खाने के तुरंत बाद ये काम न करे

By- Sudhanshu Srivastava

Picture credit- freepik

खाना का सीधा सम्बंद सेहत से जूडा है  इसलिए खाने का पाचन सही से हो इसलिए कुछ बाते ध्यान रखे

सेहत का ध्यान

Picture credit- freepik

खाना खाने के तुरंत बाद पानी नहीं पीना चाहिए अगर पानी पीते है तो जठराग्नि कम हो जाती है जिससे खाना नहीं पचता है

खाने के बाद पानी

Picture credit- freepik

खाने के तुरंत बाद फल नही खाने चाहिए अगर खाते है तो पाचन में समस्या होंगी जिससे पेट दर्द, ब्लोटिंग हो सकती है

खाने के बाद फल

Picture credit- freepik

खाने के तुरंत बाद मीठा न ले अगर आपको मीठा लेने की आदत है तो आपको यह मोटापे की तरफ धकेल सकती है और आपको काफी परेसनियो का सामना करना पड़ सकता है

मीठा न ले

Picture credit- freepik

खाने के तुरंत बाद योगा नही करना चाहिए

एक्सरसाइज या योगा

Picture credit- freepik

खाना खाने के तुरंत बाद सोने या आराम करने से पाचन ख़राब हो जाता है

तुरंत न सोये

Picture credit- freepik

खाना खाने के बाद 10 से 15 मिनट की वॉक कर सकते है और 30 मिनट बाद पानी पी सकते है

ये काम करे

क्या आप जानते है कि हिंदी में strawberry को क्या कहते है ?

हर रोज आपको फायदा पहुचाने वाली पोस्ट के लिए ज्वाइन करे | साथ ही हम नयी मूवी भी अपने चेंनल पर पोस्ट करते रहते है | यह फ्री चेनल आपको हर रूप में फ़ायदा ही पहुचाने वाला है इसलिए ज्वाइन जरुर करे |