यान रखना चहिये | जिससे आपकी नीजी बाते सिक्योर हो |

डिसेबल कर दे अपनी chet बैकअप feature-

whatapp के कई यूजर है जो अपनी chet का बैकअप रखते है | जिससे whatapp का सभी बैकअप google drive में सेव हो जाता है | जिससे हम कह सकते है कि whatapp पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है | यानि whataap end-to-end encryption feature की सुविधा सिर्फ whataap में ही देता है उसके बहार नहीं |

जिसके लिए आपको अपने whataap में बैकअप का google drive का option डिसेबल करना होगा |

आपको अपने whatapp की सेटिंग में जाने के बाद chet पर click करे | उसके बाद chet backup का option आपको दिख जयेगा | backup to google drive पर जा कर never कर दे |

end-to-end encryption को करे chek-

हम आपको बता देते है कि whataap पर होने वाली सबी चेट्स ऑटोमेटिक end-to-end encryption से लेस होती है | यानि सबी बाते पहले से ही सिक्योर होती है | परन्तु जब भी आप महत्वपूर्ण बाते या पाना बैंक account , पिन नंबर आदि महत्वपूर्ण बाते share कर रहे हो | जिस इन्सान के साथ उसका एक बार end-to-end encryption एक बार जरुर chek कर ले |

चेक करने के लिए आप जिस इन्सान से बात कर रहे है उनकी चेत विंडो में जाये | आप उनके नाम पर click करे | click करने के बाद आपको end-to-end encryptionका feature दिख जयेगा |इस पर click करने के बाद आपको 60 नंबर का सिक्योरिटी पिन दिख जयेगा |

इस पिन के नंबर जो दिख रहे है वोही नंबर आपके उस इन्सान के पास होना चहिये जिससे आप chet कर रहे है | इसके लिए यदि वो इन्सान आपके पास है तो आप स्कैन कर के chek कर सकते है | और यदि वो इन्सान आपसे कही दूर है तो आप यह नंबर use send कर कर भी chek कर सकते है |

two step verifecation (2fa) को इनेबल करे-

whataap की सिक्योरिटी के लिए आप 2fa का उपयोग कर सकते है | यह feature सुनिश्चित करता है की आपके सिवा कोई और भी आपके डाटा को एक्सिक्स न कर सके |

इस feature को इनेबल करने के लिए | आप सेटिंग में जा कर | account में जा कर 2fa verifecation को enable करे | इसके बाद आप 6 डिजिट का पिन भी रख सकते है | व आप इसको अपनी मेल से भी जोड़ सकते है ताकि आप पिन भूल जाने के बाद अपनी gmail id से पिन को रिकवर कर सके | इसके बाद आप इसमें सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट को भी enable कर सकते है |

उम्मीद करते है यह article आपको पसंद आया होगा | ऐसे ही interested article के लिए हमसे जुड़े रहिये |नीचे दिये bell icon से हमसे जुड़े | जिससे हर अपडेट आप तक पहुचे | अपने मित्रो के साथ जरुर share करे | अपना कीमती वक़्त देने के लिये बहुत बहुत धन्यवाद |

Leave a Comment

error: Content is protected !!
यामिनी मल्होत्रा मचा रही है अपनी आदाओ से कहर Indian Hockey Team Paris Olympics 2024 अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price