रामनगर कर्नाटक का एक मसूर जिला है | कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिला का नाम बदल कर दक्षिण बेंगलूरु करने का फ़ैसले पर सरकार ने मोहर लगा दी है |
जिला रामनगर का नाम परिवर्तित करने में तब तेज़ी पकड़ गयी जब कर्नाटक सरकार के उप-मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने सरकार के सामने प्रस्ताव रखा |
उप-मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्हारमैया को ज्ञापन सोंपा | उप-मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार जिला रामनगर के प्रभारी मंत्री है व बेंगलूरु शहर के विकास मंत्री पद पर भी कार्यरत है |
बेंगलूरु शहर से जिला रामनगर 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है | इस जिले में रामनगर सहित कनकपुरा, मगदी, चन्नपटना व हरोहल्ली आदि शामिल है |
रामनगर उप-मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार का ग्रह जिला है | उप-मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने इस जिला को बदलने का प्रस्ताव पिछले वर्ष ओक्टुबर में रखा गया था |
मीडिया से बात करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्हारमैया ने कहा – रामनगर के सभी बड़े नेताओ ने उप-मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार नेतृत्व में सभी ने मुझसे मुलाकात की |
जिला रामनगर का नाम परिवर्तित करने हेतु ज्ञापन सोंपा और कहा रामनगर के सभी वाशी इस शहर को हमेशा से बेंगलूरु का हिस्सा मानते चले आ रहे है | इस कारण से इस जिले रामनगर का नाम बदलकर दक्षिण बेंगलूरु कर देना चाहिए |
मुख्यमंत्री ने बोला इस सम्पूर्ण ज्ञापन पर मंत्रीमंडल का ही अंतिम फ़ैसला होगा | में मंत्रीमंडल के समक्ष इस ज्ञापन को प्रस्तुत करूंगा | हालाँकि इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी है | परन्तु लागू करने की दिनांक घोषित नहीं की गयी |
विपक्ष के कई मंत्री ने इस प्रस्ताव को न मंजूरी देने की बात कही | उन्होंने बोला इस प्रस्ताव को मंजूरी देने का अर्थ है रियल स्टेट के अवसरों का दोहन करना है |
उप-मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने पलट बार में कहा यदि विपक्ष इस मंजूरी में रुकावट पैदा करेंगे तो हम अनशन पर बैठेंगे | इस प्रस्ताव सरकार की ओर से मंजूरी मिल गयी है जल्द ही लागू भी हो जायेगा |
यह भी पढ़े : हेदराबाद के One8 commune विराट कोहली के रेस्टोरेंट में ग्लोबल मेनू उपलब्ध है |