By - Sudhanshu Srivastava
BB 19
बसीर अली ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए नेहल चुडासमा का नाम लिया।
इसके बाद बसीर ने नेहल के चेहरे पर लाल इंक लगाकर दोस्ती तोड़ने का एलान किया।
शो की शुरुआत से ही बसीर और नेहल की बॉन्डिंग सबसे स्ट्रॉन्ग मानी जा रही थी।
0218
बसीर के फैसले से घरवाले भी हैरान रह गए और नेहल पूरी तरह Shocked नजर आईं।
Ep News
अब आने वाले एपिसोड में दोनों के बीच क्या होगा यह देखना दिलचस्प होगा।
कैप्टेंसी टास्क में भी जब नेहल को चोट लगी थी तब बसीर हर समय उनके साथ खड़े थे।
0218
अब दर्शक उत्सुक हैं कि आगे बसीर और नेहल का equation किस मोड़ पर जाएगा।
0218