Bigg Boss 19 में चोरी वाले मामले ने घर का माहौल गरमा दिया है और वीकेंड का वार में सलमान खान का रुख देखने लायक होगा।

By - Sudhanshu Srivastava

मंगलवार के एपिसोड में बिग बॉस ने बार-बार नियम तोड़े जाने पर घरवालों को कड़ी चेतावनी दी थी।

चोरी वाले प्रैंक को लेकर जीशान और कुछ लोग कैजुअल दिखे जबकि अभिषेक और बशीर नाराज रहे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक वीकेंड का वार में सलमान खान घरवालों की डांट लगाने के बजाय शहबाज को सपोर्ट करेंगे।

सलमान खान शहबाज को एंटरटेनमेंट और प्रैंक के लिए सराहेंगे और बाकी घरवालों की क्लास लेंगे।

अरमान खुलकर बताएंगे कि शहबाज के साथ इस प्रैंक में अमाल मलिक भी शामिल थे लेकिन शहबाज ने उनका नाम नहीं लिया।

शहबाज की ईमानदारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया जबकि अमाल मलिक सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं।

अब देखना यह होगा कि क्या स्क्रिप्ट लीक वाली बात सच निकलती है और क्या शहबाज को सलमान के सपोर्ट से फायदा मिलेगा।

By - EP News