By- Sudhanshu Srivastava
Picture credit- freepik
हर लड़की और हर लड़का चाहता है की उसके बाल हेल्दी और घने दिखे
हेल्दी बाल
Picture credit- freepik
पुराने ज़माने से बात चलती आ रही है की बालों में तेल लगाने से बाल लम्बे और घने होते है
Picture credit- freepik
बालो में तेल हफ्ते में कम से कम एक से दो बार जरूर लगाना चाहिए
कब और कितनी बार तेल लगाये
Picture credit- freepik
नहाने से पहले बालो में तेल लगाना बेहतर माना जाता है कभी भी बिना आयल लगाये शैंपू करने की गलती न करे
Picture credit- freepik
बालो के लिये सबसे अच्छा नारियल तेल होता है लेकिन आप बादाम, सरसों का तेल भी लगा सकते है
कोन सा तेल लगाये
Picture credit- freepik
बालो में तेल लगाने से पहले तेल को हल्का गुनगुना कर ले फिर हल्के हाथों से पुरे बालो में तेल लगाये
Picture credit- freepik
साबधानी रखे की तेल ज्यादा गर्म न हो और हल्के हल्के हाथो से तेल लगाये