By- Sudhanshu Srivastava
Picture credit - social media
दिमाग की तरह दिखने वाला अखरोट (walnut) हमारे दिमाग और सेहद के लिए बेहद फायदेमंद होता है |
Picture credit - social media
क्योकि इसमें कई प्रकार की प्रोटीन, फाइबर, विटामिन, कैल्शियम और आयरन जैसे कई हेल्दी पोषक तत्व होते है |
Picture credit - social media
एक्सपर्ट का मानना है कि यदि अखरोट (walnut) को पानी में कुछ देर भीगो कर खाने से अधिक फ़ायदा करता है |
Picture credit - social media
भीगो कर खाने से पेट में पचाने में जल्दी मदद मिलती है | अखरोट मे साइटिक एसिड की मात्रा पायी जाती है | जिसको भीगा कर खाने से मात्रा को कम कर देती है |
Picture credit - social media
जिन व्यक्ति को पेट में आंत की समस्या होती है उनके लिए बिना भिगोये अखरोट (walnut) खाना नुकशान साबित हो सकता है |
Picture credit - social media
प्रकृति को देखकर अखरोट (walnut) मस्तिक के आकार का होता है जिससे प्रकृति भी साफ संकेत देती हुई नजर आती है कि हमारे मष्तिक के लिए अखरोट का सेवन करना रामबाण है |
Picture credit - social media
इसीलिए एक्सपर्ट तेजदिमाग रखने वाले व्यक्ति को ड्राईफ्रूट्स का सेवन करने के लिए सलाह देते है | खासतोर छोटे उम्र के बच्चे व स्टूडेंट्स को अखरोट (walnut) का सेवन जरुर करना चहिये |