एक बिटियाँ जैसी एक बेटा कभी भी नहीं हो सकता, एक बार जरुर पढ़े

यह दुनिया भी अजीव हेना | जो हमारी जीवन जननी है जिनके बिना हम अधूरे है | जो किसी न किसी रूप में हमारा साथ देती है हमे प्यार करती है हमारा ख्याल रखती है | और यही दुनिया उन्हें इज्जत प्यार नहीं देती | आज भी एक लड़की के जन्म होने से न जाने कितने परिवार के चेहरे मुरझा जाते है |

www.everythingpro.in

बिटियाँ वो होती है जो बेटा कभी भी नहीं हो सकते | बेटी का जन्म होता है तो किसी परिवार में ख़ुशी की लहर दोड़ जाती है कि घर में लक्ष्मी आयी है | और किसी परिवार में चेहरे लटक जाते है कि घर में लड़की हुई है | मेरा यह पूरा article बस उन मर्दों के लिये है उन परिवार के लिये है जो बेटी को लक्ष्मी का दर्जा न दे कर एक बोझ समझते है |

हम इस article के माध्यम से क्या कहना व समझाना चाहते है यह इस article के लास्ट तक समझ आ जायेगा | यदि आप एक मर्द है तो इस article तो लास्ट तक जरुर पढ़े | और यदि आप एक लड़की या एक महिला है तो आप पूरा यह article जरुर पढ़ेगी हमे पूरा विश्वास है |

www.everythingpro.in

One think the change life in Hindi ( E-book )

अगर आप अपने जीवन में सफल व बहुत पैसे कमाना चाहते है | तो यह E-book आपकी पूरी जिन्दगी बदल सकती है | आपने अक्सर सुना होगा कि एक सफल व्यक्ति बुक्स जरुर पढ़ता है | क्योकि बुक्स हमे ऐसी सीख देती है जो अनमोल होती है | इस E- Book में ऐसे सीक्रेट बिज़नस की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है | जो बेहद ही कम लोगो को जानकारी है |

बहुत कम निवेश में सिर्फ 5 से 10 हज़ार रुपय के निवेश में आपको कुछ ही महीने में 50 से 90 हज़ार तक कमा के दे सकता है | इस ई –बुक ने कई लोग की जिंदगी बदली है | और आगे भी बदलेगी | इस ई-बुक से खुद हम लाखो रुपय कमा रहे है | दोस्तों 199./- रुपय बेहद ही छोटी रकम होती है जो अक्सर लोग खाने पीने में खर्च कर देते है |

पर यह 199./- रुपय की छोटी सी रकम आपके पूरी जिंदगी को बदल सकती है | साथ ही इस ई – बुक को खरीदने वाले लोगो को एक अवसर प्राप्त होगा | जिसमे वो जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ घर से लाखो रुपय कमा सकते है |

आज यह 199./- रुपय आपके आने वाले भविष्य या सफलता पर निर्भर करता है | आप स्टूडेंट्स, हाउसवाइफ, किसी भी उम्र का व्यक्ति हो | चाहे वो जॉब या कोई बिज़नस भी करता हो | उसके बाद भी आप इस ई – बुक में बताये गयी बातो से अपना जीवन को नये शिखर पर लाया जा सकता है |

इस 199./- रुपय रकम से अधिक फोन के रिचार्ज हो जाते है | पर बहुत कम लोग अपने जीवन को बदलने के लिए इन्वेस्ट करते है | यह 199./- रुपय कि इन्वेस्टमेंट आपको जिंदगी भर लाखो रुपय रिटर्न कर के दे सकती है |

आज निर्भर आप पर करता है इस छोटी रकम से अपने जीवन को परिवर्तित करना चाहते है या जिस तरह जीवन वितीत कर रहे है वेसा ही करना चाहते है | अपने आप से एक बात अवश्य पूछे जो काम आज आप कर रहे है क्या उस काम से आपके सभी सपने पूरे हो सकते है यदि जबाब आये हाँ तो आपको इस ई – बुक खरीदने की आवश्यकता नहीं है और यदि जबाब आये नहीं तो आप को पता है क्या करना है ?

 हमारी एक्सपर्ट व बिज़नस एडवाइजर ने ऐसे बिज़नस के बारे में बताया गया है जिन्होंने ई – बुक का मूल्य 999./- रुपय रखा गया | पर स्टूडेंट्स को ध्यान में रखते हुए यह 999./- रुपय एक स्टूडेंट व निम्न स्थर के व्यक्ति के लिये बेहद ही अधिक हो सकते थे |

इसलिए हमारी टीम ने सिर्फ़ 199./- रुपय रखा जिससे हर स्टूडेंट्स अपनी मंजिलो के रास्ते को देख सके व जीवन में बेहद ही सफल हो सके | ई-बुक अभी 50% डिस्काउंट में मिल रही है |

यानी अभी आप इस ई –बुक को खरीदते है तो सिर्फ 99./- रुपय में यह ई –बुक आपको प्राप्त हो जायेगी | जरा विचार करे यह 99./- रुपय कितनी छोटी रकम है जो आपको महीने के लाखो रुपय के रिटर्न के रूप में देगी | Amazon पर सर्च कर के  या नीचे दिये Buy Now E-Book से ई – बुक खरीदे |

