कर्नाटक के जिला रामनगर का नाम बदलकर, दक्षिण बेंगलूरु  किया जायेगा |

रामनगर कर्नाटक का एक मसूर जिला है | कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिला का नाम बदल कर दक्षिण बेंगलूरु  करने का फ़ैसले पर सरकार ने मोहर लगा दी है |

जिला रामनगर का नाम परिवर्तित करने में तब तेज़ी पकड़ गयी जब कर्नाटक सरकार के उप-मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने सरकार के सामने प्रस्ताव रखा |

उप-मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्हारमैया को ज्ञापन सोंपा | उप-मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार जिला रामनगर के प्रभारी मंत्री है व बेंगलूरु शहर के विकास मंत्री पद पर भी कार्यरत है |

बेंगलूरु शहर से जिला रामनगर 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है | इस जिले में रामनगर सहित कनकपुरा, मगदी, चन्नपटना व हरोहल्ली आदि शामिल है |

रामनगर उप-मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार का ग्रह जिला है | उप-मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने इस जिला को बदलने का प्रस्ताव पिछले वर्ष ओक्टुबर में रखा गया था |

मीडिया से बात करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्हारमैया ने कहा – रामनगर के सभी बड़े नेताओ ने उप-मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार नेतृत्व में सभी ने मुझसे मुलाकात की |

जिला रामनगर का नाम परिवर्तित करने हेतु ज्ञापन सोंपा और कहा रामनगर के सभी वाशी इस शहर को  हमेशा से बेंगलूरु का हिस्सा मानते चले आ रहे है | इस कारण से इस जिले रामनगर का नाम बदलकर दक्षिण बेंगलूरु  कर देना चाहिए |

मुख्यमंत्री ने बोला इस सम्पूर्ण ज्ञापन पर मंत्रीमंडल का ही अंतिम फ़ैसला होगा | में मंत्रीमंडल के समक्ष इस ज्ञापन को प्रस्तुत करूंगा | हालाँकि इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी है | परन्तु लागू करने की दिनांक घोषित नहीं की गयी |

विपक्ष के कई मंत्री ने इस प्रस्ताव को न मंजूरी देने की बात कही | उन्होंने बोला इस प्रस्ताव को मंजूरी देने का अर्थ है रियल स्टेट के अवसरों का दोहन करना है |

उप-मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने पलट बार में कहा यदि विपक्ष इस मंजूरी में रुकावट पैदा करेंगे तो हम अनशन पर बैठेंगे | इस प्रस्ताव सरकार की ओर से मंजूरी मिल गयी है जल्द ही लागू भी हो जायेगा |

यह भी पढ़े : हेदराबाद के One8 commune विराट कोहली के रेस्टोरेंट में ग्लोबल मेनू उपलब्ध है |

Leave a Comment

error: Content is protected !!
यामिनी मल्होत्रा मचा रही है अपनी आदाओ से कहर Indian Hockey Team Paris Olympics 2024 अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price