एक बिटियाँ जैसी एक बेटा कभी भी नहीं हो सकता, एक बार जरुर पढ़े

यह दुनिया भी अजीव हेना | जो हमारी जीवन जननी है जिनके बिना हम अधूरे है | जो किसी न किसी रूप में हमारा साथ देती है हमे प्यार करती है हमारा ख्याल रखती है | और यही दुनिया उन्हें इज्जत प्यार नहीं देती | आज भी एक लड़की के जन्म होने से न जाने कितने परिवार के चेहरे मुरझा जाते है |

www.everythingpro.in

बिटियाँ वो होती है जो बेटा कभी भी नहीं हो सकते | बेटी का जन्म होता है तो किसी परिवार में ख़ुशी की लहर दोड़ जाती है कि घर में लक्ष्मी आयी है | और किसी परिवार में चेहरे लटक जाते है कि घर में लड़की हुई है | मेरा यह पूरा article बस उन मर्दों के लिये है उन परिवार के लिये है जो बेटी को लक्ष्मी का दर्जा न दे कर एक बोझ समझते है |

हम इस article के माध्यम से क्या कहना व समझाना चाहते है यह इस article के लास्ट तक समझ आ जायेगा | यदि आप एक मर्द है तो इस article तो लास्ट तक जरुर पढ़े | और यदि आप एक लड़की या एक महिला है तो आप पूरा यह article जरुर पढ़ेगी हमे पूरा विश्वास है |

एक लड़की का जन्म होता है | कुछ सालो तक पढ़ती है खेलती है बस वोही जिंदगी होती है वोही तो सबसे अधिक ख़ुशी के दिन होते है कुछ साल के , जिसमे वो अपने आप को खुल के जी पाती है | मुस्कुरा पाती है | बस वोही वक़्त तो होता है उस पर जब वो अपने लिये खुद कुछ कर पाती है |

फिर तो लग जाती है दूसरो को सभालने में , दूसरो की फ़िक्र में , दूसरो को हर मोड़ पर साथ देने में | चाहे वो एक पत्नी के रूप में हो , चाहे वो एक बहेन के रूप में हो , चाहे वो एक बेटी के रूप में हो , चाहे वो एक बहु के रूप में हो या फिर चाहे वो एक माँ के रूप में हो |

www.everythingpro.in

एक नजर डालते है एक बिटियाँ के जीवन पर शुरुबात से ….

बेटी जैसी बेटा कभी भी नहीं हो सकता | हर एक बिटिया की शुरुआत होती है उसके छोटे से गुड्डा गुडिया के खेल से, जहा वो अपने आप को सबसे खुश महसूस कराती है | जीवन से, समाज से बेफ़िक्र होकर एक बिटिया उस वक़्त ही तो खिल खिलाती है |  जन्म से 10-12  साल के बाद ही घर के कामो को सभालने में लग जाती है , हमारी बिटियाँ | और एक बेटा 10-12 साल तक अभी भी छोटा बच्चा ही होता है |

महज 15 वर्ष की उम्र में ही …..तहजीव , समझदारी , बड़प्पन के सभी गुण खुदवा खुद एक बिटिया में धीरे धीरे बढती उम्र में ही आना शुरू हो जाते है | और बेटा 15 वर्ष में भी एक छोटा बच्चा होता है |  धीरे-धीरे अपने जीवन के बढ़ते कदम स्कूल , कॉलेज तक पहुचते है |

www.everythingpro.in

जहा दुनिया लोग समाज की दी हुई अनेक कठनाईयो का सामना कर के आगे एक बिटिया अपने सपनो को पूरा करने के लिये बढ़ती है | जहा स्कूल कॉलेज की पढाई के बाद घर के सभी छोटे- बड़े कामों को करके पढना, पढाई में खूब मन लगने के बाद भी, पूरा वक़्त पढाई को न दे पाना उसके बाद भी अव्वल नंबर से पास होना एक बिटिया ही कर सकती है |

www.everythingpro.in

 माँ-पिता भाई सबका ख्याल रख कर, अपने सपनो के लिये फिर मेहनत करना…. एक बिटिया ही कर सकती है | 25 से 30 वर्ष तक सब का ख्याल रख कर , अपने घर को हमेशा हमेशा के लिये छोडकर चले जाना …एक बिटिया ही कर सकती है | अपने माँ-पिता से हमेशा दूर रहना … किसी अन्य के माँ-पिता को अपने माँ-पिता बनाना… एक बिटिया ही कर सकती है |  अपने घर को छोडकर , दूसरे के घर को सभालना … एक बिटिया ही कर सकती है | अनजान लोगो के साथ अपना सारा जीवन समर्पित करना …एक बिटिया ही कर सकती है | पति , माँ-पिता , बच्चे , बुजुर्ग सभी को एक साथ लेकर चलना …एक बिटिया ही कर सकती है | 

एक बिटिया और क्या क्या कर सकती है इसको शयद हम अपने शब्दों में व्या न कर सके | एक बेटी छोटे से लेकर , जिंदगी के हर मोड़ पर किसी न किसी रूप में ख्याल रखती है चाहे वो एक बेटी बन कर , बहेन बन कर , पत्नी बनकर , बहु बनकर या माँ बनकर,  जीवन के हर मोड़ पर हमारी यह बिटिया हमारा साथ कभी भी नहीं छोडती | फिर क्यों आज भी अनेक परिवार बिटिया के मोल को नहीं समझते |

क्यों आज भी कई लोग, घर में तो माँ लक्ष्मी की पूजा करते है पर साक्षात् लक्ष्मी को नहीं अपनाते | क्यों आज भी लोग अपनी खुद की पत्नी पर अत्याचार करते है ..जो अपने माँ-बाप, भाई-बहेन सभी को छोडकर ..एक लक्ष्मी के रूप में घर में आती है | क्यों आज भी लोग नहीं समझते ..एक बिटिया जो चाहे किसी भी रूप में हो …उनके बिना हर एक मर्द का जीवन अपूर्ण है |

बहुत कुछ सीने में है जो इस article में कहना असमर्थ है | इस article को हर उस मर्द , हर परिवार तक शेयर करे जो एक बिटिया का मोल नहीं समझते | यह article अगर आपको सच में आपको पसंद आया हो तो नीचे दिये ग्रीन bell icon को प्रेस करे | अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरुर दे | फिर मिलूँगा एक नई सोंच ,नये विचार , नई सीख के साथ , अपना कीमती वक़्त देने के लिये बहुत बहुत धन्यवाद |

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Indian Hockey Team Paris Olympics 2024 अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price infinix hot 40 pro 5g Review, Specification , Price