By- Sudhanshu Srivastava
Picture credit - social media
वेलेंटाइन डे का प्यार करने वाले जोड़े बड़ी बेसब्री से इंतजार करते है |
Picture credit - social media
अगर आप अपने पार्टनर से अपने रिश्ते को और भी खास व खुशनुमा बनाना चाहते है तो करे वास्तु शास्त्र का पालन |
Picture credit - social media
वेलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को कैसा गिफ्ट देना चाहिए या किस गिफ्ट को देने से बचना चहिये |
वेलेंटाइन डे गिफ्ट आईडिया
Picture credit - social media
वास्तु के अनुसार अपने प्रेम को मधुर बनाने के लिए राधा कृष्ण की प्रतिमा गिफ्ट करनी चाहिए |
Picture credit - social media
अपने पार्टनर को वेलेंटाइन डे पर गुलाब का फूल जरुर देना चाहिए | ऐसा करने से सकारात्मकता को बढ़ावा मिलता है व प्रेम एक दूसरे के प्रति बढ़ता है
Picture credit - social media
वास्तु के अनुसार अपने पार्टनर को परफ्यूम देने से बचना चहिये | ऐसा करने से रिश्ते में खटास पैदा होती है |