Buy Now E-Book

एक लड़की का जन्म होता है | कुछ सालो तक पढ़ती है खेलती है बस वोही जिंदगी होती है वोही तो सबसे अधिक ख़ुशी के दिन होते है कुछ साल के , जिसमे वो अपने आप को खुल के जी पाती है | मुस्कुरा पाती है | बस वोही वक़्त तो होता है उस पर जब वो अपने लिये खुद कुछ कर पाती है |

फिर तो लग जाती है दूसरो को सभालने में , दूसरो की फ़िक्र में , दूसरो को हर मोड़ पर साथ देने में | चाहे वो एक पत्नी के रूप में हो , चाहे वो एक बहेन के रूप में हो , चाहे वो एक बेटी के रूप में हो , चाहे वो एक बहु के रूप में हो या फिर चाहे वो एक माँ के रूप में हो |

www.everythingpro.in

एक नजर डालते है एक बिटियाँ के जीवन पर शुरुबात से ….

बेटी जैसी बेटा कभी भी नहीं हो सकता | हर एक बिटिया की शुरुआत होती है उसके छोटे से गुड्डा गुडिया के खेल से, जहा वो अपने आप को सबसे खुश महसूस कराती है | जीवन से, समाज से बेफ़िक्र होकर एक बिटिया उस वक़्त ही तो खिल खिलाती है |  जन्म से 10-12  साल के बाद ही घर के कामो को सभालने में लग जाती है , हमारी बिटियाँ | और एक बेटा 10-12 साल तक अभी भी छोटा बच्चा ही होता है |

महज 15 वर्ष की उम्र में ही …..तहजीव , समझदारी , बड़प्पन के सभी गुण खुदवा खुद एक बिटिया में धीरे धीरे बढती उम्र में ही आना शुरू हो जाते है | और बेटा 15 वर्ष में भी एक छोटा बच्चा होता है |  धीरे-धीरे अपने जीवन के बढ़ते कदम स्कूल , कॉलेज तक पहुचते है |

www.everythingpro.in

जहा दुनिया लोग समाज की दी हुई अनेक कठनाईयो का सामना कर के आगे एक बिटिया अपने सपनो को पूरा करने के लिये बढ़ती है | जहा स्कूल कॉलेज की पढाई के बाद घर के सभी छोटे- बड़े कामों को करके पढना, पढाई में खूब मन लगने के बाद भी, पूरा वक़्त पढाई को न दे पाना उसके बाद भी अव्वल नंबर से पास होना एक बिटिया ही कर सकती है |

www.everythingpro.in

 माँ-पिता भाई सबका ख्याल रख कर, अपने सपनो के लिये फिर मेहनत करना…. एक बिटिया ही कर सकती है | 25 से 30 वर्ष तक सब का ख्याल रख कर , अपने घर को हमेशा हमेशा के लिये छोडकर चले जाना …एक बिटिया ही कर सकती है | अपने माँ-पिता से हमेशा दूर रहना … किसी अन्य के माँ-पिता को अपने माँ-पिता बनाना… एक बिटिया ही कर सकती है |  अपने घर को छोडकर , दूसरे के घर को सभालना … एक बिटिया ही कर सकती है | अनजान लोगो के साथ अपना सारा जीवन समर्पित करना …एक बिटिया ही कर सकती है | पति , माँ-पिता , बच्चे , बुजुर्ग सभी को एक साथ लेकर चलना …एक बिटिया ही कर सकती है | 

एक बिटिया और क्या क्या कर सकती है इसको शयद हम अपने शब्दों में व्या न कर सके | एक बेटी छोटे से लेकर , जिंदगी के हर मोड़ पर किसी न किसी रूप में ख्याल रखती है चाहे वो एक बेटी बन कर , बहेन बन कर , पत्नी बनकर , बहु बनकर या माँ बनकर,  जीवन के हर मोड़ पर हमारी यह बिटिया हमारा साथ कभी भी नहीं छोडती | फिर क्यों आज भी अनेक परिवार बिटिया के मोल को नहीं समझते |

क्यों आज भी कई लोग, घर में तो माँ लक्ष्मी की पूजा करते है पर साक्षात् लक्ष्मी को नहीं अपनाते | क्यों आज भी लोग अपनी खुद की पत्नी पर अत्याचार करते है ..जो अपने माँ-बाप, भाई-बहेन सभी को छोडकर ..एक लक्ष्मी के रूप में घर में आती है | क्यों आज भी लोग नहीं समझते ..एक बिटिया जो चाहे किसी भी रूप में हो …उनके बिना हर एक मर्द का जीवन अपूर्ण है |

बहुत कुछ सीने में है जो इस article में कहना असमर्थ है | इस article को हर उस मर्द , हर परिवार तक शेयर करे जो एक बिटिया का मोल नहीं समझते | यह article अगर आपको सच में आपको पसंद आया हो तो नीचे दिये ग्रीन bell icon को प्रेस करे | अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरुर दे | फिर मिलूँगा एक नई सोंच ,नये विचार , नई सीख के साथ , अपना कीमती वक़्त देने के लिये बहुत बहुत धन्यवाद |

Please share your friends

Leave a Comment

error: Content is protected !!
blu view 2 Review, Specification , Price BLU g91s Review, Specification , Price BLU g51s Review, Specification , Price BLU g61s Review, Specification , Price